राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
भारतीय मजदूर संघ उपमंडल नूरपुर इकाई की एक बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह जसूर में आयोजित की गई। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से जल शक्ति विभाग उपमंडल नूरपुर के एक पंप हाउस में चोरी की घटना एवम् ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी से मारपीट करने व बंधक बनाये जाने के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में भामस ने नूरपुर प्रशासन से मांग की गई कि जो गत दिन जल शक्ति विभाग सब डिविजन नूरपुर के अंतर्गत औंद पंप हाउस में कर्मचारी के साथ मारपीट व बंधक बना कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
बैठक में यह भी मांग की गई कि जल शक्ति विभाग में जहां भी पंप हाउस में अकेला पंप चालक ड्यूटी कर रहा है उसके साथ एक अन्य कर्मचारी की व्यवस्था की जाए। और अगर ऐसे में अकेले किसी भी कर्मचारी के साथ ऐसी वैसी कोई घटना होती है तो विभाग उसका जिम्मेवार होगा।
वहीं बैठक में यह भी मांग की गई कि पंप हाउसों में फर्नीचर वगैरह की कमी है और शौचालय वगैरह की भी कमी है जिसे की शीघ्र पूरा किया जाये। बैठक में नूरपुर के भारतीय मजदूर संघ के प्रधान मदन सिंह, कोषाध्यक्ष अनूप ठाकुर, उप प्रधान गुरबचन सिंह, सचिव लाल सिंह, अनुराग शर्मा, मलकीत सिंह, सुभाष सिंह, लाल सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment