Friday, October 28, 2022

SSC GD Constable का नोटिफिकेशन जारी, 24000+ पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) Staff Selection Commission (SSC) ने CISF, BSF, Assam Rifles आदि में कांस्टेबल जीडी की भर्ती के लिए धिसूचना जारी की है।वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:

ये भी पढ़ें: ITBP Recruitment 2022: कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास...

Thursday, October 27, 2022

भाजपा ने सिर्फ जनता को मूर्ख बनाने का कार्य किया: अजय महाजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 27 अक्तूबर 2022 
नूरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन द्वारा अपने जन आशीर्वाद सम्मेलन के तहत गुरुवार को नियाड़, गुरचाल और सिम्बली गांव में नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों के साथ विकास कार्यों पे चर्चा की और कांग्रेस पार्टी के जनहितैषी और विकास सम्मत दृष्टिकोण द्वारा सभी को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। नुक्कड़ सभा में पंचायत वासियों ने अपना भरपूर समर्थन अजय महाजन को दिया।
अजय महाजन ने कहा कि बढ़ते समर्थन के साथ, नुक्कड़ सभाओं में भी लोगों का स्नेह और आशीर्वाद उन्हें नई ऊर्जा दे रहा है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना और उनपे चर्चा करते हुए समस्याओं को हल करने का पूरा आश्वासन भी दिया। अजय महाजन ने विशेषकर श्री सत महाजन जी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है।
अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग में बराबरी से विकास का उद्देश्य रखती है और भाजपा सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बावजूद भी सिवाय जनता को मूर्ख बनाने के कोई दूसरा कार्य नहीं कर पाई। स्वस्थ, शिक्षा और सड़क के अलावा अजय महाजन ने बेरोजगारों के लिए नए अवसर  करें पर अपना दृष्टिकोण नुक्कड़ सभा में सब के साथ सांझा किया।
अजय महाजन ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने पर अगले 5 साल में बनने वाली विकास की नई तस्वीर नूरपुर के इतिहास में अहम रहेगी और उन्हे पूरा भरोसा है नूरपुर क्षेत्र से मिल रहे लगातार आशीर्वाद, समर्थन और स्नेह के साथ कांग्रेस पार्टी अपने विकास के संकल्प को सफल बनाएगी।

हिमाचल विधानसभा चुनाव: जानिए नूरपुर में कितने नामांकन पाए गए सही

राकेश शर्मा: जसूर: 27 अक्तूबर 2022 

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 06-नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच वीरवार को पूरी कर ली गई। निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने जानकारी दी है कि जांच के दौरान कवरिंग कैंडिडेट के रूप में भरे गए 2 नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं। जबकि विधानसभा क्षेत्र में एक कवरिंग उम्मीदवार सहित अब कुल 6 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि भारत चुनाव आयोग द्वारा 29 अक्तूबर दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है तथा कोई भी उम्मीदवार इस दिन अपना नामांकन वापिस ले सकता है। उसके पश्चात सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे।

Sunday, October 23, 2022

निक्का अपनी पंचायत का विकास नहीं करवा पाए नूरपुर का क्या करवाएंगे: अजय महाजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 23 अक्तूबर 2022  
नूरपुर के विकास में उनका योगदान शून्य रहा है, जो वतौर प्रधान अपनी पंचायत का विकास नहीं करवा पाया वो पूरे विधानसभा क्षेत्र का क्या विकास करवा पायेगा। रविवार को रिट, बरंडा और कंडवाल पंचायतों में अपने जन आशीर्वाद सम्मेलन के दौरान नूरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन ने नूरपुर से भाजपा प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का पर जोरदार हमला बोलते हुए यह बात कही।  
महाजन ने कहा कि रिट, बरंडा और कंडवाल पंचायतों की भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जबरदस्त अनदेखी की गई। महाजन ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में नूरपुर के लिए कोई भी नई योजना नहीं आप पाई उल्टा कांग्रेस सरकार के समय में स्वीकृत की गई योजनाओं को भी दरकिनार करते हुए विकास कार्य पूरी तरह ठप्प रहे। प्रदेश में पाँच साल तक डबल ईंजन की सरकार रही लेकिन हर वर्ग की पूरी तरह से अनदेखी की गई। आम जनता समस्याओं से जूझता रहा और भाजपा नेता अपने ही विकास में मस्त रहे। 
महाजन ने अपने प्रतिद्वंदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नूरपुर क्षेत्र के हजारों फोरलेन प्रभावित पाँच साल तक अपने हकों के लिए संघर्ष करते रहे लेकिन न तो सरकार ने कोई बात सुनी और न ही भाजपा प्रत्याशी ने कभी फोरलेन प्रभावितों के पक्ष में दो शब्द कहे। और अब वो चुनावी चुनाव के समय लोगों के हितैषी होने का झूठा दम भर रहे हैं। 
वहीँ महाजन ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है गैस और तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं। युवा वर्ग रोज़गार की तलाश में दर दर भटक रहा है तो सेना में अग्नि वीर के नाम पर युवाओं का भविष्य धूमिल किया जा रहा है। 
महाजन ने कहा कि इस निकम्मी सरकार से छुटकारा पाने वक्त अब आ गया है इसलिए कांग्रेस का भरपूर सहयोग करते हुए अपना मत कांग्रेस के पक्ष में डालें। 
महाजन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जनता के हित में कार्य करते हुए कर्मचारियों की पुरानी पैंशन योजना की बहाली, बिजली की 300 यूनिट फ्री, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना, महिलाओं को सशक्त बनाना, किसानों व बागबानो की अर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना आदि अनेक जनहितैषी योजनाओं को धरातल पर उतरा जायेगा।  महाजन ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ गति प्रदान की जाएगी। 

Wednesday, October 19, 2022

राजनैतिक दलों व निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय पर कड़ी निगरानी जरूरी: टी0 अयाम परुमल

राकेश शर्मा (जसूर) 19 अक्तूबर 2022 
विधानसभा निर्वाचन -2022 के दौरान निर्वाचन से सम्बन्धित व्यय पर निगरानी रखने के लिए 06-नूरपुर, 07-इंदौरा, 08-फतेहपुर तथा 09-ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक टी0 अयाम परुमल ने व्यय निगरानी टीमों, सेक्टर ऑफिसर्स सहित अन्य उड़न दस्तों के साथ आज बुधवार को नूरपुर, इंदौरा तथा फतेहपुर में बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि विधानसभा साधारण निर्वाचन-2022 के दौरान स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित बनाना सभी का दायित्व है। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव के दौरान किये जाने वाले व्यय पर कड़ी निगरानी रखना जरूरी है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्रों की सीमा सीमांत राज्य पंजाब के साथ लगती होने के कारण अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के साथ हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राजनीतिक दलों के दैनिक खर्चों का भी सम्पूर्ण रिकॉर्ड दर्ज करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि किसी भी जरूरी जानकारी अथवा सूचना के लिए कोई भी व्यक्ति उनके मोबाइल नंबर 80914-04776 पर सम्पर्क कर सकता हैं।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने पुलिस ज़िला नूरपुर द्वारा पुलिस प्रबन्धों बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सभी एंट्री पॉइंट पर नाके स्थापित करने के साथ 24 घण्टे कड़ी चौकसी रखी जा रही है।बैठक में निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न टीमों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Saturday, October 15, 2022

नूरपुर: राकेश पठानिया और रणवीर निक्का पर अजय महाजन ने जमकर साधा निशाना

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 14 अक्तूबर 2022 
नूरपुर क्षेत्र के हजारों फोरलेन प्रभावित अपने हकों की रक्षा करने के लिए सत्ता पक्ष से मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन नूरपुर के लोगों की आवाज को न तो वन मंत्री राकेश पठानिया ने सुना और न ही रणवीर सिंह निक्का लोगों की आवाज बन सके। नूरपुर की जनता अब इन नेताओं का हिसाब चुकता करने को तैयार है। यह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने भड़वार और खेल पंचायत में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही। 
महाजन ने कहा कि फोरलेन प्रभावित लोग लुट रहे थे और यहां के ज़न प्रतिनिधि खामोश रहकर उनके उजड़ने का तमाशा देख रहे थे। महाजन ने कहा कि नूरपुर में विकास के तो बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग बिजली, पानी जैसी मूल भूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। 
महाजन ने कहा कि चुनाव के समय मकानों की पर्चियां बांटने वाले नेता जो भाजपा के बड़े हितैषी होने का दावा करते हैं वह पांच साल में सरकार से एक भी मकान की स्वीकृति क्यों नहीं ला पाए। जनता दोनों नेताओं की कारगुजारी को भली भांति पहचान चुकी है क्योंकि इन्होंने पहले भी नूरपुर क्षेत्र की जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है और आगे भी इनकी यही मंशा जाहिर हो रही है। 
महाजन ने कहा कि जनता का सहयोग मिला तो क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना और शिक्षा के क्षेत्र मे काम करना उनका पहला लक्ष्य होगा। भड़वार जन आशीर्वाद सम्मेलन में पूर्व प्रधान झंडा सिंह, मौजूदा प्रधान अरुण कुमार, पूर्व प्रधान पम्मी, रिटायर प्रिंसिपल सतीश शर्मा, जनक, सन्नी पठनीय, गोल्डी पठानिया आदि महत्वपूर्ण अतिथि मौजूद रहे एवं बरियारा गांव से प्रधान जगदेव सिंह, पूर्व उप प्रधान शंकर, पार्टी कार्यकर्ता रविंद्र शर्मा, समाज सेवी अंकुश शर्मा अदि मौजूद रहे। 

Thursday, October 13, 2022

प्रधानमंत्री ने क्यों कहा: हिमाचल के लिए आज बड़ा दिन

समाचार हिमाचल: 13 अक्तूबर 2022 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी और 128 करोड़ रुपये के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) का उद्घाटन किया।
इससे पहले उन्होंने ऊना रेलवे स्टेशन से अंब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने इंजन के कंट्रोल सेंटर और ऊना रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे। देश की इस चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस से हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने मिलेगा तथा लोगों का सफर आरामदायक और तेज होगा। इससे ऊना से नई दिल्ली के लिए यात्रा का समय दो घंटे कम हो जाएगा।
इसके बाद ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि निवेश एवं औद्योगिकीकरण की दिशा में हिमाचल के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि ऊना की उनकी इस यात्रा का मुख्य ध्येय कनेक्टिविटी और शिक्षा पर केंद्रित है। 
उन्होंने कहा कि देश के दूसरे बल्क ड्रग पार्क का ऊना में शिलान्यास हो रहा है। इसके अलावा कई अन्य परियोजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास हो रहे हैं, जिससे हिमाचल प्रदेश के विकास को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश के तीन राज्यों में बन रहे बल्क ड्रग पार्कों में हिमाचल का चयन करना, केंद्र सरकार का एक महत्वपूर्ण निर्णय है। यह निर्णय केंद्र सरकार के हिमाचल के प्रति स्नेह और समर्पण का परिणाम है। इसी तरह वंदे भारत एक्सप्रेस को हिमाचल प्रदेश में लाने का निर्णय भी केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल को दी जाने वाली प्राथमिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों की पिछली पीढ़ियों ने शायद ट्रेन भी नहीं देखी थी और आज हिमाचल को देश की सबसे उन्नत ट्रेनों में से एक ट्रेन मिली है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार हिमाचल के विकास और जनकल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और केंद्र की पिछली सरकारों ने प्रदेश के नागरिकों की जरुरतों और आकांक्षाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस कारण प्रदेशवासियों और विशेषकर, माताओं-बहनों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय बदल गया है और वर्तमान सरकार न केवल लोगों की जरुरतों को पूरा करने के लिए काम कर रही है, बल्कि उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अत्यधिक समर्पण और तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम न केवल पिछली सरकारों द्वारा पैदा की गई विकास की खाई को भर रहे हैं, बल्कि हिमाचल के विकास के लिए मजबूत नींव भी रख रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली शताब्दी की शुरुआत में विश्व के कई देशों और यहां तक कि गुजरात जैसे कुछ राज्यों ने अपने नागरिकों को शौचालय, ग्रामीण सड़कों और आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में कामयाबी हासिल की थी। लेकिन, भारत में पहली की सरकारों ने आम लोगों के लिए इन बुनियादी सुविधाओं की पहुंच को भी मुश्किल बना दिया था। हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाके इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल में लंबे समय तक रहते हुए उन्होंने इन मुश्किलों को करीब से महसूस किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि नया भारत अतीत की चुनौतियों पर काबू पा रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं पिछली सदी में लोगों तक पहुंच जानी चाहिए थीं, वे अब उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हम 20वीं सदी की सुविधाएं प्राप्त करेंगे और हिमाचल प्रदेश को 21वीं सदी की आधुनिक सुविधाओं से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों का निर्माण दोगुनी गति से किया जा रहा है और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को ग्राम पंचायतों तक ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने भारत को दुनिया का नंबर एक दवा निर्माता बनाने में अहम भूमिका निभाई है और इसकी संभावनाएं और बढ़ने वाली हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने हिमाचल प्रदेश में निर्मित दवाओं की ताकत देखी है। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के निर्माण से अब हिमाचल प्रदेश में दवा निर्माण के लिए कच्चे माल का उत्पादन भी किया जाएगा तथा अन्य देशों पर भारत की निर्भरता काफी कम हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीबों और जरुरतमंदों के लिए पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती चिकित्सा प्रदान करने के सरकार के अभियान को और मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि कृषि हो या उद्योग, कनेक्टिविटी ही विकास को गति प्रदान करती है। नंगल बांध-तलवाड़ा रेलवे लाइन का उदाहरण देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस परियोजना को 40 साल पहले स्वीकृत किया गया था, लेकिन लंबे समय तक इस पर कोई कार्य नहीं किया गया। वर्तमान सरकार ने इस पर तेजी से कार्य किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार पूरे हिमाचल प्रदेश में रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। आज भारत अपने देश में ही निर्मित वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों से जुड़ रहा हैं और इसमें हिमाचल अग्रणी राज्यों में से एक बन रहा है।
प्रधानमंत्री ने वादों को समय से पहले पूरा करने की नई कार्यशैली को रेखांकित करते हुए कहा कि पहले हिमाचल को उसकी कम संसदीय सीटों की संख्या के कारण अधिक महत्व नहीं दिया जाता था, लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार ने इस परिस्थिति को बदला और शैक्षणिक संस्थानों सहित राज्य की कई लंबित मांगों को तुरंत पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को आईआईटी, आईआईआईटी आईआईएम और एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान पाने के लिए डबल इंजन सरकार का इंतजार करना पड़ा। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित पहल से छात्रों को अत्यधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ऊना में आईआईआईटी के स्थायी भवन से छात्रों को और राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आईआईआईटी भवन की आधारशिला उन्होंने ही रखी थी और इसका उदघाटन भी वह कर रहे हैं जोकि सरकार की बदली हुई कार्य संस्कृति का द्योतक है। उन्होंने महामारी की चुनौती के बावजूद परियोजना को समय पर पूरा करने की सराहना की।
देश भर में कौशल और नवाचार संस्थानों की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं के कौशल और क्षमता को निखारना आज हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने सेना में सेवाएं और देश की सुरक्षा में नए आयाम गढ़ने के लिए हिमाचल के युवाओं की सराहना करते हुए अब विभिन्न प्रकार के कौशल प्रदेश के युवाओं को सेना में भी उच्च पदों पर ले जाने में मदद करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री को हिमाचली टोपी, शॉल, देवरथ, माता चिंतपूर्णी की चुनरी एवं चित्र भी भेंट किया।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखने, आई.आई.आई.टी. ऊना को समर्पित करने और ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांवों में 1405 एकड़ क्षेत्र में 1923 करोड़ रुपये की बल्क ड्रग फार्मा पार्क मेगा परियोजना स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें से लगभग 1100 करोड़ रुपये का अनुदान केंद्र सरकार द्वारा तथा शेष राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पार्क 50,000 करोड़ रुपये के संभावित निवेश के साथ राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर सृजित करेगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क से संबंधित सहायक उद्यमों की स्थापना से आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी और ए.पी.आई. की आपूर्ति के लिए भारत की चीन पर निर्भरता काफी कम हो जाएगी और आत्मनिर्भर भारत अभियान में हिमाचल एक मजबूत भूमिका निभा सकेगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को हमेशा अपना दूसरा घर मानने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदारता से प्रदेश को बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से हिमाचल प्रदेश एक कठिन राज्य है और सड़क परिवहन के अलावा परिवहन के अन्य सीमित साधन हैं। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वास्तव में राज्य के लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है, जो क्षेत्र के लोगों को परिवहन का आरामदायक और तेज साधन उपलब्ध करवाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक छोटा राज्य होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश ने निवेश आकर्षित करने में देश के कई बड़े राज्यों को रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज प्रदान किया था, जिससे राज्य में विशेष रूप से फार्मा क्षेत्र में भारी निवेश हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य ने संभावित उद्यमियों को भी कई प्रोत्साहन प्रदान किए हैं और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में राज्यों की रैंकिंग में हिमाचल 16वें रैंक से अब 7वें रैंक पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के लिए स्वीकृत बल्क ड्रग फार्मा पार्क हिमाचल और यहां के लोगों के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने राज्य में अभूतपूर्व विकास का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार ने राज्य का संतुलित और चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने उज्ज्वला योजना शुरू की है जिसके तहत राज्य के लोगों को 1.38 लाख से अधिक मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि इस योजना से छूटे लोगों के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना शुरू की, जिसके तहत 3.35 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि राज्य में हिमकेयर योजना के तहत 326 करोड़ रुपये खर्च कर 3.42 लाख लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रधानमंत्री ने सदैव तरजीह दी है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ में स्थापित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क को भी प्रधानमंत्री ने ही स्वीकृति प्रदान की है। जय राम ठाकुर ने लोगों से केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का भी आग्रह किया, ताकि विकास की यह गति आने वाले कई और वर्षों तक निर्बाध रूप से चलती रहे।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का हिमाचल और यहां के लोगों के साथ विशेष जुड़ाव है और यही कारण है कि आज प्रदेश को देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस केवल एक ट्रेन नहीं है, बल्कि यह प्रधानमंत्री पर राज्य के लोगों का विश्वास, प्रेम और आत्मविश्वास है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के हितों को छीन लिया था। जबकि, प्रधानमंत्री ने न केवल राज्य के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा बहाल किया, बल्कि राज्य के लिए कई विकासात्मक परियोजनाएं भी प्रदान कीं। उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ को पूरा करने के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, एसआईडीसी के अध्यक्ष राम कुमार, विधायक राजेश ठाकुर और बलबीर सिंह ने प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया। प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्य, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, विधायक और अन्य नेता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Wednesday, October 12, 2022

आधुनिक पब्लिक जसूर में मेहँदी कला प्रतियोगिता का आयोजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 12 अक्तूबर 2022 
आधुनिक पब्लिक जसूर (मठोली ) में  बुधवार को पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक की लड़कियों में कक्षावार मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 110 लड़कियों भाग लिया। कक्षावार हुई इस मेहन्दी प्रतियोगिता में लड़कियों ने अपनी कला के बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी सहयोगी को मेहँदी लगाई।
प्रतियोगिता में कक्षा पहली से महक व काव्या, दूसरी से शगुन, नक्षिता, आराध्या व अन्शिता, तीसरी से अनन्या व अराधना, चौथी कक्षा से सेजल व मानवी, पांचवीं से रुहानी व कृति, छठी कक्षा से जसमीत व राधिका, सातवीं से जाह्नवी चिब व जाह्नवी, आठवीं से वन्शिका व अन्किता, नवमी से कृतिका व आरुषी और दसवीं कक्षा से पायल व कन्चन ने सबसे बढ़िया मेहंदी लगा कर प्रथम स्थान हासिल किया। 
प्रतियोगिता में स्कूल की अध्यापिकाओं कीर्ति, अनुपमा, सुमन, सुजाता, विन्ता, पल्लवी, जया भारती, सरला, नविता, मोनिका, वन्दना, मधु, रीना, राजेश व लीना ने भी अपना सहयोग दिया ।
स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने विजेताओं को ईनाम दिए व सभी को करवाचौथ की बधाई व शुभकामनाएं दीं।

देहरी कालेज के विना अध्यापकों के पढ़ाई: ABVP का प्रदर्शन

राकेश शर्मा (जसूर) 12 अक्तूबर 2022 
वज़ीर राम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज देहरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में अध्यापकों की कमी को लेकर मोर्चा खोलते हुए बुधवार को अध्यापकों के रिक्त पदों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में पूर्ण रूप से शिक्षा बंद करके कक्षाओं का बहिष्कार किया। 
एबीवीपी देहरी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिया ने बताया कि कुछ समय पहले इकाई द्वारा एक धरना प्रदर्शन किया था और उन्होंने अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 4 दिन का समय मांगा था। एबीवीपी देहरी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज में कुल 15 अध्यापकों के पद रिक्त हैं साथ ही प्राचार्य का पद भी रिक्त है। इन सब से छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है जिससे महाविद्यालय के छात्रों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 
एबीवीपी देहरी ने प्रशासन से अध्यापकों के रिक्त पदों को तुरंत भरने की मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में एक ही एंट्री गेट और चार दीवारी करवाने की भी मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद इससे भी उग्र आंदोलन करने  लिए बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

समाचार हिमाचल: 11 अक्तूबर 2022

 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में दंत चिकित्सा अधिकारियों के 104 पद सृजित करने और इन्हें अनुबंध के आधार पर भरने का निर्णय लिया गया। इनमें से 50 प्रतिशत पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे और 50 प्रतिशत पद बैच आधार पर भरे जाएंगे।
बैठक में राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयुष विभाग के तहत 22 होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इन केंद्रों के प्रबंधन के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के 22 पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने पंचायती राज विभाग में तकनीकी सहायकों के 164 नव सृजित पदों और रिक्त पदों को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरने की स्वीकृति प्रदान की।
 
बैठक में ग्राम पंचायतों में लगातार 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाली सिलाई अध्यापिकाओं को तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के दैनिक वेतनमान (वर्तमान में 396 रुपये प्रतिदिन) के आधार पर मासिक वेतन प्रदान करने को मंजूरी दी।
पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रदेशवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए मंत्रिमंडल ने शिमला-कुल्लू-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 4 बार और शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 3 बार उड़ानें शुरू करने के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन के मसौदे को अपनी मंजूरी दे दी।
 
बैठक में सिरमौर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिन्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को भरने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला शिमला के धारचांदना और क्योथोली में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी मंजूरी दी गई।
मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिले के स्वास्थ्य उप केन्द्र देयोठा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला मण्डी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छतरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित करने तथा इन्हें भरने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत मुंडदल के गांव दोघरा में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
 
बैठक में जिला मण्डी की ग्राम पंचायत छतरी के गांव लस्सी में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने जिला मण्डी की ग्राम पंचायत मुसरानी के धरोटधार में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को भी मंजूरी दी गई।
बैठक में सिरमौर जिले के प्रारंभिक शिक्षा खंड राजगढ़ को विभाजित कर आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ सनौरा में नया प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड सृजित करने का निर्णय लिया गया। सोलन जिले की ग्राम पंचायत बथालग के गांव चयाला में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला मण्डी की ग्राम पंचायत सरोआ के थाच खनयार में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया।
 
मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सारी-भेखली में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फोजल में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने का निर्णय लिया।
बैठक में सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशाला करोल को उच्च विद्यालय के रूप में स्तरोन्नत तथा आवश्यक पदों को भरने का निर्णय लिया गया। बैठक में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोबरी को स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया।
 
मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिले के प्राथमिक विद्यालय देवीथाच और तलाड़ा, मण्डी जिले के तांदी, मझोल तलवारा और शिल्ह तथा बिलासपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय कहवी को माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को सृजित करने एवं भरने को मंजूरी दी। बैठक में शहीदों को सम्मान देते हुए जिला बिलासपुर की राजकीय उच्च पाठशाला उट्टपर का नाम बदलकर शहीद विजय कुमार राजकीय उच्च पाठशाला उट्टपर करने का निर्णय लिया गया।
 
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बठारा और घनूर में विज्ञान और वाणिज्य की कक्षाएं और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करोआ में मेडिकल कक्षाएं आरम्भ करने का निर्णय लिया। बैठक में विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन और भरने के साथ चंबा जिले की प्राथमिक पाठशाला जटोटा को माध्यमिक पाठशाला में अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया गया।
 
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के पशु औषधालय सैंज को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने को अनुमति प्रदान की। बैठक में हमीरपुर जिला के पशु औषधालय धनेटा को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
 
मंत्रिमण्डल ने जिला शिमला में ठियोग विधानसभा क्षेत्र के कमांह में नए पशु औषधालय खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की अनुमति प्रदान की। बैठक में जिला कांगड़ा के पशु औषधालय जसाई और पशु औषधालय संसाल को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
 
मंत्रिमण्डल ने जिला सोलन के पशु औषधालय गम्बरपुल-हरिपुर और भोजनगर को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने तथा आावश्यक पदों के सृजन एवं भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के पशु औषधालय बागड़ा-गल्लू को स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की अनुमति प्रदान की।
बैठक में जिला बिलासपुर की तहसील झण्डूता के गेहड़वीं में कृषि प्रसार केन्द्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के दो पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने नागरिक अस्पताल बगस्याड़ को 100 बिस्तरों में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 23 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
 
बैठक में जिला मण्डी की ग्राम पंचायत कांढी के गांव कांढी, ग्राम पंचायत घैणी शैंदल के शनाश और ग्राम पंचायत पोखी के पोखी में नए स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला कुल्लू के राजकीय उच्च विद्यालय भलाण को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला मिहार, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बजेहल को राजकीय उच्च विद्यालय और जिला मण्डी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला करथाच को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 26 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
 
मंत्रिमण्डल ने जिला सोलन के पहाड़ी चिकनी, जिला मण्डी की ग्राम पंचायत काण्ढी सपनोट के धार और जिला कांगड़ा के नालसुहा में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा इन केन्द्रों के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने को अनुमति प्रदान की।
बैठक में जिला मण्डी के आरआईएसएम जोगिंद्रनगर के आरसीएफसी-एनआर-1 के सुचारू संचालन के लिए अनुबन्ध आधार पर विभिन्न श्रेणियों 14 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। बैठक में जिला मण्डी के बलद्वाड़ा, समैला और ढलवान कानूनगो वृत को विभाजित कर भांवला में नया कानूनगो वृत खोलने को अनुमति प्रदान की गई।
बैठक में जिला मण्डी के मण्डप और छातर पटवार वृत को विभाजित कर चौकी में नया पटवार वृत खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने जिला सोलन के बद्दी में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए नया एसडीएम कार्यालय खोलने का निर्णय लिया।
 
बैठक में जिला बिलासपुर के राजकीय उच्च विद्यालय टेपरा का नाम बदल कर राजकीय उच्च विद्यालय डाबर करने को अनुमति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेखली को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में लोगों की सुविधा के लिए हमीरपुर मण्डल के अन्तर्गत डिडवीं टिक्कर में जल शक्ति विभाग के नए उपमण्डल और डिडवीं टिक्कर में एक नया अनुभाग खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की अनुमति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने राजस्व विभाग में अधीक्षक ग्रेड-1 के 8 पदों (8 उपायुक्त कार्यालय में एक-एक) को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
   
मंत्रिमण्डल ने सरकारी अनाथ आश्रमों, वृद्धाश्रमों में रहने वाले वृद्धजनों और महिला आश्रमों में रहने वाली महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के अन्तर्गत पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों को जमा करवाने की अवधि में 6 महीने की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला सिरमौर की तहसील नाहन के गांव मौजा खैरी में वाइनरी स्थापित करने के लिए मैसर्स शिवालिक इंड्रस्ट्रीज के पक्ष में आशय पत्र देने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने राज्य के 9 नगर परिषदों के लिए वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारियों के 9 पदों तथा नगर निगम शिमला के लिए स्वच्छता निरीक्षकों के दो पदों को सृजित करने करने का निर्णय लिया।
बैठक में मण्डी जिले के अपर बल्ह क्षेत्र में नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया।
 
मंत्रिमडल ने लोक निर्माण विभाग के चौपाल मंडल में से तीन उपमंडलों शालु-नेरवा, पीआईयू-नेरवा और कुपवी को निकालकर नेरवा में नया मंडल कार्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में सोलन जिले के पट्टा महोग में लोक निर्माण विभाग का नया मंडल कार्यालय खोलने तथा इसमें विभाग के चंडी और बद्दी उपमंडल कार्यालयों को शामिल करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के ज्वाली और जिला चंबा के कोटी में नए विकास खंड कार्यालय खोलने तथा इन कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 9 पदों को सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया।
 
बैठक में कुल्लू जिले की ग्राम पंचायत नथान के गांव नशाला में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ नया स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने जिला मंडी के सरकारी डिग्री कालेज निहरी का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद राजकीय डिग्री कालेज निहरी करने को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने सोलन जिले के गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय सुबाथू का सरकारीकरण करने का निर्णय लिया।
बैठक में लाहौल-स्पीति जिले की जाहलमा उपतहसील के गांव मूरिंग में नया पटवार वृत्त बनाने को भी मंजूरी दी।
 
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश की नई वेबसाइट/वेब पोर्टल, विज्ञापन एवं मान्यता तथा प्रत्यायन नीति, 2022 को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा, शिमला में कार्डियो वैस्कुलर टेक्नोलॉजिस्ट के चार पद सृजित करने और भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने जल शक्ति विभाग में मुख्य अभियंता (डी एंड एम) के एक पद को इंजीनियर-इन-चीफ (सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण) के पद के रूप में स्तरोन्न्त करके विभाग में अलग से सिंचाई शाखा की स्थापना का निर्णय लिया।
 
बैठक में लाहौल-स्पीति जिले के काजा में नया अग्निशमन उपकेंद्र खोलने और मंडी जिले के थुनाग में अग्निशमन चौकी को अग्निशमन उपकेंद्र में अपग्रेड करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन और भरने को भी मंजूरी दी।

Tuesday, October 11, 2022

जानिए: अजय महाजन ने भाजपा और वन मंत्री पर किसकी अनदेखी का लगाया आरोप

राकेश शर्मा (जसूर) 11 अक्तूबर 2022 
 
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की ममूहं गुरचाल पंचायत के अनेक गांवों को आपस में जोड़ने के लिये करोड़ों की सडकें स्वीकृत की गई थीं, लेकिन पांच साल बीतने पर भी भाजपा सरकार और वन मंत्री उन्हें धरातल पर उतारने पर नाकाम रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में नूरपुर क्षेत्र की पंचायत ममूहं गुरचाल पूरी तरह से अनदेखी का शिकार हो कर रह गई है। यह कहना है नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का जो कि मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पंचायत ममूहं गुरचाल में लोगों से संवाद करते हुए कही। 
 
अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व कार्यकाल में ममूहं गुरचाल पंचायत में गुरचाल से सनोह मैहंरका, गुरचाल से हरिजन बस्ती ठेहड, मेरहका से त्रिलोकी नाथ मंदिर के सड़क का निर्माण किया गया था जबकि गुरचाल से भगोला भड़की सड़क व गुरचाल से कुखेड सड़क और सलोह से गाली टियाला के लिये स्वीकृत सड़कों को भाजपा सरकार और स्थानीय मंत्री पांच सालों में भी नहीं बनवा सके।  
 
अजय महाजन ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र में विकास के नाम पर कांग्रेस की योजनाओं पर भाजपा द्वारा अपने नाम की पट्टिका लगाना ही एकमात्र उपलब्धि रही है। महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता परेशान हो चुकी है। डबल ईंजन की सरकार से हर वर्ग दुःखी है और इसी कारण प्रति दिन अनेक लोग भाजपा को छोड़ कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। महाजन ने कहा कि ज़न आर्शीवाद से हिमाचल में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे। 
 
अजय महाजन के जन सम्पर्क अभियान के दौरान ममूह गुरचल पंचायत के सनोह गांव के सौंजी राम, चैन सिंह पठानिया, तिलक राज उर्फ बिल्लों, विजय कुमार, पंकु चौधरी, कृष्णा देवी, निर्मला देवी व निशा देवी ने अपने समर्थकों सहित भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। जय महाजन ने कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास करते हुए पार्टी में शामिल होने के लिए इन सबका आभार प्रकट किया और उन्हें आश्वस्त किया कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो वह इलाके में विकास की गति को तेज करेंगे। 
 
इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान खुशवंत चौहान, पूर्व प्रधान शक्ति सिंह, जगदीश चौहान, वीर सिंह, परस राम, लक्की शर्मा, सतीश चौधरी, कमल नैन, जनक राज, खरैती लाल, नरेंद्र कौशल, जगदीश आदि अन्य लोग भी मौजूद रहे।