राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 24 जुलाई 2021
महिला एवं बाल विकास विभाग नूरपुर के सौजन्य से प्रारम्भिक बालावस्था देखभाल एवं शिक्षा विषय पर गनोह के आघार में चल रहा छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया। सोमवार 19 जुलाई को शुरू हुए इस प्रशिक्षण शिविर शनिवार 24 जुलाई को समापन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में नूरपुर परियोजना के अंतर्गत गनोह, नागावाड़ी, जसूर व औंद वृत की 40 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण शिविर में सीडीपीओ नूरपुर अशोक शर्मा व पर्यवेक्षक किरण वाला ने प्री प्राइमरी शिक्षा को सुदृढ़ करने व शिक्षण बेहतर कैसे हो, बारे विस्तृत प्रशिक्षण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया। शिविर में वाल मनोविज्ञान को समझने के लिए वाल कविताएं, वालगीत, वालनृत्य एवं चार्ट मेकिंग आदि का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण शिविर में पर्यवेक्षक रवि छतवान भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment