राकेश शर्मा: जसूर: 20.03.2019
भारतीय मजदूर संघ की सर्कल स्तर की बैठक आईपीएच बिश्राम गृह जसूर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा ने की। मदन राणा ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा चौकीदार चोर है के नारा बुलंद किया जा रहा है जो कि चौकीदार को घोर अपमान है जिसे किसी भी सूरत मे सहन नहीं किया जाएगा। राणा ने कहा कि सम्पूर्ण सरकारी विभागों व प्राइवेट काम करने बाले चौकीदार को राजनीतिक दलों द्वारा चोर कहा जा रहा है जो कि चोकीदार विरादरी का अपमान है। जिसे भारतीय मजदूर संघ कतई सहन नही करेगी। इसका प्रदेश और देश स्तर पर जमकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे उन राजनीतिक दलों को जो चौकीदार को चोर कहते है उसका करारा जबाब दिया जाएगा। इस मौके पर आईपीएच में कार्यरत कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी बिचार विमर्श किया गया। इस अबसर पर जिला कांगड़ा सचिव पुरषोतम शर्मा, आईपीएच प्रदेश अध्यक्ष जगदेव कटोच, खंड इंदौरा के प्रधान सेवा सिंह, नूरपुर के प्रधान मदन सिंह, जग्गा सिंह, नरेंद्र कुमार, सरदार जीत सिंह, भाग सिंह, वीर सिंह, सूरम सिंह, सुभाष सिंह, हरवन्स सिंह, कृष्ण गोपाल, मलकीयत सिंह, सनदोख कुमार, बलदेव सिंह व देश राज सहित मजदूर संघ के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment