Thursday, May 9, 2019

जवाली में 20 पेटी अवैध शराब बरामद

राकेश शर्मा: जसूर: 09.05.2019

ज्वाली में आबकारी एवं कराधान विभाग ने एक व्यक्ति से 20 पेटी अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग नूरपुर की एक टीम सूचना के आधार पर वीरवार को ज्वाली क्षेत्र के गांव भरनाला डाकघर धड़ूं में एक व्यक्ति के मकान में छापा मारकर मकान के भीतर छिपाकर रखी गई एक लाख 89 हजार मिलीलीटर अवैध बरामद करने में सफलता हासिल की। पकड़ी गई शराब संतरा ब्रांड की बताई जा रही है। पकडे गए आरोपी प्रीतम सिंह निवासी भरनाला के खिलाफ आबकारी एवं कराधान नियमों की उलंघना के चलते मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार विभाग को सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा करता है जिसके चलते विभाग ने वीरवार को रविंदर सिंह सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, अजय कुमार व् चन्द्रमोहन सहायक राज्य कर अधिकारी, हेमराज और संतोष कुमार की संयुक्त टीम ने जब दबिश दी तो आरोपी के पुराने मकान से मौके पर बीस पेटी अवैध देसी शराब की खेप पकड़ी गई। विभाग ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पकड़ी गई शराब को भी कब्जे में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment