Saturday, July 31, 2021

VHP जिला टीम ने फतेहपुर में मुख्यमंत्री से की भेंट: इलाके में हिंदू विरोधी घटनाओं पर की चर्चा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 31 जुलाई 2021
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज फतेहपुर विधानसभा का दौरा किया और फतेहपुर में एक जन रैली को भी सम्बोधित किया।इसी दौरान लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जयराम ठाकुर से विश्व हिंदू परिषद जिला नूरपुर की टीम मिली और उनके साथ शिष्टाचार भेंट की ओर उनको भगवान श्री राम के परिवार के फोटो वाला स्मृति चिन्ह किया भेंट ।
जिला टीम ने इलाके में बढ़ रही हिंदू विरोधी घटनाओं पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत करवाया और हिमाचल खासकर चम्बा और काँगड़ा में बढ़ रही हिन्दू विरोधी घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लेने का आग्रह किया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलेरिया, जिला मंत्री अर्पण चावला, जिला उपाध्यक्ष राजीव बशिष्ठ, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका ममता हिन्दू, विशेष संपर्क प्रमुख अजय शर्मा लाईटी, जिला सतसंग प्रमुख सचिन कश्यप मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री द्वारा 43 करोड़ की 9 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ जानिए और क्या मिला फतेहपुर क्षेत्र को

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 31 जुलाई 2021
फतेहपुर में स्थापित होगा शहीद स्मारक 
वज़ीर सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी (फतेहपुर) में एम.ए. हिन्दी और एम.काॅम की कक्षाएं आरम्भ करने व इस महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा
फतेहपुर पुलिस चौकी होगी पुलिस थाने में स्तरोन्नत
रे में उप-तहसील खोलने की घोषणा
 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ रुपये की लागत की नौ विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने फतेहपुर स्थित वज़ीर राम सिंह स्टेडियम में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए रे में उप-तहसील खोलने, उच्च पाठशाला बरोट को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, नगोह और कुन्दल खड्ड के तटीकरण, 10 लाख रुपये की लागत से गुरू रविदास मन्दिर परिसर की दीवार का निर्माण, नंगल में पटवार सर्कल, वज़ीर सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी (फतेहपुर) में एम.ए. हिन्दी और एम.काॅम की कक्षाएं आरम्भ करने व इस महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।
उन्होंने दो करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्र में सम्पर्क मार्गों व अन्य कार्यों जिनमें ग्राम पंचायत दियाना में दियाना से कुलाला सम्पर्क मार्ग, ग्राम पंचायत धियाना में बाबा बालक नाथ मण्डी धियाना के निकट दीवार निमार्ण, ग्राम पंचायत कुटवासी में रवि दास मंदिर से कपटियाल और पुखर तालाब से श्मशानघाट सड़क, पंचायत चकबारी में शहीद बाबू राम के घर तक सड़क, मुख्य सड़क से निथाल गांव, घमियाल, खड़ा लहर, लुथियाल पाठशाला तक सड़क, तदोली से सुनार, थाथ से जटबैली, घैत से कोहलारी, मलहांटा से रूरी, मोछ से चात्ता, जगनोली भाटा से बरूना भावरा, झिकली टकवाल से मोहाला तखाना बदियाली, बतराहन गांव के स्वतत्रंता सेनानी बचित्र सिंह के घर, स्कोइ जोगियां से हरिजन बस्तरी, पट्टी से हरिजन बस्ती मंजोली और डकियारा बराल से दुरहाग रयाली तक सम्पर्क सड़क मार्गों के निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने फतेहपुर में शहीद स्मारक के निर्माण, फतेहपुर पुलिस चौकी को पुलिस थाने में स्तरोन्नत करने, फतेहपुर में प्रेस क्लब के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रे को चैबीसों घंटो सेवा उपलब्ध करवाने वाला स्वास्थ्य संस्थान बनाने की घोषणा की।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोविड का बेहतरीन प्रबन्धन करने वाले राज्यों में अग्रणी है। राज्य सरकार द्वारा इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना न केवल प्रधानमंत्री बल्कि अन्य प्रदेशों ने भी की है। उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों से प्रदेश व देश में कांग्रेस की सरकार रही और किसी महामारी के दौरान मरीजों के लिए प्रदेश में केवल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध थे। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे को उठाया जिसके कारण पीएम केयर्ज के अन्तर्गत प्रदेश को तुरंत 500 वेंटिलेटर प्रदान किए गए। आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 700 वेंटिलेटरों की सुविधा उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरूआत में प्रदेश में केवल एक ऑक्सीजन संयंत्र था जबकि आज 10 कार्यशील ऑक्सीजन संयंत्र हैं जबकि 28 और संयंत्र शीघ्र स्थापित कर दिए जाएंगे। कोरोना महामारी की लहर के दौरान राज्य सरकार ने देश के विभिन्न भागों में फंसे लगभग 2.50 लाख से अधिक लोगों की सुरक्षित घर वापिसी करवाई। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि कोरोना महामारी के दौरान भी प्रदेश का विकास निर्बाध जारी रहे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के 42 विधानसभा क्षेत्रों में 4000 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चार लाख वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को 3.20 लाख गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। हिम केयर योजना के अन्तर्गत 1.70 परिवारों को लाभान्वित किया गया है और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के परिवारों को 3 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। प्रदेश के लोगों की शिकायतों के निवारण में जन मंच कार्यक्रम और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 सहायक सिद्ध हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने राज्य की गरीब परिवारों से संबंधित कन्याओं के विवाह के समय 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शगुन योजना शुरू की है।
जय राम ठाकुर ने विभिन्न कार्यालयों के संरक्षण के लिए फतेहपुर खड्ड में 7.49 करोड़ रुपये लागत के बाढ़ संरक्षण कार्यों, दो ट्यूब वैल, तहसील फतेहपुर में तीन जलापूर्ति योजनाओं, 1.92 करोड़ रुपये लागत के नेरना गोलवान और मंगडायल, ट्यूबवैल, 1.62 करोड़ रुपये की लागत से कुरल व कसियाल उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, 1.07 करोड़ रुपये की लागत की थाथर-वलियान, धनेटी, देहरियान उठाऊ जलापूर्ति योजना, 1.66 करोड़ रुपये से उठाऊ पेयजल योजना रैहन डैहरी के संवर्धन कार्य, पोलियां में 53 लाख रुपये की लागत के स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन, रैहन में 12.41 करोड़ रुपये से नव निर्मित स्तरोन्नत 50 बिस्तरों की क्षमतायुक्त नागरिक अस्पताल के लिए अतिरिक्त आवासीय सुविधा, 2.24 करोड़ रुपये की लागत से भटोली मालहंटा से कफनली-नंगल सड़क और 13.62 करोड़ रुपये से स्तरोन्नत 50 बिस्तरों युक्त नागरिक अस्पताल फतेहपुर के अतिरिक्त आवास सुविधा का शिलान्यास किया।
उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ प्रदान किए।
वहीँ वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि यह फतेहपुर के लोगों के लिए उचित समय है कि वे प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं के सहयोग के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य का समग्र और समुचित विकास सुनिश्चित कर रही है।
राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दूसरी बार फतेहपुर क्षेत्र का दौरा किया है जो फतेहपुर क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी चिन्ता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री स्वयं एक साधारण पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं और प्रदेश के लोगों की विकासात्मक अपेक्षाओं से भली-भांति परिचित है।यह केवल भाजपा में ही सम्भव हो सकता है क्योंकि यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है जबकि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है।
पूर्व सांसद कृपाल परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य में विकास के नए युग की शुरूआत की है और फतेहपुर क्षेत्र के साथ प्रदेश भर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को फतेहपुर क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों से अवगत करवाया।
स्थानीय भाजपा नेता बलदेव ठाकुर ने कहा कि विकास के मामले में पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र की अनदेखी हुई जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हुआ है।
उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने मुख्यमंत्री, गणमान्य व्यक्तियों तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गई विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और कांगड़ा जिला के लाभार्थियों की जानकारी भी दी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चैधरी, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, वूलफैड के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, विधायक राजेश ठाकुर व रीता धीमान, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, पूर्व विधायक मनोहर धीमान, राज्य लघु बचत बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय गुलेरिया, मण्डलाध्यक्ष करतार पठानिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Friday, July 30, 2021

चम्बा और इंदौरा की घटना से क्षुब्द हिन्दू संगठन: सरकार और प्रशासन न ले हमारे सब्र की परीक्षा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 30 जुलाई 2021 
हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में हाल ही में चम्बा में एक हिन्दू परिवार के घर को सुन्योजित तरीके से तोड़ने तथा इंदोरा क्षेत्र में पहले वैष्णो माता के मंदिर को तोड़ने तथा अब हिन्दुओं के आराध्य शिवलिंग को तोड़ने की घटना के बाद अबतक शांतिप्रिय तरीके से ऐसी घटनाओं का विरोध कर रहे हिन्दू संगठनों के सब्र का बांध जवाब देने लगा है। इंदौरा के साथ लगते गांव लम्बीपटियाँ में कुछ दिन पहले तोड़े गये शिवलिंग व एक बर्ष पहले इंदौरा के ही कुडसां गांव में तोड़े गये माता वैष्णो देवी के मंदिर के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही ना किये जाने से नाराज इंदौरा क्षेत्र के लोगों सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों ने शुक्रबार को एस डी एम इंदौरा का घेराव किया। 
हिन्दू मंदिरों पर हो रहे इन हमलों से इंदौरा क्षेत्र के लोगों और हिन्दू संगठनों में भारी रोष है। लोगों का कहना है लोगों का एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हमारे धार्मिक स्थलों पर एक सुनियोजित योजना के तहत टारगेट किया जा रहा है जिसे हिन्दू समुदाय कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा।
उपस्थित जनसमूह के अनुसार इस विषय पर प्रशासन को वार वार शिकायत सौंपने पर भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही ना किये जाने से नाराज इंदौरा के साथ लगते क्षेत्रों से आज विभिन्न हिन्दू संगठन, विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर इकठे हुए हैं।
विहिप विभाग चम्बा के अध्यक्ष उदय पठानिया ने कहा कि ग़ुज्जर समुदाय द्वारा आये दिन हमारे धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है व इसके साथ साथ हमारे हिन्दू समाज के लोगों को भी टारगेट किया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले जिला चम्बा में भी इसी समुदाय द्वारा एक हिन्दू परिवार को टारगेट कर सामूहिक रूप से उसका घर तोड़ा गया। हम पिछले कई वर्षों से शांतिप्रिय तरीके से इनके खिलाफ आंदोलनरत हैं और प्रदेश सरकार व प्रशासन हमारे संयम का इम्तिहान ले रहा है। 
उदय पठानिया ने कहा कि प्रशासन की दोगली नीति के कारण आज हमने अपने संयम की सीमा को लांघकर एसडीएम इंदौरा का घेराव किया है। अगर प्रशासन अब भी इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो विहिप प्रदेश के हर जिला में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी। पठानिया ने कहा कि जब तक इन लोगों द्वारा गैर कानूनी तरीके से हमारी गौचर भूमि पर बनाई गई मस्जिद व अबैध निर्माण नहीं गिराता तब तक विश्व हिन्दू परिषद चुप नहीं बैठेगा।
इस मौके पर ब्राह्मण कल्याण सभा मण्डल इंदौरा के प्रधान पंकज शर्मा ने कहा कि हमारे धार्मिक स्थलों को एक सोची समझी साजिश के तहत लक्ष्य निर्धारित कर तोड़ा जा रहा है जिसे ब्राह्मण समाज कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। ये लोग एक विशेष मकसद के तहत हमारी गौचर भूमियों पर अबैध निर्माण कर रहे हैं।
वहीं प्रधान कृष्णा रामलीला क्लब इंदौरा उमाकांत सूदन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारी आस्था के स्थलों को चिन्हित कर एक विशेष समुदाय द्वारा तोड़ा जाना एक नींदनीय कार्य है जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और इन लोगों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्यवाही की मांग करते हैं।
इस अवसर पर ब्यपार मंडल इंदौरा के अध्यक्ष ध्रुब कटोच ने कहा कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में हिंदु आस्थाओं पर लगातार अघात हो रहे हैं और शासन और प्रशासन गहरी नींद में सोया है ,यह सब सहन नही किया जाएगा ,हिंदु समाज अब ईंट का जबाब पत्थर से देगा।
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद, सनातन हिन्दू वाहिनी व विश्व हिन्दू महासंघ, ब्राह्मण कल्याण सभा, राजपूत सर्वहित कल्याण सभा, कृष्णा रामलीला क्लब इंदौरा, व्यापार मंडल इंदौरा, शिव सेना हिन्द, शिव सेना वाल ठाकरे व समस्त हिन्दू व धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संबंधित वीडियो देखने क्लिक करें:- https://youtu.be/sJp9QX43gBg

नूरपुर के खन्नी क्षेत्र पर वरसी वन मंत्री राकेश पठानिया की कृपा: करोड़ों की सौगात

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 30 जुलाई 2021 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विद्यार्थियों को भविष्योन्मुखी बनाने के साथ उनकी क्षमताओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में काफी मददगार साबित होगी। प्रदेश सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है। यह विचार वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने शुक्रवार को नूरपुर उपमंडल के तहत उपरली खन्नी पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 1 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले साइंस ब्लॉक, 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले दो पेयजल भंडारण टैंकों व युवक मंडल भवन का नींव पत्थर रखने के पश्चात लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
 
पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने तथा बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों में आधारभूत ढांचे को विकसित करने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में शिक्षा गतिविधियों पर 8024 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है।
वन मंत्री ने कहा कि उपरली खन्नी स्कूल में साइंस खंड के बनने से स्थानीय गरीब बच्चों को घरद्वार के नजदीक शिक्षा ग्रहण करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों का समग्र व सन्तुलित विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खन्नी पंचायत में 25 हज़ार तथा 45 हज़ार लीटर भंडारण क्षमता के दो पेयजल टैंकों के निर्माण से यहां के दो गांवों के लोगों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 40 करोड़ रुपए व्यय किये जा रहे हैं तथा इस कार्य को आगामी मार्च माह तक पूरा कर लिया जाएगा जिससे इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर होगी।
वन मंत्री ने नागाबाड़ी से खन्नी तक सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए पीएमजीएसवाई में शामिल करने का भी भरोसा दिया।
पठानिया ने कहा कि नूरपुर में लगभग 28 चेकडैम का निर्माण किया जाएगा जिनमें से एक चेकडैम खन्नी पंचायत में बनाया जाएगा। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने स्थानीय युवक मंडल को भवन की सौगात देते हुए क्लब द्वारा क्षेत्र में नशे के जड़ से खात्मे के लिए किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।
इससे पहले स्थानीय पंचायत के प्रधान सरदारी लाल, उपप्रधान अनिल पठानिया तथा स्कूल स्टाफ व युवक मण्डल के सदस्यों ने वन मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर वन मंत्री ने स्थानीय रामलीला क्लब को तीन लाख रुपए, युवक मंडल को जिम, खेल मैदान सहित बास्केटबॉल ग्राउंड व ट्रैक बनाने के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त स्थानीय प्राइमरी स्कूल में अतिरिक्त कमरे के निर्माण करने की भी घोषणा की।
वन मंत्री ने इस मौके पर लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीएफओ विकल्प यादव, बीडीओ डॉ रोहित शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, ज़िला परिषद सदस्य अर्पणा देवी, बीडीसी के उपाध्यक्ष रशपाल सिंह, बीडीसी सदस्य संदीप लता, स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना महाजन सहित पंचायत सदस्य व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।


Tuesday, July 27, 2021

NH-154 पर नूरपुर के पास गिरीं चट्टानें: एक कार आई चपेट में

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर मंगलबार दोपहर को नूरपुर के शनिदेव मन्दिर के पास चट्टानें टूट कर गिरने से एक गाड़ी नंबर एचपी 97-4533 चपेट में आ गई, जिससे चालक उसमे बुरी तरह से गाड़ी में फंस गया। सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी तुरंत मदद को दौड़े और कड़ी मशक्त के बाद गाड़ी में से चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को तुरन्त 108 की मदद से सिविल अस्पताल नूरपुर पहुँचाया गया, जिसे कि बाद में टांडा रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरो के अनुसार घायल व्यक्ति का कमर के नीचे का हिस्सा प्रेस हो चुका है जिसे टांडा रेफर कर दिया गया है। चालक का नाम अवतार सिंह सुपुत्र श्री बलवंत सिंह उम्र 45 वर्ष गांव वडुखर तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा बताया जा रहा है। यह व्यक्ति नूरपुर से जसूर की तरफ जा रहा था। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 154 भारी वाहनों के लिए बंद हो गया जबकि कार व् दोपहिया वाहनों की आवाजाही बौड़-ढक्की लिंक रोड़ से हो रही है। सड़क को खोलने के प्रयास जारी हैं और इसे शीघ्र ही आवाजाही के लिए खोल दिया जायेगा। 


Monday, July 26, 2021







कब तक हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां ,मन्दिर टूटते रहेंगे : विहिप ने किया कड़ा विरोध


हिंदुओं की आस्था के साथ हो रहा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी विहिप


प्रशासन का व्यवहार बर्दाश्त के योग्य नहीं


अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ,शुक्रवार को एसडीम कार्यालय इंदौरा का करेंगे हजारों लोग घेराव


सगंठनात्मक जिला नूरपुर के इंदौरा प्रखंड के सुरुड़बां पंचायत में 14 जुलाई को कुछ हिन्दू धर्म विरोधी लोगों द्वारा ब्यास नदी के तट पर स्थापित शिवलिंग को तोढ़ दिया गया था । आज घटना स्थल पर प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदु परिषद नीरज दनोरिया ने विश्व हिन्दू परिषद और स्थानीय लोगों को साथ एक अंदोलन की रुपरेखा तय की ,क्योंकि इस बिषय पर प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्यबाही न होना प्रशन चिन्ह लगता है ,संगठन मंत्री ने प्रशासन को चेताबनी देते हुए कहा कि कुड़सां गांव में एक वर्ष पूर्व माता बैष्णों का मंदिर पहले भी तोड़ा जा चुका है माता का मंदिर तोड़े हुए एक बर्ष हो चुका है और अभी फिर यहां पर शिबलिंग का तोड़ा जाना एक सोची समझी साजिश है जिस पर ढिलमुल रबैया अब हिंद़ु समाज सहन नहीं करेगा।स्थानीय लोगों नें विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त संगठन मंत्री के अबाहन पर पहले से बड़े शिवलिंग की पुनः स्थापना उसी स्थान पर इसी सावन माह में स्थापित करने का संकल्प लिया गया है इसी कड़ी में इस स्थान पर व्यास नदी तट पर वरुण देवता की मूर्ति स्थापित थी जिस पर हरा कपड़ा डालकर किसी और स्वरूप में बदला जा चुका था इसे फिर से वरुण देवता के लिवास से सुसज्जित किया गया।
विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त संगठन मंत्री ने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों ,मंदिरों कर साथ कि जा रही तोड़ फोड़ कभी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी और प्रशासन का ढिलमुल रवैया भी हमारी समझ से परे है विश्व हिन्दू परिषद हिंदू देवी देवताओं का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी विहिप इसका कड़ा विरोध करेगी।
इसी संदर्भ में 30/07/2021 को बिशब हिंदू परिषद समस्त हिंदू समाज ,बिभिन्न धार्मिक और समाजिक संगठनों को लेकर जोरदार प्रर्दशन एस डी एम इंदोरा के कार्यालय पर करेगा और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेगा प्रशासन इस पर कार्यवाही के लिए समय सीमा तय करे ऐसा न होने की स्थिति में समाज के साथ मिलकर आगे की रणनीति तय की जाएगी जिसमें सड़क पर धरना या बंद की काल भी की जा सकती है।

Saturday, July 24, 2021

राकेश पठानिया का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है: अजय महाजन

 राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 24 जुलाई 2021

इतने घटिया स्तर की राजनीति ना तो हमने कभी की है और ना ही कभी देखी है। स्वर्गीय सत महाजन ने 50 वर्ष राजनीति की है और इस दौरान विधायक से लेकर मंत्री पद तक का उन्होंने कार्यभार संभाला, न केवल कांग्रेस बल्कि विपक्ष के लोग भी उनके कार्यों की सराहना करते आये हैं। यह कहना है वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा फतेहपुर में स्वर्गीय सत महाजन को लेकर दिए गए बयान पर विफरे नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का। महाजन ने  पठानिया के व्यान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पठानिया का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। 
अजय महाजन ने कहा कि एक बार अगर मंत्री बन गए हैं तो इसका यह मतलब नही कि अनाप शनाप बयानबाजी करें। महाजन ने कहा कि अगर राकेश पठानिया इसी स्तर की राजनीति करना चाहते हैं तो फिर उसका जवाब सुनने के लिए भी तैयार रहें। 
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष शाम सिंह व सचित शर्मा आदि मौजूद रहे।

प्री प्राइमरी शिक्षा को सुदृढ़ व शिक्षण बेहतर करने में सहायता करेंगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 24 जुलाई 2021 
महिला एवं बाल विकास विभाग नूरपुर के सौजन्य से प्रारम्भिक बालावस्था देखभाल एवं शिक्षा विषय पर गनोह के आघार में चल रहा छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया। सोमवार 19 जुलाई को शुरू हुए इस प्रशिक्षण शिविर शनिवार 24 जुलाई को समापन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में नूरपुर परियोजना के अंतर्गत गनोह, नागावाड़ी, जसूर व औंद वृत की 40 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। 
प्रशिक्षण शिविर में सीडीपीओ नूरपुर अशोक शर्मा व पर्यवेक्षक किरण वाला ने  प्री प्राइमरी शिक्षा को सुदृढ़ करने व शिक्षण बेहतर कैसे हो, बारे विस्तृत प्रशिक्षण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया। शिविर में वाल मनोविज्ञान को समझने के लिए वाल कविताएं, वालगीत, वालनृत्य एवं चार्ट मेकिंग आदि का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण शिविर में पर्यवेक्षक रवि छतवान भी मौजूद रहे। 

राकेश पठानिया ने अनुराग ठाकुर से की भेंट


राकेश शर्मा (हिमाचल विज़िट) 24 जुलाई 2021 
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने दिल्ली प्रवास के दौरान नई दिल्ली में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी तथा हिमाचली परपंरा के अनुसार शाल व टोपी भेंटकर उनका अभिवादन किया। 
इस दौरान प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढांचे को विकसित करने बारे विस्तार से चर्चा की। जिससे प्रदेश के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिले। पठानिया ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि देश व प्रदेश की युवा पीढ़ी को केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री के तौर पर अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन का भरपूर लाभ व सहयोग मिलेगा।
इस मौके पर राकेश पठानिया ने अनुराग ठाकुर को राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया खेलो के अन्तर्गत ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में अधोसंरचना निर्माण के लिए खेल मंत्रालय को सौंपी गई परियोजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से इन परियोजनाओं को निधि के साथ शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। वहीँ अनुराग ठाकुर ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
प्रधान आवासीय आयुक्त एस.के.सिंगला और सचिव युवा कार्य एवं खेल एस.एस. गुलेरिया भी इस अवसर पर वन मंत्री के साथ मौजूद रहे।

Thursday, July 22, 2021

प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय (22/07/2021): जानिए कब खुलेंगे स्कूल और कहाँ निकली रिक्तियां

(हिमाचलविज़िट) 22 जुलाई 2021  
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में एसओपी का सख्ती से पालन करते हुए 2 अगस्त, 2021 से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया।
 
एसओपी का पालन करते हुए आवासीय और आंशिक रूप से आवासीय स्कूल भी इन कक्षाओं के लिए खुलेंगे। विश्वविद्यालयों के अधिकारियों द्वारा अधिसूचित तारीखों के अनुसार विश्वविद्यालयों में शोधार्थियों को अनुमति दी जाएगी।
मंत्रिमण्डल ने 5वीं और 8वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाई संबंधी किसी संशय के निवारण के लिए 2 अगस्त, 2021 से स्कूल आने की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया।
 बैठक में कोचिंग, ट्यूशन और प्रशिक्षण संस्थानों को इस वर्ष 26 जुलाई से मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।
 मंत्रिमण्डल ने लोगों की सुविधा के लिए जिला कुल्लू के निरमण्ड और जिला शिमला के कोटखाई एवं जुब्बल में तीन उपमण्डल कार्यालय (नागरिक) खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सिरमौर जिला के विकास खण्ड पांवटा साहिब के पुनर्गठन से तिरलोधार में नया विकास खण्ड बनाने का निर्णय लिया गया है। मंडी जिला के सुन्दरनगर व बल्ह विकास खण्डों के पुनर्गठन से धनोटू के शेगली में नया विकास खण्ड बनाने का भी निर्णय लिया गया।
 मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सीधी भर्ती द्वारा जे.ओ.ए. (आईटी) के 100 पद भरने का निर्णय लिया।
बैठक में शिमला जिले की कोटखाई तहसील के कलबोग में नई उप-तहसील बनाने का भी निर्णय लिया गया। शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के टिक्कर में फायर पोस्ट खोलने का भी निर्णय लिया।
मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के संसारपुर टैरेस में मेसर्स प्रीमियर अल्कोबेव प्राइवेट लिमिटेड संसारपुर टैरेस के पक्ष में कांगड़ा जिले के संसारपुर टैरेस में प्रतिदिन 250 किलो लीटर इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने के लिए आशय पत्र जारी करने को भी मंजूरी दी।
 मंत्रिमंडल में मरीजों की सुविधा के लिए डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, हमीरपुर में 4.28 करोड़ रुपये की लागत से सीटी स्कैन-128 स्लाइस मशीन खरीदने का निर्णय लिया गया।
मंत्रि-परिषद ने महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भरारी, बिलासपुर जिला को सह-शैक्षिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में परिवर्तित करने तथा दोनों ट्रेडों को परिवर्तित करने को भी अपनी सहमति प्रदान की। मैकेनिक मोटर व्हीकल एवं फिटर में सर्वेयर एवं कार्यालय सहायक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों के साथ-साथ यह संस्था निजी आवास में चल रही है। इसलिए, संस्था के अपने भवन में स्थानांतरित होने के बाद परिवर्तित ट्रेडों को शुरू किया जाएगा।
बैठक में कांगड़ा जिले के नव उन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़-जमुला में तीन अतिरिक्त पदों को कार्य करने के लिए भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने सूचना एवं जनसंपर्क में चालकों के तीन पदों को दैनिक वेतन भोगी आधार पर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में दैनिक वेतन भोगी आधार पर चौकीदारों के पांच पदों को भरने का भी निर्णय लिया।
कैबिनेट ने शहीद सूबेदार संजीव कुमार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हटवार को उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत कृति चक्र से सम्मानित करने के सम्मान में बिलासपुर जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हटवार का नाम बदलने के लिए अपनी सहमति दी।
राज्य में कोविड -19 स्थिति और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी और बोर्ड के परिणाम, यूजीसी के दिशा-निर्देशों और शिक्षा संस्थानों के उद्घाटन पर भी कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुतियाँ दी गईं।

Saturday, July 17, 2021

25271 पदों के लिए निकली भर्ती: आज ही करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) Staff Selection Commission (SSC) ने सीएपीएफ, एसएसएफ और असम राइफल्स में कांस्टेबल जीडी की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी करते हुए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले अभ्यर्थीयों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं।
कुल पद : 25271

अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए:

Thursday, July 8, 2021

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री "राजा वीरभद्र सिंह" का निधन

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 08 जुलाई 2021 
हिमाचल प्रदेश के छह बार के सीएम रहे वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में निधन हो गया है। 23 जून को ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था। हालांकि, वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं थे और दूसरी बार कोरोना ग्रस्त और कोरोना से ठीक होन के बाद अस्पताल में भर्ती थे।
सूबे की सियासत की बात हो और वीरभद्र सिंह का नाम न आए, ऐसा संभव ही नहीं है. वीरभद्र सिंह कभी राजनीति में नहीं आना चाहते थे। 15 मई 2019 को शिमला के संजौली में जनसभा में वीरभद्र सिंह ने कहा था कि उनका सपना था कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रोफेसर बनें, लेकिन कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रहीं इंदिरा गांधी के कहने पर वह राजनीति में आए।  गौरतलब है कि वीरभद्र सिंह 25 साल की उम्र में सांसद बने थे। 
वीरभद्र सिंह अप्रैल 1983 में पहली बार सीएम बने और 1990 तक मुख्यमंत्री के पद रहे। इसके बाद 1993 और 1998 और 2003 में वह फिर से सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए. 2012 में वे रिकॉर्ड छठी बार हिमाचल के सीएम चुन गए।  हिमाचल की राजनीति और प्रदेश के विकास में उनका अहम योगदान है। 

Wednesday, July 7, 2021

जानिए किन मंत्रियों के इस्तीफे हुए स्वीकार

(हिमाचल विज़िट) 07 जुलाई 2021

भारत के राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, मंत्रिपरिषद के निम्नलिखित सदस्यों का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है : -


1. श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा

2. श्री रविशंकर प्रसाद

3. श्री थावरचंद गहलोत

4. श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक'

5. डॉ. हर्ष वर्धन

6. श्री प्रकाश जावडेकर

7. श्री संतोष कुमार गंगवार

8. श्री बाबुल सुप्रियो

9. श्री धोत्रे संजय शामराव

10. श्री रतन लाल कटारिया

11. श्री प्रताप चन्द्र सारंगी

12. सुश्री देबाश्री चौधरी

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू नूरपुर में: अवैध कार्य और खनन करने वालों को बख्शेंगे नहीं

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 07 जुलाई 2021 
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने अपने दो दिवसीय कांगड़ा ज़िला के दौरे के दौरान बॉर्डर एरिया का दौरा कर सुरक्षा प्रबन्धों का जायजा लिया। बुधवार को नूरपुर में मीडिया को सम्बोधित करते हुए  कुंडू ने  कहा कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे कार्यों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा तथा ऐसे कार्यों से कमाई गई समस्त पूंजी को जब्त करने के लिए पुलिस द्वारा केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय की भी मदद ली जाएगी। 
संजय कुंडू ने कहा कि इंदौरा तथा इसके आसपास लगते क्षेत्रों में नशा तस्करी तथा अवैध खनन जैसी गतिविधियों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से इन कार्यों पर जहां रोक लगी है वहीं पुलिस विभाग द्वारा सम्पति जब्त करने की कार्रवाई भी की गई है। 
उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा पिछले तीन वर्षों में अवैध खनन के मामलों में चालान से 15 करोड़ रुपए की राशि वसूल की गई है इसके अतिरिक्त नशा तस्करों की 10 करोड़ रुपए की संपति जब्त की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा ज़िला की अधिकतर सीमा पंजाब राज्य से जुड़ी है तथा सुरक्षा की दृष्टि से यह ज़िला काफी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में पंजाब राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं जिस कारण यहां पर चौकसी बढ़ाने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
कुंडू ने कहा कि हालांकि निर्माण कार्यों के लिए सामग्री की जरूरत रहती है परंतु पर्यावरण के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ सहन नहीं किया जा सकता है जिस कारण अवैध खनन करने की अनुमत्ति नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत खनन का कार्य करने वालों को पुलिस द्वारा पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी वहीँ अवैध खनन करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का कार्य हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है परंतु जानमाल की सुरक्षा करना उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि विभाग को दिन-प्रतिदिन मिलने वाली चुनौतिओं से निपटने के लिए इसके आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधिकारिओं तथा कर्मियों को मल्टीटास्किंग कार्य करने के लिए विशेष ट्रेनिंग देने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणियों के खाली पड़े पदों को चरणवद्ध तरीके से भरने के साथ-साथ आधारभूत ढांचे में सुधार करने के भी प्रयास किये जाएंगे।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने बेहतरीन कार्यों के लिए एसपी कांगड़ा सहित उनकी पूरी टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने गत अप्रैल माह में गगल पुलिस चौकी के तहत हुई चोरी की गुत्थी को बहुत कम समय में सुलझाने एवम इसके आरोपियों को जम्मू-कश्मीर से पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक उत्तरी क्षेत्र सुमेधा द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर, बीडीओ डॉ रोहित शर्मा, डीएसपी अशोक रतन, सिद्धार्थ शर्मा तथा बलदेव दत्त सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।