नूरपुर के विधायक एवं वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने प्रदेश तथा जिला में बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते उनके परिवार द्वारा चलाये जा रहे नूरपुर के मलकवाल स्थित वीवीएम नर्सिंग इंस्टीच्यूट को कोविड केयर सेंटर बनाने की पेशकश की है। इस वारे जानकारी देते हुए राकेश पठानिया ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में सोमवार को उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति को पत्र लिख कर नूरपुर के मलकवाल में उनके व् उनके परिवार के वीवीएम नर्सिंग इंस्टीच्यूट को कोविड केयर सेंटर बनाने की पेशकश की।
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि यह इंस्टिच्यूट शहर व भीड़भाड़ से लगभग 12 किलोमीटर दूर है जो कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बहुत ही उपयुक्त स्थान साबित हो सकता है। राकेश पठानिया ने कहा कि इसके अतिरिक्त 100 विस्तरों सहित 50 प्रशिक्षित नर्सों की नि:शुल्क सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। वहीँ भर्ती हुए मरीजों के लिए भोजन की निःशुल्क व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
वन मंत्री ने कहा कि इसके अतरिक्त बन विभाग में भी स्थानों की खोज की जा रही है जिन्हे कि प्रदेश सरकार को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए दिया जा सके। राकेश पठानिया ने आम जनता से भी अपील की है कि लोग बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें, मास्क लगा कर रखें व सेनिटाइज़र का प्रयोग करें तथा कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कर प्रशासन व सरकार का सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment