राकेश शर्मा: जसूर: 07.05.2019
उपमंडल नूरपुर के किसानों की मेहनत की कमाई पर आग का कहर बदस्तूर जारी है। आग के कहर से न सिर्फ फसल राख हो रही है बल्कि पशु चारा (तूड़ी) भी जलकर स्वाह हो रहा है। ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को विकास खंड नूरपुर की पंचायत गहीं लगोड़ के गांव बागनी में आग ने ऐसा कहर बरपाया कि एक किसान की लगभग 16 कलाल भूमि पर उगाई गई गेहूं की पूरी की पूरी फसल स्वाहा कर दिया। बागनी निवासी अजीत सिंह पुत्र मेहर सिंह ने तैयार हुई फसल को काटकर एक जगह थे्रशिंग के लिए इकट्ठा कर के रखा हुआ था। मंगलवार सायं करीब चार बजे इकट्ठी की हुई गेहूं की थ्रेशिंग की शुरुआत की तो उसी दौरान कहीं से अचानक आग की चिंगारी थे्रशिंग के लिए इक्कट्ठे किये हुए गेहूं पर गिरने से आग लग गई। आसपास आग बुझाने का कोई साधन न होने के कारण देखते ही देखते सारी की सारी गेहूं की फसल जल कर स्वाहा हो गई। इस दौरान लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर और थ्रेशर को तो बचा लिया लेकिन गेहूं की फसल को नहीं बचा पाए।
पीड़ित किसान अजीत सिंह खेती के साथ साथ मेहनत मजदूरी कर किसी तरह से अपना तथा अपने परिवार का गुजर बसर कर करता है लेकिन आगजनी की इस घटना ने इस किसान की कमर तोड़ कर रख दी है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पंचायत प्रधान रमेश सिंह मौका पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित किसान की आर्थिक सहायता देकर राहत प्रदान करे।
No comments:
Post a Comment