Tuesday, April 13, 2021

नूरपुर गौ सेवा दल ने धूमधाम से मनाया हिन्दू नवबर्ष

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा,  विक्रम संबत 2078 (13 अप्रैल 2021) नवरात्र प्रारंभ और हिन्दू नववर्ष के शुभ उपलक्ष्य पर नूरपुर गौ सेवा दल सदस्यों ने आत्म प्रज्ञा आश्रम बाघनी (नूरपुर) में हवन पाठ व भजन कीर्तन कर धूमधाम से मनाया। 
नूरपुर गौ सेवा दल पिछले लगभग 2 सालों से सड़कों पर बेसहारा व दुर्घटनाओं आदि घायल गौ बंशज के ईलाज ओर घायल गौ बंशज को अपने खर्च पर गौ शाला तक पहुंचाने का निस्वार्थ कार्य कर रहा है। दिन हो या रात धूप हो या बारिश यह गौ रक्षक सूचना मिलते ही घायल गौ बंशज की सेवा में हाजिर हो जाते हैं। अब तक सैंकड़ों घायल गौ बंशज को नूरपुर गौ सेवा दल के सदस्यों द्वारा बचाया जा चुका है।  
गौ सेवा प्रमुख अर्पण चावला ने बताया कि सड़कों पर बेसहारा गौ बंशज की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है जो कि चिंता का विषय है। अर्पण चावला ने बताया कि गौ बंशज को खासकर रात के समय दुर्घटनाओं से बचाने के लिए गौ सेवकों द्वारा रेडियम कॉलर गौ बंशज के लगे में पहनाएं जा रहे है। रेडियम कॉलर पर जब रात्रि के समय वाहन की रोशनी पड़ती है तो ये रेडियम कॉलर चमकने लग पड़ते है और वाहन चालक सचेत हो जाते है जिस से दुर्घटना होने से बच जाती है।  
गौ सेवकों ने सरकार से अपील की है कि गौ बंशज को बेसहारा छोड़ने वालों पर कठोर करवाई की जाए ताकि बेसहारा गौ बंशज की तादात सड़कों पर ना के बराबर हो।


No comments:

Post a Comment