Saturday, July 24, 2021

राकेश पठानिया का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है: अजय महाजन

 राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 24 जुलाई 2021

इतने घटिया स्तर की राजनीति ना तो हमने कभी की है और ना ही कभी देखी है। स्वर्गीय सत महाजन ने 50 वर्ष राजनीति की है और इस दौरान विधायक से लेकर मंत्री पद तक का उन्होंने कार्यभार संभाला, न केवल कांग्रेस बल्कि विपक्ष के लोग भी उनके कार्यों की सराहना करते आये हैं। यह कहना है वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा फतेहपुर में स्वर्गीय सत महाजन को लेकर दिए गए बयान पर विफरे नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का। महाजन ने  पठानिया के व्यान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पठानिया का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। 
अजय महाजन ने कहा कि एक बार अगर मंत्री बन गए हैं तो इसका यह मतलब नही कि अनाप शनाप बयानबाजी करें। महाजन ने कहा कि अगर राकेश पठानिया इसी स्तर की राजनीति करना चाहते हैं तो फिर उसका जवाब सुनने के लिए भी तैयार रहें। 
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष शाम सिंह व सचित शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment