Thursday, July 8, 2021

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री "राजा वीरभद्र सिंह" का निधन

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 08 जुलाई 2021 
हिमाचल प्रदेश के छह बार के सीएम रहे वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में निधन हो गया है। 23 जून को ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था। हालांकि, वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं थे और दूसरी बार कोरोना ग्रस्त और कोरोना से ठीक होन के बाद अस्पताल में भर्ती थे।
सूबे की सियासत की बात हो और वीरभद्र सिंह का नाम न आए, ऐसा संभव ही नहीं है. वीरभद्र सिंह कभी राजनीति में नहीं आना चाहते थे। 15 मई 2019 को शिमला के संजौली में जनसभा में वीरभद्र सिंह ने कहा था कि उनका सपना था कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रोफेसर बनें, लेकिन कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रहीं इंदिरा गांधी के कहने पर वह राजनीति में आए।  गौरतलब है कि वीरभद्र सिंह 25 साल की उम्र में सांसद बने थे। 
वीरभद्र सिंह अप्रैल 1983 में पहली बार सीएम बने और 1990 तक मुख्यमंत्री के पद रहे। इसके बाद 1993 और 1998 और 2003 में वह फिर से सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए. 2012 में वे रिकॉर्ड छठी बार हिमाचल के सीएम चुन गए।  हिमाचल की राजनीति और प्रदेश के विकास में उनका अहम योगदान है। 

No comments:

Post a Comment