राकेश शर्मा: जसूर: 20.03.2019
जनजातीय क्षेत्र भरमौर उप मंडल के मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बूथ स्तरीय अधिकारीओं व सुपरवाइजरों के साथ मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति जानने के बारे में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने की। बैठक में विधानसभा क्षेत्र भरमौर दो सामान्य निर्वाचन लोकसभा के 110 मतदान केंद्रों के बूथ स्तरीय अधिकारियों व 11 सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी 5 दिनों के भीतर मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति की फोटो व मतदान केंद्र की संख्या नाम पते सहित सुपरवाइजर के माध्यम से सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति का पता चल सके तथा अगर अपेक्षित हो तो समय रहते मेंटेनेंस आदि कार्य किए जा सकें। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने यह भी कहा कि इलेक्ट्रोल को अपडेट करें तथा जिन मतदाताओं के नाम अभी तक सूची में दर्ज नहीं किए गए हैं उसकी शीघ्र पहचान करें। उन्होने हिदायत देते हुए कहा कि इन कार्यों में तेजी लाएं क्योंकि उपमंडल में लोग सर्दियों में विस्थापित होते हैं लिहाजा छूटे हुए मतदाताओं के पहचान पत्र तथा मतदाता सूची में पंजीकरण सुनिश्चित बनाया जाए।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी भरमौर ने यह भी निर्देश दिए की इस मर्तबा मतदान वाले दिन पोलिंग पार्टीज के साथ 6 सदस्य होंगे लिहाजा बूथ लेवल अधिकारी व सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके ठहरने की व्यवस्था समुचित हो। आदर्श आचार संहिता के चलते सभी अधिकारी व सुपरवाइजर भी आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाएंगे तथा सोशल मीडिया फेसबुक आदि पर एहतियात बरतें। आचार संहिता के दौरान सभी बूथ स्तरीय अधिकारी और सुपरवाइजर सेक्टर मजिस्ट्रेट व अफसरों के साथ समन्वय बनाए रखें।
बैठक में तहसीलदार भरमौर केशव राम खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह व निर्वाचन कानून गो सुनील शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर रवि पुजारी तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment