हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में हाल ही में चम्बा में एक हिन्दू परिवार के घर को सुन्योजित तरीके से तोड़ने तथा इंदोरा क्षेत्र में पहले वैष्णो माता के मंदिर को तोड़ने तथा अब हिन्दुओं के आराध्य शिवलिंग को तोड़ने की घटना के बाद अबतक शांतिप्रिय तरीके से ऐसी घटनाओं का विरोध कर रहे हिन्दू संगठनों के सब्र का बांध जवाब देने लगा है। इंदौरा के साथ लगते गांव लम्बीपटियाँ में कुछ दिन पहले तोड़े गये शिवलिंग व एक बर्ष पहले इंदौरा के ही कुडसां गांव में तोड़े गये माता वैष्णो देवी के मंदिर के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही ना किये जाने से नाराज इंदौरा क्षेत्र के लोगों सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों ने शुक्रबार को एस डी एम इंदौरा का घेराव किया।
हिन्दू मंदिरों पर हो रहे इन हमलों से इंदौरा क्षेत्र के लोगों और हिन्दू संगठनों में भारी रोष है। लोगों का कहना है लोगों का एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हमारे धार्मिक स्थलों पर एक सुनियोजित योजना के तहत टारगेट किया जा रहा है जिसे हिन्दू समुदाय कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा।
उपस्थित जनसमूह के अनुसार इस विषय पर प्रशासन को वार वार शिकायत सौंपने पर भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही ना किये जाने से नाराज इंदौरा के साथ लगते क्षेत्रों से आज विभिन्न हिन्दू संगठन, विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर इकठे हुए हैं।
विहिप विभाग चम्बा के अध्यक्ष उदय पठानिया ने कहा कि ग़ुज्जर समुदाय द्वारा आये दिन हमारे धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है व इसके साथ साथ हमारे हिन्दू समाज के लोगों को भी टारगेट किया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले जिला चम्बा में भी इसी समुदाय द्वारा एक हिन्दू परिवार को टारगेट कर सामूहिक रूप से उसका घर तोड़ा गया। हम पिछले कई वर्षों से शांतिप्रिय तरीके से इनके खिलाफ आंदोलनरत हैं और प्रदेश सरकार व प्रशासन हमारे संयम का इम्तिहान ले रहा है।
उदय पठानिया ने कहा कि प्रशासन की दोगली नीति के कारण आज हमने अपने संयम की सीमा को लांघकर एसडीएम इंदौरा का घेराव किया है। अगर प्रशासन अब भी इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो विहिप प्रदेश के हर जिला में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी। पठानिया ने कहा कि जब तक इन लोगों द्वारा गैर कानूनी तरीके से हमारी गौचर भूमि पर बनाई गई मस्जिद व अबैध निर्माण नहीं गिराता तब तक विश्व हिन्दू परिषद चुप नहीं बैठेगा।
इस मौके पर ब्राह्मण कल्याण सभा मण्डल इंदौरा के प्रधान पंकज शर्मा ने कहा कि हमारे धार्मिक स्थलों को एक सोची समझी साजिश के तहत लक्ष्य निर्धारित कर तोड़ा जा रहा है जिसे ब्राह्मण समाज कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। ये लोग एक विशेष मकसद के तहत हमारी गौचर भूमियों पर अबैध निर्माण कर रहे हैं।
वहीं प्रधान कृष्णा रामलीला क्लब इंदौरा उमाकांत सूदन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारी आस्था के स्थलों को चिन्हित कर एक विशेष समुदाय द्वारा तोड़ा जाना एक नींदनीय कार्य है जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और इन लोगों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्यवाही की मांग करते हैं।
इस अवसर पर ब्यपार मंडल इंदौरा के अध्यक्ष ध्रुब कटोच ने कहा कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में हिंदु आस्थाओं पर लगातार अघात हो रहे हैं और शासन और प्रशासन गहरी नींद में सोया है ,यह सब सहन नही किया जाएगा ,हिंदु समाज अब ईंट का जबाब पत्थर से देगा।
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद, सनातन हिन्दू वाहिनी व विश्व हिन्दू महासंघ, ब्राह्मण कल्याण सभा, राजपूत सर्वहित कल्याण सभा, कृष्णा रामलीला क्लब इंदौरा, व्यापार मंडल इंदौरा, शिव सेना हिन्द, शिव सेना वाल ठाकरे व समस्त हिन्दू व धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संबंधित वीडियो देखने क्लिक करें:- https://youtu.be/sJp9QX43gBg
No comments:
Post a Comment