जसूर ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में नाका लगा कर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों को भी मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया।
ट्रैफिक प्रभारी शशि पॉल ने बताया कि चालान करना हमारा मकसद नहीं है बल्कि लोगों को जागरूक करना हमारा मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों में अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण हैलमेट न पहनना ही होता है। आज नाके के दौरान बिना हैलमेट बालों को रोका गया ओर उन्हें हैलमेट पहनने के लिए भी जागरूक किया। वहीँ कानून की उल्लंघना करने वालो के चालान भी किए गए।
इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक भी किया गया। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के 26 चालान काटे गए व 3600 रुपये जुर्माना बसूल किया गया।
ट्रैफिक प्रभारी शशी पॉल ने कहा कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अपील करते हुुुए कहा कि दोपहिया वाहन चालक हैलमेट पहन कर वाहन चलाए। ट्रैफिक पुलिस टीम में नरेश कुमार, सुनील कुमार, जगदीश व राजीव ने भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।
No comments:
Post a Comment