राकेश शर्मा: जसूर: 05.05.2019
हिमाचल प्रदेश के उभरते हुए गायक व 7 पठानिया के नाम से मशहूर सतनाम सिंह इकलौते हिमाचली गायक कलाकार हैं जिनका गाना ‘‘मस्तां दे दरबार’’ उत्तर भारत की महत्वपूर्ण सूफी गायकों की स्टेज बाबा मुराद शाह नकोदर में गुरदास मान द्वारा अभी हाल ही में रिलीज किया गया है जो कि यू टयूब पर खूब धूम मचा रहा है। रिलीज के मौके पर मशहूर व लोकप्रिय गायक लखविंदर बडाली, बीएस ढिल्लों, सरदार अली जैसे प्रसिद्ध सूफी गायक कलाकार भी मौजूद रहे। जसूर में पत्रकारों से बातचीत करते 7 पठानिया ने बताया कि वे खुद ही गाने लिखते व कम्पोज करते हैं। 7 पठानिया का कहना है कि फूहड़ गानों की बजाये गुरदास मान की तरह समाज को संदेश देने वाले व धार्मिक गाने लिखते हैं। उनके इससे पहले भी ‘‘से नो टू ड्रग्स’’, ‘‘अबाउट माय सेल्फ’’, ‘‘इट्स माय टाइम‘‘ आदि उनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचा चुके हैं। 7 पठानियां ने कहा कि वे शीघ्र ही पहाड़ी गाने भी अपने चाहने वालों के लिए लेकर आने वाले हैं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgfdk4uGkhmCh7oQU2q3zqws2SVGD_f-Q6V4x-O3jgsa3kpB3oLoGXSw2HhjLlk4uIeN4B71orP7fODk6EVMiGCI3Uf9huN5HvUWvcgSSTyGe_eIMata7wXpBbTE35epp4Jb6fZJtjSR9g2/s640/7+pathania+%25282%2529.jpeg)
7 पठानिया ने बताया कि जसूर के नज़दीक गनोह में जल्द ही ‘‘7 पठानिया फिल्मस‘‘ के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रहे हैं ताकि हिमाचली गायकों को व कलाकारों को इधर उधर भटकना न पड़े और हिमाचल की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य हिमाचल में ही हो सके। उन्होंने अपनी कामयावी के लिए पंजाब पुलिस में कार्यरत पवन शर्मा बजीर राम सिंह काॅलेज देहरी के राकेश गर्ग और इंडियन आईडल फेम अनुज शर्मा तथा अपनी टीम व अपने चाहने वालों का विषेश आभार प्रकट किया।