मिनी सचिवालय में फिलहाल होंगे अत्यंत जरूरी कार्य ….
लोगों से ऑनलाइन सेवाओं को विशेष तरज़ीह देने का आग्रह….
लोग भीड़भाड़ से बचें……
जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें….
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि ज़िला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत नूरपुर प्रशासन द्वारा तुरन्त प्रभाव से जरूरी एहतियाती कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना में मिनी सचिवालय में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए प्रशासन द्वारा फ़िलहाल अत्यंत जरूरी कार्यों को ही निपटाया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन सेवाओं को विशेष तरज़ीह दी जा रही है ताकि लोग घर बैठे ही अपने रूटीन कार्य करवा सकें। उन्होंने लोगों से भीड़ से बचने के लिए अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को हल्के में न लें । उन्होंने सभी से भीड़भाड़ से बचने के लिए अत्यंत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है।
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने 45 वर्ष की उम्र से ऊपर के सभी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने तथा वायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत हर जरूरी एहतियाती कदम उठाने का भी आग्रह किया है।
वहीँ उपमंडल नूरपुर के भड़वार गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों के घर को माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है, जबकि साथ लगते घरों को बफर जोन में रखा गया है।
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस क्षेत्र को तुरन्त प्रभाव से पूरी तरह से सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। एसडीएम ने बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त आने-जाने वाले सभी लोगों तथा वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों सहित क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया है।
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस क्षेत्र में विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर आम लोगों तथा वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी। जबकि मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं में तैनात लोगों को बंदिशों में छूट रहेगी। सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया सभी संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को उनकी मांग पर रोज़मर्रा की जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति विकास खंड कार्यालय नूरपुर द्वारा सुनिश्चित करवाई जाएगी।
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि सभी लोगों को मास्क अथवा फेस कवर लगाना जरूरी होगा। इसके अतिरिक्त सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना भी जरुरी होगा।
No comments:
Post a Comment