Tuesday, May 21, 2019

नूरपुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

राकेश शर्मा: जसूर: 21.05.2019]

ब्लाक युवा कांग्रेस नूरपुर द्वारा मंगलवार को ब्लाक अध्यक्ष सुरम सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 28वीं  पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर कांगड़ा चंबा सोशल मीडिया युवा कांग्रेस प्रभारीे अनुराग सिंह, शुभम महाजन, हैप्पी, राजन शर्मा, साहिल तथा निक्का राम आदि कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Wednesday, May 15, 2019

सरकारी राशन डिपो संचालक की मनमानी के खिलाफ शिकायत

राकेश शर्मा: जसूर: 15.05.2019
सरकरी डिपुओं में डिपों संचालकों की मनमानी और उपभोक्ताओं को जबरदस्ती सरकारी उपदान में शामिल राशन के साथ अपनी मर्जी से अन्य चीजें थोपने पर उपमंडल नूरपुर की पंचायत कमनाला के गांव ठाना के रामकृष्ण ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को एक शिकायती पत्र सौंपा है। अपने शिकायत् पत्र में रामकृष्ण ने आरोप लगाया है कि जब उसकी पत्नी सरकारी राशन डिपू पर अपना राशन लेने के लिए गई तो डिपू संचालक ने उसे राशन के साथ चाय पत्ती का पैकेट जबरन देने का प्रयास किया जोकि सरकारी उपदान में शामिल ही नहीं है। जब उसकी पत्नी ने चाय पत्ती को लेने का इनकार किया तो डिपू संचालक न केवल बदसलूकी पर उतर आया बल्कि पत्ती के बिना मिलने वाले राशन को भी न देने के लिए अड़ गया। शिकायतकर्ता के अनुसार जब उसकी पत्नी ने उसे इस बारे सूचित किया तो वह भी डिपू पर पहुंचा और संचालक से जानना चाहा कि यदि राश्न के साथ चाय पत्ती भी है तो उस पैकेट पर हिमाचल सरकार का नाम अंकित क्यों नहीं है तो इसके चलते डिपू संचालक उससे भी बहसबाजी पर उतारू हो गया और धमकी देने लगा कि जहां भी शिकायत करनी है और जो करना है कर लो। शिकायतकर्ता अनुसार जब भी उक्त डिपू से सामान लिया जाता है तो इसके एवज में बिल भी नहीं दिया जाता जिससे पता ही नहीं चल पाता कि किस चीज का क्या मूल्य है। शिकायतकर्ता ने खाद्य आपूर्ति विभाग से मांग की है कि इस प्रकार के हो रहे गोरख धंधे के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाए। 
इस मामले में अजय कौंडल निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नूरपुर का कहना है कि चाय पत्ती सरकारी उपदान में शामिल नहीं है और किसी भी डिपो संचालक द्वारा इसे लेने के लिए किसी भी उपभोक्ता को बाध्य नहीं किया जा सकता। शिकायतकर्ता की शिकायत पर डिपू संचालक को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और शिकायतकर्ता को बिना चाय पत्ती के बाकी का राशन भी उपलब्ध करवा दिया गया है। 

Friday, May 10, 2019

कूड़े के ढेर पर फेंक दिया गौ माता का शव

राकेश शर्मा: जसूर: 10.05.2019

माता का दर्जा प्राप्त गाय के शव को कूड़े के ढेर में फैंके जाने से जहां आस्था को बट्टा लगाया गया है वहीं स्वच्छता अभियान की भी धज्जियां उड़ाई गई हैं। उपमंउल नूरपुर के बौड़-औंद (डिफैंस रोड़) के स्वर्ग आश्रम स्थित श्मशान घाट के नजदीक संकटमोचन हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार से कुछ ही फीट की दूरी पर एक ओर खुले में फैंके गए कूड़े के ढेर पर किसी ने गाय के शव को फैंक दिया। जहां सडक किनारे खुले में फैंका गया कूड़ा स्वच्छता अभियान की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है वहीं कूड़े के ढेर पर फैंके गए मृत गाय के शव से उठ रही दुर्गन्ध आसपास के वातावारण को भी दूषित कर रही है जिसके कारण लोगांे का उक्त मार्ग से गुजरना मुश्किल हो रहा है। हैरानी का बिषय यह है कि उक्त जगह खुले में कौन लोग कूड़ा फैंकते हैं और उसी कूड़े के ढेर पर मृत गाय के शव को कौन लोग छोड़कर चले गए। इस सब के बीच यह मामला नगर परिषद के अधिकारियों तक पहुंचाया गया तो उन्होंने उक्त क्षेत्र को नगर परिषद के कार्य क्षेत्र से बाहर का बताया। यहाँ वर्णनीय हैं कि उक्त क्षेत्र नूरपुर नगर परिषद की सीमा के साथ सटा है ऐसे में स्वभाविक है कि शहर से ही यह कूड़ा लाकर यहाँ फैंका जाता होगा लेकिन उससे भी हैरत का प्रश्न यह उठता है कि उसी कूड़े के ढेर पर मृत गाय के शव को खुले में फैंक दिया गया है। 
इस बिषय पर नगर परिषद नूरपुर के कार्यकारी अधिकारी आर एस वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। आपके माध्यम से जानकारी मिली है। उक्त क्षेत्र नगर परिषद के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है। आसपास के लोग भी ध्यान रखें जो लोग वहां कूड़ा डंप कर रहे हैं उनके खिलाफ प्रशासन में शिकायत दी जाएगी। नगर परिषद नूरपुर के तहत कूड़े कचरे का चिन्वां में निष्पादन किया जाता है।

ठंगर में एक व्यक्ति से १०५ ग्राम चरस बरामद : मामला दर्ज

राकेश शर्मा: जसूर: 10.05.2019
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत ग्राम पंचायत कमनाला के गांव ठंगर में पुलिस ने एक व्यक्ति से १०५ ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने पकडे गए आरापी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार वीरवार को देर शाम सूचना मिली थी कि ठंगर में एक व्यक्ति नशे के कारोबार में लिप्त होकर और अवैध नशे का कारोवार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मारे गए छापे के दौरान उक्त व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसकी तलाशी के दौरान १०५ ग्राम चरस मौके से बरामद की गई। पकडे गए आरोपी की पहचान चमन लाल निवासी सुतराहड़ के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी ओंकार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि अवैध नशे के करोवारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।   

Thursday, May 9, 2019

भाजपा सांसद ने काँगड़ा चम्बा के लिए 5 साल में क्या किया: पवन काजल

राकेश शर्मा: जसूर: 09.05.2019

केंद्र सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में गरीब जनता की सुध लेने के बजाय सिर्फ पूंजीपतियों के खजाने भरे। हालत यह हुई कि देश का खजाना लूटकर अनेक पूंजीपति चौकीदार की नजरों के सामने भाग गए और चौकीदार आँखें मूँद कर बैठा रहा। यह बात कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने वीरवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बड़ी धन राशि अपनी छवि को चमकाने और एक हजार करोड़ मेक इन इण्डिया के प्रचार पर लुटा दिए लेकिन जमीनी स्तर पर जनता को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। उन्होने कहा कि कांग्रेस अपने सत्तर साल के कार्यकाल में सुई से लेकर जहाज और अंतरिक्ष तक पहुँच बनाई लेकिन भाजपा ने पांच साल में सिर्फ जुमलेबाजी की। उन्होंने भाजपा से जानना चाहा कि पांच साल उनके सांसद रहे उन्होने कांगड़ा चम्बा के लिए क्या किया। उन्होंने अपने प्रतिद्ब्न्धी पर तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति सरकार में मंत्री रहते हुए डेढ़ साल में स्कूली बच्चों को वर्दी का ही प्रावधान नहीं करवा सका वह सांसद के तौर पर क्षेत्र का क्या विकास कर पायेगा। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की कथनी और करनी को समझे क्योंकि कांग्रेस ही देश को एकसूत्र में बांधकर सबका विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जनता सांसद चुनती है तो वह क्षेत्र में बड़ा उद्योग लगाने का पूरा प्रयास करेंगे ताकि युवा वर्ग के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना से पात्र लोगों को भारी फायदा होगा और गरीबी को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। इससे पूर्व उन्होंने नूरपुर शहर में रोडशो के माध्यम से जनता से समर्थन माँगा वहीं करीब एक दर्जन नुक्क्ड सभाएं भी की। इस मौके पर उनके साथ नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन भी साथ रहे और उन्होंने भी काजल के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की।

जवाली में 20 पेटी अवैध शराब बरामद

राकेश शर्मा: जसूर: 09.05.2019

ज्वाली में आबकारी एवं कराधान विभाग ने एक व्यक्ति से 20 पेटी अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग नूरपुर की एक टीम सूचना के आधार पर वीरवार को ज्वाली क्षेत्र के गांव भरनाला डाकघर धड़ूं में एक व्यक्ति के मकान में छापा मारकर मकान के भीतर छिपाकर रखी गई एक लाख 89 हजार मिलीलीटर अवैध बरामद करने में सफलता हासिल की। पकड़ी गई शराब संतरा ब्रांड की बताई जा रही है। पकडे गए आरोपी प्रीतम सिंह निवासी भरनाला के खिलाफ आबकारी एवं कराधान नियमों की उलंघना के चलते मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार विभाग को सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा करता है जिसके चलते विभाग ने वीरवार को रविंदर सिंह सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, अजय कुमार व् चन्द्रमोहन सहायक राज्य कर अधिकारी, हेमराज और संतोष कुमार की संयुक्त टीम ने जब दबिश दी तो आरोपी के पुराने मकान से मौके पर बीस पेटी अवैध देसी शराब की खेप पकड़ी गई। विभाग ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पकड़ी गई शराब को भी कब्जे में ले लिया है।

Tuesday, May 7, 2019

उपमंडल नूरपुर में किसान की मेहनत पर आग का कहर जारी

राकेश शर्मा: जसूर: 07.05.2019

उपमंडल नूरपुर के किसानों की मेहनत की कमाई पर आग का कहर बदस्तूर जारी है। आग के कहर से न सिर्फ फसल राख हो रही है बल्कि पशु चारा (तूड़ी) भी जलकर स्वाह हो रहा है। ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को विकास खंड नूरपुर की पंचायत गहीं लगोड़ के गांव बागनी में आग ने ऐसा कहर बरपाया कि एक किसान की लगभग 16 कलाल भूमि पर उगाई गई गेहूं की पूरी की पूरी फसल स्वाहा कर दिया। बागनी निवासी अजीत सिंह पुत्र मेहर सिंह ने तैयार हुई फसल को काटकर एक जगह थे्रशिंग के लिए इकट्ठा कर के रखा हुआ था। मंगलवार सायं करीब चार बजे इकट्ठी की हुई गेहूं की थ्रेशिंग की शुरुआत की तो उसी दौरान कहीं से अचानक आग की चिंगारी थे्रशिंग के लिए इक्कट्ठे किये हुए गेहूं पर गिरने से आग लग गई। आसपास आग बुझाने का कोई साधन न होने के कारण देखते ही देखते सारी की सारी गेहूं की फसल जल कर स्वाहा हो गई। इस दौरान लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर और थ्रेशर को तो बचा लिया लेकिन गेहूं की फसल को नहीं बचा पाए। 


पीड़ित किसान अजीत सिंह खेती के साथ साथ मेहनत मजदूरी कर किसी तरह से अपना तथा अपने परिवार का गुजर बसर कर करता है लेकिन आगजनी की इस घटना ने इस किसान की कमर तोड़ कर रख दी है। 
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पंचायत प्रधान रमेश सिंह मौका पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित किसान की आर्थिक सहायता देकर राहत प्रदान करे।

Sunday, May 5, 2019

"7 पठानिया" का "मस्तां दे दरबार" यूट्यूब पर मचा रहा धूम

राकेश शर्मा: जसूर: 05.05.2019

हिमाचल प्रदेश के उभरते हुए गायक व 7 पठानिया के नाम से मशहूर सतनाम सिंह इकलौते हिमाचली गायक कलाकार हैं जिनका गाना ‘‘मस्तां दे दरबार’’ उत्तर भारत की महत्वपूर्ण सूफी गायकों की स्टेज बाबा मुराद शाह नकोदर में गुरदास मान द्वारा अभी हाल ही में रिलीज किया गया है जो कि यू टयूब पर खूब धूम मचा रहा है। रिलीज के मौके पर मशहूर व लोकप्रिय गायक लखविंदर बडाली, बीएस ढिल्लों, सरदार अली जैसे प्रसिद्ध सूफी गायक कलाकार भी मौजूद रहे। जसूर में पत्रकारों से बातचीत करते 7 पठानिया ने बताया कि वे खुद ही गाने लिखते व कम्पोज करते हैं। 7 पठानिया का कहना है कि फूहड़ गानों की बजाये गुरदास मान की तरह समाज को संदेश देने वाले व धार्मिक गाने लिखते हैं। उनके इससे पहले भी ‘‘से नो टू ड्रग्स’’, ‘‘अबाउट माय सेल्फ’’, ‘‘इट्स माय टाइम‘‘ आदि उनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचा चुके हैं। 7 पठानियां ने कहा कि वे शीघ्र ही पहाड़ी गाने भी अपने चाहने वालों के लिए लेकर आने वाले हैं।

7 पठानिया ने बताया कि जसूर के नज़दीक गनोह में जल्द ही ‘‘7 पठानिया फिल्मस‘‘ के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रहे हैं ताकि हिमाचली गायकों को व कलाकारों को इधर उधर भटकना न पड़े और हिमाचल की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य हिमाचल में ही हो सके। उन्होंने अपनी कामयावी के लिए पंजाब पुलिस में कार्यरत पवन शर्मा बजीर राम सिंह काॅलेज देहरी के राकेश गर्ग और इंडियन आईडल फेम अनुज शर्मा तथा अपनी टीम व अपने चाहने वालों का विषेश आभार प्रकट किया। 

जसूर में थ्रेशिंग के दौरान आग : हजारों रूपये का नुकसान

राकेश शर्मा: जसूर: 05.05.2019

रविवार को जसूर में थ्रैशिंग करते समय आग लग जाने के कारण हजारों रूपये का नुकसान होने का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसूर निवासी विधिया राम रविवार को खेतों में गेहूं की थ्रैशिंग कर रहे थे कि अचानक उसमें आग लग गई। घटना शाम लगभग 5 बजे की है। वहां काम कर रहे लोग कुछ कर पाते इससे पहले ही गेहूं की सूखी फसल होने के कारण देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। लोगों ने तुरंत  इसकी सूचना अग्नीशमन विभाग को दी। अग्नीशमन कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वहां रखी तमाम गेंहू की फसल जल कर राख हो  चुकी थी। वहीं थ्रैशिंग के दौरान निकाल कर बोरियों में भर कर रखी गेहूं भी जल कर भस्म हो गई। गनीमत रही कि वहां काम कर रहे लोगों को कोई आंच नहीं आई। वहीं कमनाला पंचायत के उपप्रधान इशर सिंह भी अग्नीकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए।