राकेश शर्मा: जसूर: 03.03.2019
मेले और त्यौहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं। इनके आयोजन से हमें जहां आपस में मेल-जोल का बेहतर अवसर मिलता है वहीं इससे आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। यह विचार इंदौरा की विधायक रीता धीमान ने आज प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किये। वे इस मौके पर बतौर पर मुख्यातिथि शिरकत कर रहीं थीं।
उन्होंने लोगों को शिवरात्रि महोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। उन्होंने कहा कि काठगढ़ स्थित भगवान शिव का यह सदियों पुराना ऐतिहासिक मंदिर है और यहां के शिवरात्रि महोत्सव का अपना अलग महत्व है। रीता धीमान ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और प्रदेश सरकार मंदिरों के सौन्दर्यकरण और अन्य मूलभूत सुविधाओं को विकसित कर इस क्षेत्र को ओर अधिक बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने मंदिर कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सदस्यों की कड़ी मेहनत और लग्न से यहां पर आयोजित होने वाले इस मेले में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि मंदिर के उत्थान तथा मेले के विस्तार के लिए वह मेला कमेटी को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से धार्मिक स्थलों की पवित्रता के साथ-साथ स्वच्छता बनाये रखने का विशेष आग्रह किया। रीता धीमान ने कहा कि वे इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विकास में पूरे समर्पण की भावना से कार्य कर रही हैं तथा इस क्षेत्र के लिए अनेक परियोजनाएं लाने में कामयाब रही हैं। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में बड़ी परियोजनाएं लाने के लिए प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने कमेटी सदस्यों से इंदौरा में गौसदन खोलने का आग्रह किया। उन्होंने कमेटी सदस्यों को आश्वासन दिया कि इसके निर्माण के लिये सरकार से धन की व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए इंदौरा प्रशासन, मेला कमेटी तथा स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उनके बेहतर तालमेल व सयुंक्त प्रयासों से ही इस महोत्सव का सफल आयोजन सुनिश्चित हुआ है।
इस मौके पर उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जांबाज जवानों के शौर्य और पराक्रम की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा इस अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में भी भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्रवृति प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल रहे बच्चों को भी नकद राशि व स्मृति चिन्ह दे कर पुरस्कृत किया।
इस मौके पर उन्होंने मंदिर कमेटी द्वारा प्रकाशित महादेव स्मारिका के प्रथम संस्करण का भी विमोचन किया।
इससे पूर्व, प्राचीन शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा कमेटी द्वारा मंदिर में चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों पर जानकारी दी। उन्होंने मंदिर के विकास के लिए स्थानीय विधायक द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि भविष्य में मंदिर के सौंदर्यकरण तथा मेले के विस्तार के लिए सभी का सक्रिय सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर उन्होंने मंदिर कमेटी को विकास कार्यों के लिए अपनी और से 1 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने मंदिर के लिये 11 हजार रुपये, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के दो समूहों को 1100-1100 रुपये तथा दो बच्चों को 500-500 रुपये देने की घोषणा की।
इस दौरान तहसीलदार ज्ञान चंद ठाकुर, मंदिर के मुख्य पुजारी महंत काली दास, भाजपा मंडलाध्यक्ष घनश्याम संबयाल, भाजपा नेता शाम लाल धीमान, अश्वनी कुमार, पूर्व मंडलाध्यक्ष मोती लाल जोशी, मंदिर कमेटी के उप प्रधान कृष्ण गोपाल शर्मा, कुलदीप सिंह, महासचिव सुभाष शर्मा, कार्यालय सचिव योगेंद्र पाल भारद्वाज, प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश कटोच, कार्यकारिणी के सदस्य युद्धवीर, त्रिलोचन सिंह, अमरजीत सिंह, बलवीर सिंह, प्रेम सिंह, पवन शर्मा विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायतों के प्रधान एवं मंदिर व मेला कमेटी के सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment