राकेश शर्मा: जसूर: 22.03.2019
होली के हुडदंग में नौजबान इतने मशगूल थे कि न तो उन्हे यातायात के नियमों की परवाह थी और न ही अपनी जान की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से कम से कम यही बात प्रतीत होती है। 21 जनवरी को जब हर ओर रंगों का त्यौहार होली मनाया जा रहा था वहीं कुछ नौजवान राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर स्थित प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर के बाजार में दोपहिया वाहनों पर न केवल हुडदंग मचा रहे थे बल्कि अपनी जान की परवाह किये विना खतरनाक स्टंट भी करते हुए इस वीडियो में दिख रहे हैं। जिसमें युवकों मे से किसी ने भी न तो हैलमैट पहन रखा है और वहीं एक एक बाईक पर तीन तीन युवक स्वार होकर जा रहे थे। इसी वीडियो में एक युवक को विना हैलमैट के बाईक पर स्टंट करते हुए दिख रहा है। युवक अपने दोनों हाथों को हवा में लहराते हुए बाईक पर खड़ा होकर बाईक चलाते हुए दिख रहा है। राष्ट्रीय राज मार्ग पर ऐसा हुड़दंग आम जनता के लिए भी परेशानी का सबब बन रहा था वहीं कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। लेकिन हैरानी की बात है कि उन्हे रोकने वाला कोई भी नहीं था। हालांकि पुलिस ने कई जगह नाके लगा रखे थे लकिर बाबजूद इसके भी होली पर हुडदंगबाजों को हुड़दंग जारी था।
वायरल हो रहे इस वीडियो के वारे में डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा का कहना है कि बीडियो की जांच की जा रही है तथा चुवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
वायरल वीडियो : https://youtu.be/HdcDQJ606MM
No comments:
Post a Comment