एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि नूरपुर शहर के वार्ड नंबर छः के तहत लंबी गली मोहल्ले में गत मंगलवार को एक साथ छः लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके घरों सहित साथ लगते वार्ड नंबर पांच के घरों को माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है जबकि इसी गली में साथ लगते अन्य घरों को बफर जोन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को तुरन्त प्रभाव से पूरी तरह से सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।
एसडीएम ने बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर परिषद के कर्मियों द्वारा आज शहर को भी सेनिटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त आने-जाने वाले सभी लोगों तथा वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों सहित क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर आम लोगों तथा वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी। जबकि मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं में तैनात लोगों को बंदिशों में छूट रहेगी।
सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया सभी संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को उनकी मांग पर रोज़मर्रा की जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय नगर परिषद द्वारा सुनिश्चित करवाई जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि सभी लोगों को मास्क अथवा फेस कवर लगाना जरूरी होगा। इसके अतिरिक्त सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना भी लाज़िमी होगा। उन्होंने पहली मई से 18 वर्ष की आयु के लोगों के लिए शुरू होने वाले तीसरे टीकाकरण अभियान के लिए आज से ही अपना पंजीकरण करवाने का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment