राकेश शर्मा (हिमाचल विज़िट) 24 जुलाई 2021
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने दिल्ली प्रवास के दौरान नई दिल्ली में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी तथा हिमाचली परपंरा के अनुसार शाल व टोपी भेंटकर उनका अभिवादन किया।
इस दौरान प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढांचे को विकसित करने बारे विस्तार से चर्चा की। जिससे प्रदेश के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिले। पठानिया ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि देश व प्रदेश की युवा पीढ़ी को केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री के तौर पर अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन का भरपूर लाभ व सहयोग मिलेगा।
इस मौके पर राकेश पठानिया ने अनुराग ठाकुर को राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया खेलो के अन्तर्गत ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में अधोसंरचना निर्माण के लिए खेल मंत्रालय को सौंपी गई परियोजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से इन परियोजनाओं को निधि के साथ शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। वहीँ अनुराग ठाकुर ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
प्रधान आवासीय आयुक्त एस.के.सिंगला और सचिव युवा कार्य एवं खेल एस.एस. गुलेरिया भी इस अवसर पर वन मंत्री के साथ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment