राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत कंडवाल में पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत तीन आरोपियों से 6.17 ग्राम चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 8 बजे पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत पुलिस चौकी कंडवाल की पुलिस ने कंडवाल में नाका लगाया था, इसी दौरान शक के आधार पर जब गाड़ी नंबर HP01D-4267 की तलाशी ली गई तो उसमे से 6.17 ग्राम चिटटा बरामद किया गया।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गाड़ी के चालक सुमित कुमार पुत्र श्री सतीश कुमार गांव अप्पर दाढ़ी तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा व गाड़ी के अंदर बैठे दो अन्य युवक अरुण कुमार पुत्र श्री प्रकाश चंद गांव धौलाधार कॉलोनी झिकली बडोल तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा व चंद्रेश कुमार पुत्र श्री विधि चंद गांव लोअर बड़ोल तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस थाना नूरपुर में मुकदमा दर्ज किया है।
डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज आगामी कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने कहा की पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान आगे भी यूँ ही जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अवैद नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।
No comments:
Post a Comment