![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj6fdC-Lv_qL2gNW6DUqvVoN3XQi2nzZJCa7znG-NN4rlBNzNBbipdsyjHewjZa40oLycxXen-Kr5Psl-acngkfB4Ak568LDqiq05meeeS-SA5mhWPEyRh-3DNUVjnO6oi4p6EQh67XyET4/w640-h294/Nurpur+road+block.jpg)
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर मंगलबार दोपहर को नूरपुर के शनिदेव मन्दिर के पास चट्टानें टूट कर गिरने से एक गाड़ी नंबर एचपी 97-4533 चपेट में आ गई, जिससे चालक उसमे बुरी तरह से गाड़ी में फंस गया। सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी तुरंत मदद को दौड़े और कड़ी मशक्त के बाद गाड़ी में से चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को तुरन्त 108 की मदद से सिविल अस्पताल नूरपुर पहुँचाया गया, जिसे कि बाद में टांडा रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरो के अनुसार घायल व्यक्ति का कमर के नीचे का हिस्सा प्रेस हो चुका है जिसे टांडा रेफर कर दिया गया है। चालक का नाम अवतार सिंह सुपुत्र श्री बलवंत सिंह उम्र 45 वर्ष गांव वडुखर तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा बताया जा रहा है। यह व्यक्ति नूरपुर से जसूर की तरफ जा रहा था। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 154 भारी वाहनों के लिए बंद हो गया जबकि कार व् दोपहिया वाहनों की आवाजाही बौड़-ढक्की लिंक रोड़ से हो रही है। सड़क को खोलने के प्रयास जारी हैं और इसे शीघ्र ही आवाजाही के लिए खोल दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment