Monday, April 12, 2021

आशा वर्मा ने संभाला नूरपुर नगरपरिषद कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 
नूरपुर नगरपरिषद कार्यकारी अधिकारी के रूप में आशा वर्मा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। आशा वर्मा ने एम.एससी देहरादून, बी.एड शिमला व बी.एससी धर्मशाला से की है। इससे पहले आशा वर्मा निजी अध्यापिका के तौर पर उत्तराखंड, यूपी, पंजाब व चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। आशा वर्मा का जन्म घरोह में हुआ और उनकी शादी सरोत्री निवासी अमित कुमार के साथ हुई है। अमित कुमार वर्तमान में फार्मा कम्पनी में आरऐनडी हेड के तौर पर गुड़गांव में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
नूरपुर नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभा संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे नूरपुर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संम्भव प्रयास करेंगी। उन्होंने लोगो से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर के कूड़े-कर्कट को बाहर खुले में न फेंके। कूड़े-कर्कट को पैक कर, गीला कूड़ा अलग व सूखा कूड़ा अलग डालें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी घर घर जाकर कूड़ा इकट्ठा कर रहे हैं अतः लॉन्ग अपने घर का कूड़ा उन कर्मचारियों को दें।
आशा वर्मा ने कहा कि स्वच्छता को लेकर बहुत जल्द नगरपरिषद अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी और नूरपुर शहर को स्वच्छ बनाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment