Sunday, April 25, 2021

जिला काँगड़ा लॉकडाउन: यूथ ऑफ नूरपूर अगेंस्ट ड्रग टीम 'in action'

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 24 अप्रैल 2021 


जिला काँगड़ा में  शनिवार और रविवार को लगाए गए लॉकडाउन के दौरान उपमंडल नूरपुर के प्रमुख व्यपारी कस्बा जसूर में यूथ ऑफ नूरपूर अगेंस्ट ड्रग की टीम द्वारा लोगों को मास्क बांटे गए तथा लोगों को कोरोना के दिशा निर्देशों के प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस जसूर ने भी भरपूर सहयोग दिया।


यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग टीम के अध्यक्ष रवि मेहरा ने बताया कि आज हमने अपनी टीम के साथ जसूर में आने जाने लोगों को मास्क बांटे और साथ में ही लोगों को कोरोना के दिशा निर्देशों के प्रति जागरूक भी किया। रवि मेहरा ने यह भी बताया कि हमारी टीम ने पिछले बर्ष भी कोरोना के समय लगातार 73 दिन तक नूरपुर से लेकर गंगथ, कंडवाल तक ड्यूटी कर रहे सभी कोरोना योद्धाओं को खाना खिलाया। इसके साथ ही टीम द्वारा समय समय पर समाजसेवा करते रहते हैं। उन्होंने कहा की अगर इस बार भी कोरोना की वजह से लॉक डाउन लगाया जाएगा तो हमारी टीम हर सेवा के लिए तैयार है।
इस मौके पर कमल,विक्रम,आशू, अमन व प्रशांत भी मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment