Wednesday, April 7, 2021

कमनाला पँचायत वार्ड नंबर 3 उपचुनाव: हरबंस लाल के सर जीत का सेहरा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 
विकास खण्ड नूरपुर की पँचायत कमनाला के वार्ड नंबर 3 में हुए वार्ड पंच के उपचुनाव में हरबंस लाल ने 195 में से 142 मत हासिल कर जीत का सेहरा अपने सर बांधा। बुधवार को हुए उपचुनाव में दो प्रत्याशी वार्ड नंबर 3 से अपनी किस्मत आजमा रहे थे जिसमे हरबंस लाल को 195 में से 142 मत हासिल हुए जबकि उनकी प्रतिद्वंदी को मात्र 52 मतों से संतोष करना पड़ा, एक मतदाता ने नोटा को चुना। 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायती चुनावों में कमनाला पँचायत से पूर्व पँचायत समिति चेयरमैन सन्देश डडवाल ने उपप्रधान और वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ा था और दोनों ही पदों पर उन्होंने जीत हासिल की थी। बाद में सन्देश डडवाल ने पँचायत सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया जिस कारण कमनाला पँचायत के वार्ड नंबर 3 में वार्ड सदस्य के पद के लिए पुन: चुनाव करवाया गया जिसमे हरबंस लाल ने जीत हासिल की।

No comments:

Post a Comment