राकेश शर्मा: जसूर: 23.03.2019
स्वर्ण समाज मंच आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति बना रहा है। इस बार के चुनावों में स्वर्ण समाज मंच द्वारा किसी होनहार युवा को कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने का निर्णय 25 मार्च को संगठन की जसूर में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। सवर्ण समाज मंच को विभिन्न राजनीतिक दलों ने ठगने तथा शोषण करने में अब तक कोई कमी नहीं रखी है लेकिन अब सब्र का बांध टूट चुका है तथा सवर्ण समाज के हितों से हो रहे खिलवाड़ को रोकने के अब सवर्ण समाज खुद कदम उठाएगा। यह बात स्वर्ण समाज मंच के प्रदेश संयोजक सेवानिवृत कर्नल एनएस पठानिया ने प्रैस में जारी एक विज्ञप्ति कही है। कर्नल पठानिया ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने सवर्ण समाज के हितों से सदैव ही मुंह मोड़ा है। जब जब सवर्ण समाज के हित की बात आती है तो राजनीतिक दल अपने मुंह बंद कर लेते हैं। लेकिन सवर्ण समाज को मात्र वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने वालों को अब करारा जबाव दिया जाएगा। पठानिया ने कहा कि आरक्षण का दीमक स्वर्ण समाज की प्रतिभाओं को खाए जा रहा है। पठानिया ने कहा कि आरक्षण का आधार आर्थिक होना चाहिए न कि जाती पाती। सवर्ण समाज के गरीब तथा पिछड़े लोगों को लेकिर राजनीतिक दलों ने कभी कोई आवाज नहीं उठाई। कर्नल पठानियां ने कहा कि 2018 में संसद में स्वर्ण विरोधी एक्ट ध्वनी मत से पारित किया गया जिसमें एससी एसटी एक्ट को और सख्त कर सवर्णों के मौलिक अधिकारों को हनन करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी ने भी इसके विरुद्ध आवाज नहीं उठाई। लेकिन अब सवर्ण समाज मंच सवर्णों के हित के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने का मन बना चुका है। जिसके लिए 25 मार्च को जसूर में सवर्ण समाज की होने वाली बैठक में चारों विधानसभा क्षेत्रों से मंच के पदाधिकारी व् समाज के लोग एकत्रित होकर कांगड़ा चम्बा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के लिए विचार विमर्श करेगें और किसी योग्य युवा को संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।
No comments:
Post a Comment