Thursday, April 8, 2021

नूरपुर के आशीष वशिष्ट की फिल्म "द पिल्लो" ने बेंगलोर अंतर्राष्ट्रीय लघु फ़िल्म अवार्ड्स 2021 में बनाई जगह



हिमाचल के जिला काँगड़ा की तहसील नूरपुर के गांव थाना (जसूर) निवासी आशीष वशिष्ट द्वारा बनाई गई लघु फिल्म "द पिल्लो" ने बेंगलोर अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड्स 2021 में अपनी जगह बनाई है जो की क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। इस फिल्म के निर्देशन नूरपुर के ही नंगलाहड़ निवासी एकलव्य सेन ने किया है जबकि फिल्म की कहानी काव्य वर्षा ने लिखी है। फिल्म को यूटयूब पर दर्शकों का भारी प्यार मिला है। 
आशीष वशिष्ट ने फिल्म की प्रोडक्शन के साथ-साथ इसमें अभिनय भी किया है। आशीष वशिष्ट की दोनों बेटियों (स्वाति और इशिता) ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। शिवांश और शोनिक ने फिल्म में इनका साथ दिया है।
लघु फिल्म "द पिल्लो" की कहानी लिखने वाली काव्य वर्षा ने बताया कि उन्होंने अन्य लघु फिल्मों और गानों पर काम शुरू कर दिया है। जोकि बहुत जल्द दर्शकों के सामने होंगे।
वहीँ आशीष वशिष्ट और एकलव्य सेन ने सभी लोगों का उनकी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद किया है। 

No comments:

Post a Comment