राकेश शर्मा: जसूर: 10.05.2019
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत ग्राम पंचायत कमनाला के गांव ठंगर में पुलिस ने एक व्यक्ति से १०५ ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने पकडे गए आरापी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार वीरवार को देर शाम सूचना मिली थी कि ठंगर में एक व्यक्ति नशे के कारोबार में लिप्त होकर और अवैध नशे का कारोवार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मारे गए छापे के दौरान उक्त व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसकी तलाशी के दौरान १०५ ग्राम चरस मौके से बरामद की गई। पकडे गए आरोपी की पहचान चमन लाल निवासी सुतराहड़ के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी ओंकार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि अवैध नशे के करोवारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
No comments:
Post a Comment