राकेश शर्मा (हिमाचल विज़िट)
प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में मंगलवार सुबह लघभग 11 बजे शातिर चोरों ने एक बुजुर्ग द्वारा बैंक से निकली गई 2 लाख 85 हजार की राशि पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुर उपमंडल की पंचायत धनेटी गारलां के गॉव भटोली बिल्लियां के लगभग 78 बर्षीय बुजुर्ग हरबंस लाल ने जसूर जसूर स्थित एक बैंक से 2 लाख 85 हजार की राशि निकाली। उक्त राशि को बुजुर्ग ने एक छोटी बोरी जिसमे के उन्होंने अन्य सामान भी डाला था में रख कर बोरी को ऊपर से बांध दिया।
तत्पश्चात हरबंस लाल रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रस्ते पर एक दुकान पर कुछ सामान लेने रुके और सामान वाले बोरे जिसमे के पैसे भी रखे थे को दुकान के बाहर रखे काउंटर पर रख दिया और खुद दुकाने के अंदर चले गए। इसी दौरान मुंह पर मास्क और आंखों पर चश्मा पहने एक शातिर चोर ने बड़ी ही होशियारी से बोरी के काट कर उसमे रखे 2 लाख 85 हजार की राशि पर हाथ साफ कर वहां से चम्पत हो गया।
यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिस से लग रहा है कि उक्त चोर के साथ एक अन्य सहयोगी भी था जो की बाइक पर बैठा हुआ नज़र आ रहा है और चोरी के समय भी वहां खड़ा था। इस सारे घटनाक्रम से लग रहा है की उक्त शातिर काफी समय से बुजुर्ग का पीछा कर रहे थे।
वहीँ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुँच गई। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जसवंत सिंह और हेड कांस्टेबल दलजीत की टीम ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर कर दी है।
Bagwan kre chor jld se jld pkde jayen....
ReplyDelete