Friday, December 22, 2023

आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर: सात दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन


आधुनिक पब्लिक स्कूल , जसूर (मठोली ) तहसील नूरपुर में सात दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन समारोह बहुत ही धूम धाम से समाप्त हुआ ।
स्कूल में कक्षावार और इन्टर हाऊस खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत ही अच्छी तरह से पूरे सप्ताह में स्कूल -प्रशासन और अध्यापकों के सहयोग से संपन्न हुआ । जिसमें विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं जैसे सिम्पल रेस, प्वाइन्टर रेस, चेयर रेस, लोटन रेस, फ्राॅग रेस, रस्सा- कस्सी, खो - खो, कबड्डी, वाॅलीबाॅल, कुश्ती आदि खेलों का आयोजन किया गया ।


100 /200/300/400/500/मीटर की दौड़ में कक्षा नर्सरी- ए से समायरा चिब, जिया, नक्ष, नर्सरी - बी से अव्यान्श, दिव्यांशी, एल.के.जी.- ए से अहाना शर्मा व तेजवीर, एल.के.जी. -बी से प्रेणिका व नीतीश, यू.के.जी. से आरुष व रूही, पहली से वृद्धि, लवीश व राघव, दूसरी से नमन, अरब, रेहांश, आकृति, रोशनी व काव्या, तीसरी- ए से अंशिका, अंजली , शिवांश व यश, तीसरी - बी से श्रुति शिवन्या व अनमोल, चौथी से मुनीश, अरमान चौधरी, दिशिता व तनवी डडवाल, पांचवी से आरुषि व भरत, छठी से कृति व कविश, सातवीं से निशांत, अरमान हीरा, राधिका व भूमिका, आठवीं से मोहित, भानू, अंशिका व सुहानी, नवमी से वंशिका, शेफाली, अनिकेत व कार्तिक, दसवीं से नीलाक्षी ,प्रेरणा, स्पर्श व सूर्यांश ठाकुर ने क्रमश​: प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्वाइंटर टच में कक्षा नर्सरी -ए से नक्ष, सार्थक, शौर्य ,जिया, प्रियांशी व प्रियांशी चौधरी, नर्सरी- बी से हार्दिक, अव्यान्श, युविका, दिव्यांशी व पिंकी , एल. के. जी. - ए से पर्व, प्रिशा व समायरा धीमान एल. के. जी. बी. से बृजबाला, अखिल, आदव्य, यू.के.जी. कक्षा से नंदिनी, पूर्वी, समीर और राघव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चेयर रेस में पहली कक्षा से एना, गरिमा, सीरत, दीक्षित, अरब व आर्यन और दूसरी कक्षा से काव्या,आकृति, नवन्या, अलंकृत, अनमोल व अरब ने क्रमश​: प्रथम स्थान प्राप्त किया।


फ्राॅग - रेस में कक्षा तीसरी से सिद्दार्थ चौथी से मोहित, पांचवी से आर्यन, छठी से आर्यन और लाॅटन - रेस में कक्षा सातवीं से पक्षय व मनजोत, आठवीं से आयुष व कुणाल, नवमी से सक्षम ने क्रमश​: प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रस्सा- कस्सी प्रतियोगिता में पहली व दूसरी कक्षा के लड़कियों में ब्रिलिएंट हाउस की नैनिका, कनिका, वृद्धि, अवनी, काव्य मानवी, कृतिका व लड़कों में मैक्रोमाइंड हाउस के रेहांश, रूद्र, तनिष्क, लविश, राघव व दीक्षित विजयी रहे । तीसरी व चौथी कक्षा के लड़कों में ब्रिलिएंट हाउस के समर्थ, संयम , शिवांश, रूद्र, मायूस, रूद्र, अरमान, आशीष व आर्यन व लड़कियों में जीनियस हाउस के अरूही, इशिता, श्रुति, अंजलि, कृतिका, नंदिनी, तन्वी व जानवी विजयी रहे । पांचवी व छठी कक्षा के लड़कों में मैक्रोमाइंड हाउस के हरपाल, काव्यांश, दक्ष, रणविजय, कविश, समक्ष, मानस, प्रद्युम्न व आदित्य और लड़कियों में ब्रिलिएंट हाउस की मानवी, अंशिका, आयुषी, अनन्या, पलक, नीतिका, श्रुति, सेजल व ज्योति ने बाजी मारी। सातवीं व आठवीं कक्षा के लड़कियों में एक्सीलेंट हाउस की माहिरा, राधिका, रिया, जानवी, अंशिका, जैस्मिन व अंशिका और लड़कों में एक्सीलेंट हाउस के पियूष, कार्तिक, अक्षित, आर्यन, विश्व, मोहित, हर्षित, साहिल व कमल, नवमी व दसवीं के लड़कियों में जीनियस हाउस के ज्योति, कोमल, सिमरन, नंदिनी, कविता, सिमरन कौर, अंशिका व कृतिका क्रमश​: प्रथम स्थान पर रहे ।
लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता में पांचवी व छठी कक्षा के मैक्रोमाइंड - हाउस के अंश, काव्यांश, हरपाल, कविश, मानस, नकुल, रणविजय, समक्ष, आदित्य व प्रद्युम, सातवीं व आठवीं कक्षा के मैक्रोमाइंड- हाउस के भानू, कुणाल, जतिन, आदित्य, आदित्य चौधरी, मनीष, काव्य व जतिन, नवमी व दसवीं में मैक्रोमाइंड- हाउस के मनप्रीत, कार्तिक, अनिकेत, जतिन, दिग्विजय, सूर्यांश ठाकुर व आर्यन क्रमश​: प्रथम स्थान पर रहे ।
लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में सातवीं व आठवीं के जीनियस हाउस की भूमिका, जसमीत, अक्षरा सेन, अक्षरा, सुहानी, शिवांगी, जैस्मिन, अंजली व सिमरन, नवमी व दसवीं के ब्रिलिएंट हाउस की सुनिधि, मुस्कान, सिमरन, श्रुति, प्रेरणा, प्रतिमा, नंदिनी व स्नेहा क्रमश​: प्रथम स्थान पर रहे ।


वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में ब्रिलिएंट -हाउस के पक्षय,अनमोल, आयुष, सौरव, वंश,आशीष व अनुज, सीनियर वर्ग में भी ब्रिलिएंट- हाउस के सक्षम, अभिषेक धीमान ,अभिषेक चिब, आरिश, सूर्यावन्श , स्पर्श व पारस विजयी रहे ।
लड़कियों की खो खो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ब्रिलिएंट हाउस की मानवी, अंशिका, आयुषी, नीतिका, पलक, अनन्या, सेजल, वंशिका, श्रुति व ज्योति और सीनियर वर्ग में समृति, राधिका, निवेदिता, जैस्मीन, अंशिका, जानवी, रिया, अंशिका व समृद्धि क्रमश : प्रथम स्थान पर रहे। 
\ इन सभी खेल प्रतियोगिताओं में सबसे बढिया खेल मुकावले कक्षावार कुश्ती के मुकाबले रहे। जिनमें कक्षा तीसरी से दसवीं तक करीव 60 पहलवानों ने भाग लिया। जिनमें शिवान्श , श्री आराध्य,अन्श, अनिरुद्द, कविश, आर्यन, आदित्य, भानु, विश्व, अनिकेत, कार्तिक व पारस क्रमश्: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे ।
इस खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्कूल के चार हाऊस के हाऊस इन्चार्ज मधु, अदिति, निकिता, कीर्ति, नविता, लीना, मोनिका, गुलशन, सरला, वन्दना, सुचेता, शिल्पा, रीना, राजेश, सुमन, ललीता, सिमरन, अनुपमा विशेष रुप से उपस्थित रहे ।
खेल प्रतियोगिता के अन्त में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी बच्चों को पढाई के साथ -२ खेलों के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी व सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।

Wednesday, November 29, 2023

कौन है ये व्यक्ति जिसे 140 करोड़ भारतीय सलाम कर रहे हैं .......



सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों तक पहुंचने में यूं तो तमाम इंजीनियर और एक्सपर्ट्स लगे रहे लेकिन सबसे बड़ी भूमिका निभाई ऑस्ट्रेलियाई सुरंग स्पेशलिस्ट प्रोफेसर अरनॉल्ड डिक्स ने। प्रोफेसर डिक्स एक वैज्ञानिक, बैरिस्टर, कॉउंसलर और व्याख्याता भी हैं। 
दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञ अरनॉल्ड डिक्स निर्माण जोखिम और भूमिगत बुनियादी ढांचे में सुरक्षा से जुड़े तकनीकी मुद्दों में माहिर हैं। स्विट्जरलैंड में 79 देशों के इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्नोल्ड डिक्स उन विशेषज्ञों में शामिल हैं, जिनसे बचाव दल परामर्श ले रहे हैं। प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स को भूमिगत सुरंग निर्माण में दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञ के रूप में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के हेलेबरी से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय से कानूनी पेशेवर और कॉर्पोरेट कानून के साथ संयुक्त भू-तकनीकी और इंजीनियरिंग विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
प्रोफेसर डिक्स भूमिगत और परिवहन बुनियादी ढांचे में विशेषज्ञ हैं। वह भूमिगत निर्माण से जुड़े जोखिमों पर भी सलाह देते हैं। तीन दशकों के उनके करियर में इंजीनियरिंग, भूविज्ञान, कानून और जोखिम प्रबंधन मामलों का एक अनूठा मिश्रण देखा गया है।

Saturday, November 18, 2023

काठगढ़ मेधावी छात्रवृति प्रतियोगिता परीक्षा 4 फरबरी 2024 को

राकेश शर्मा (जसूर) 18 नवंबर 2023 

प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ (इंदौरा) द्वारा संचालित की जाने बाली मेधावी छात्रवृति प्रतियोगिता परीक्षा के अयोजन के संबध में एक बैठक का आयोजन विश्राम गृह वन विभाग इंदौरा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच की की गई।  बैठक में परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा, वेब सचिव प्रधानाचार्य मोहन शर्मा, प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा, परीक्षा प्रभारी प्रवक्ता सरताज सिंह, केंद्रीय मुख्य शिक्षक जसदेव सिंह, महिपाल सिंह, मुख्य शिक्षक बलविंद्र गुलेरिया, बोधराज, टीजीटी अनिल खोखर, बीरबल कुमार, राम गोपाल शर्मा, राजीव ठाकुर आदि ने भाग लिया। 
बैठक में परीक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।  जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष ने बताया कि रविवार 4 फरबरी 2024 को संचालित की जाने बाली मेधावी छात्रवृति प्रतियोगिता के लिए हिमाचल व पंजाब क्षेत्र में 15 केंद्र स्थापित किए जायेंगे। 
सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी के लिए परीक्षा का समय 2 घंटे रहेगा। समस्त केंद्रो में परीक्षा संबंधी सामग्री पहुंचाने की प्रक्रिया सभा द्वारा जल्दी आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी परीक्षा OMR प्रणाली के तहत ली जाएगी और मूल्यांकन कंप्यूटर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ दिल्ली में करवाया जायेगा। 
उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए आवेदन पत्र मंदिर की वेबसाइट www.kathgarhmandir.in से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं, और परीक्षा फीस भी ऑनलाइन मंदिर अकाउंट में जमा करवा सकते हैं। इस बार परीक्षा में इंविजिल्टर सभा की ओर से नियुक्त किए जाएंगे। 


Tuesday, November 7, 2023

नशाखोरों की जानकारी देने तथा नशा मुक्ति के लिए डॉयल करें: शून्य एक आठ.......

नशाखोरों की जानकारी देने तथा नशे से पीड़ित व्यक्ति मदद लेने के लिए डॉयल करें 01893-292136
एसडीएम ने सिविल अस्पताल नूरपुर में किया हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ
थोड़ा तथा बदूही पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित  

राकेश शर्मा (जसूर) 7 नवंबर 2023

पुलिस तथा प्रशासन द्वारा नशे के जड़ से खात्मे के लिए शुरू की गई 'सारथी' मुहिम के सार्थक परिणाम मिलने के उपरांत इसके तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सिविल अस्पताल, नूरपुर में हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है। जिसका शुभारंभ मंगलवार को एसडीएम गुरसिमर सिंह ने किया। 
हेल्पलाइन नंबर 01893-292136 पर कोई भी व्यक्ति नशे से संबंधित सूचना दर्ज करवा सकता है। इसके अतिरिक्त नशे से पीड़ित व्यक्ति नशे से छुटकारा पाने एवम समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए मदद भी ले सकता है। जिसके लिए प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस व्यक्ति को नशे की लत से छुटकारा दिलाने में डॉक्टरों द्वारा काउंसलिंग करने के साथ हर संभव सहायता की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि नशे के खात्मे में समाज की अहम भमिका रहती है। उन्होंने लोगों तथा पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में चल रहे नशे की अवैध कारोबार तथा इस से पीड़ित व्यक्तियों की सूचना पुलिस तथा प्रशासन को दे कर सारथी मुहिम का हिस्सा बने।
सारथी मुहिम के अंतर्गत प्रशासन द्वारा पंचायतों में नशे के खिलाफ जागरूकता शिवरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज मंगलवार को एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में थोड़ा तथा बदूही पंचायतों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने लोगों से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए इसे जन आंदोलन बनाने की अपील की।

Thursday, November 2, 2023

हिमाचल में डबल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी: जमीनी विवाद के कारण भाई भाभी का किया मर्डर



हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में एक डबल मर्डर की घटना घटी है। नगरोटा के पास स्थित जसौर गांव में, एक युवक ने अपने बड़े भाई और भाभी को गोलियों से मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेज दिया है। साथ ही धर्मशाला से भी फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, ताकि सुबूत जुटाए जा सकें। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक कुमार पुत्र मुंशी राम वार्ड एक का निवासी है और अपना प्राइवेट स्कूल चलाता है। उसने अपने बड़े भाई विपिन कुमार, जो कि जमानाबाद स्कूल में बतौर लेक्चरर पद पर कार्यरत थे और भाभी रमा देवी जो कि गृहिणी थीं को बुधवार दोपहर जमीनी वाद विवाद के चलते अपनी राइफल से गोली मार दी। गोलियां लगने से दोनों की मौत हो गई। 

Tuesday, October 31, 2023

नूरपुर उपमंडल: दो दिन में इंतकाल के 514 मामलों का निपटारा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 31 अक्तूबर 2023 
प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व मामलों के घरद्वार के नजदीक त्वरित निपटारे के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत नूरपुर उपमंडल में दो दिनों में इंतकाल (म्यूटेशन) के 514 मामलों का निपटारा किया गया। जानकारी देते हुए एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि नूरपुर तहसील के तहत तहसीलदार राधिका तथा नायब तहसीलदार अयूब मोहम्मद ने 315 इंतकाल के मामलों का निपटारा किया। जबकि सदवां उप तहसील में नायब तहसीलदार ज्ञान चंद की देखरेख में 199 इंतकाल किए गए।
एसडीएम ने बताया कि उपमंडल के तहत इंतकाल के कुल 1125 मामले लंबित थे जिसमें से 514 मामलों का निपटारा कर दिया गया है। जबकि लोगों के गैर हाजिर रहने तथा कुछ विवादित मामलों के कारण इंतकाल के 611 मामले शेष रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जो मामले किसी कारणवश लंबित रह गए हैं उनके शीघ्र निपटारे के प्रयास किए जाएंगे।
गुरसिमर सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों के लंबित अन्य राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे के लिए विशेष पग उठाए जा रहे हैं ताकि लोगों को राजस्व मामलों के लिए बार-बार कार्यालयों में ना आना पड़े।
उन्होंने इंतकाल मुहिम को सफल बनाने के लिए राजस्व विभाग के सभी अधिकारिओं, कर्मचारियों तथा लोगों का आभार व्यक्त किया है।

Tuesday, October 24, 2023

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले विराट कोहली

समाचार हिमाचल: 24 अक्तूबर 2023



मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से सोमवार को धर्मशाला में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भेंट की। इस दौरान दोनों के मध्य क्रिकेट को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में निर्णायक पारी खेलने के लिए बधाई दी। उन्होंने विश्व कप में भारतीय टीम के विजय अभियान जारी रखने पर प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इस बार विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। हर भारतीय की भी कामना है कि भारतीय टीम एक बार फिर विश्व कप जीते।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी तेजिंद्र बिटटू, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा और विधायक सुधीर शर्मा भी उपस्थित थे।

Monday, October 9, 2023

सरकार पैसे की कमी का बहाना न बनाए: हि०प०प०नि०पैं०क०सं०

राकेश शर्मा (जसूर) 09 अक्तूबर 2023 सरकार पैसे की कमी का बहाना न बनाए: 

हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संगठन द्वारा नूरपुर व धर्मशाला ज़ोन की इकाइयों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन जसूर में सोमवार को किया गया। बैठक में भरी संख्या में नूरपुर तथा धर्मशाला ज़ोन के पेंशनर्स उपस्थित रहे। बैठक में हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन ने पेंशन के भुगतान को लेकर स्थाई समाधान अर्थात ट्रेजरी के माध्यम से भुगतान की मांग उठाई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिला महासचिव रघुवीर सिंह ने कहा कि परिवहन प्रबंधन सितंबर माह की पेंशन का अभी तक भुगतान करने में नाकाम रहा है, जिससे वृद्धावस्था में पेंशनर्स को जीवन यापन करने में भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि परिवहन पेंशनर वही कुछ मांग रहे हैं जो वित्तीय लाभ सरकारी पेंशनर ले रहे हैं। अपनी मांगों के संबंध में रघुवीर सिंह ने कहा कि उनके चिकित्सा बिल गत दो वर्ष से अटके पड़े हैं। उन्हें आयु आधारित भत्ता 5-10-15 फ़ीसदी तथा पुराना डीए का 40% बकाया भत्ता हाई कोर्ट के निर्णय के बावजूद नहीं दिया जा रहा है। सरकारी स्तर पर नए वेतनमान के एरियर की पहली किश्त भी नहीं दी गई है। इस सौतेले व्यवहार से परिवहन पेंशनर्स में भारी रोष पाया जा रहा है।
बैठक में एकमत से प्रस्ताव पारित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु से गुहार लगाई गई कि वह अपने परिवहन परिवार के सदस्यों की जल्द सुध लें तथा उन्हें वृद्धावस्था में पेश आ रही कठिनाइयों का समाधान करें। इस दौरान संगठन उपाध्यक्ष रणजीत सिंह व प्रधान रमेश कालिया ने आगामी दिवाली के मध्यनजर देय महंगाई भत्ते की किस्तों की मांग भी उठाई।

Thursday, September 14, 2023

HP High Court Recruitment 2023: ड्राइवर, सफाई कर्मचारी, माली, क्लर्क व अन्य पदों के लिए जल्द करें आवेदन



Himachal Pradesh High Court ने स्टेनोग्राफर, अनुवादक, असिस्टेंट प्रोग्रामर, क्लर्क/प्रूफ़ रीडर, ड्राइवर, सफाई कर्मचारी, माली के पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद: 7547
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 05 सितम्बर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 सितम्बर 2022
आयु सीमा:
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 45 वर्ष

Monday, September 4, 2023

SSC Constable Recruitment: दिल्ली पुलिस में कॉन्सटेबल के 7,000+ पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

 


Staff Selection Commission (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पुरुष और महिला की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद: 7547
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 01 सितम्बर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 सितम्बर 2022



Saturday, September 2, 2023

घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती मोदी सरकार का प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा: रमेश राणा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 02 सितम्बर 2023 

भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर के अध्यक्ष श्री रमेश राणा ने कहा की रक्षाबंधन के त्योहार पर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रू घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। इसी प्रकार उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सिलेंडर 400 रु सस्ता मिलेगा। इस ऐतिहासिक निर्णय का हम स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार को केंद्र सरकार से सीखना चाहिए कि किस प्रकार से जनता के पक्ष में काम किया जाता है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश भर और प्रदेश को राहत देने का कार्य कर रहे हैं वहीं वर्तमान कांग्रेस सरकार डीजल में वैट बढ़ोतरी कर प्रदेश में महंगाई को बढ़ावा दे रही है।
केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश भर में 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन भी बांटेगी। उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।
उन्होंने कहा की प्रदेश के प्रत्येक घर में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य हिमाचल प्रदेश की पूर्व जयराम सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना का शुभारंभ किया गया था। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को 26 मई 2018 को लांच किया गया था। इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए थे। केंद्र सरकार द्वारा भी ऐसी ही एक योजना का संचालन किया जाता है जिसका नाम उज्जवला योजना है। उज्जवला योजना के माध्यम से भी निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाते हैं। 
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ग्रहणी सुविधा योजना के माध्यम से उन ग्रहणीयो को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाते हैं जो केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के दायरे में नहीं है। गृहिणी सुविधा योजना के संचालन से हिमाचल प्रदेश देश का पहला एलपीजी युक्त एवं धुआं मुक्त राज्य बना है। इसके अलावा धुएं से होने वाली बीमारियों से भी महिलाओं को निजात मिली है। प्रदेश में उज्जवला योजना के अंतर्गत 21.81 करोड़ रुपए की लागत से 1.36 लाख निशुल्क घरेलू कनेक्शन प्रदान किए गए हैं एवं हिमाचल प्रदेश सरकार की ग्रहणी सुविधा योजना के माध्यम से 120 करोड़ रुपए की लागत से 3.23 लाख ग्रहणीयो को गैस सिलेंडर प्रदान किए गए हैं।
उन्होंने कहा की वैश्विक एलपीजी बेंचमार्क (दाम) अप्रैल 2020 से अप्रैल 2022 के दौरान 303% बढ़ गई थीं तब मोदी सरकार इस दौरान देश में एलपीजी की कीमतें केवल 63% बढ़ाने दी। यह दिखाता है कि केंद्र की मोदी सरकार ने किस प्रकार से जनता को राहत देने के लिए उत्तम कार्य किया।

Thursday, August 31, 2023

विश्व हिंदू महासंघ भारत मातृ शक्ति प्रकोष्ठ हिमाचल इकाई द्वारा मनाया गया रक्षा बंधन महोत्सव





वीरवार को रक्षा बंधन के महा पर्व पर विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की बहनों द्वारा समाज कार्यों में लगे पुलिस अधिकारियों ,सफाई कर्मचारियों, सीमा पर तैनात फौजी भाईयों एवम सनातन धर्म क्षेत्रों में निष्ठा पूर्वक कार्य करने अपने भाईयों को स्वयं निर्मित रक्षा सूत्र पहनाए गए ।




किरन सोनी मातृ शक्ति प्रकोष्ठ विश्व हिंदू महासंघ हिमाचल इकाई के द्वारा यह संदेश दिया गया की स्वास्थ कर्मियों, धर्म क्षेत्र में अनवरत कार्यरत सनातनी भाईयों एवम पुलिस, एनडीआरएफ वाले हमारे भाई बंधू हमारी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है, त्योहार के दिन भी अपना दाईत्व निभाते है। इसलिए हमें भी ध्यान रखना चाहिए, हमें भी उनका सम्मान करना चाहिए ।
आयोजन :-
यह आयोजन कांगड़ा मंडल के नूरपुर में अंजू ठाकुर कांगड़ा प्रभारी, रचना कुमारी, रीना कुमारी।
मंडी मंडल :-
मातृशक्ति प्रकोष्ठ संयोजिका किरन सोनी, इंदू कुमारी, लता देवी, नागिन देवी, दमा कुमारी, प्रोमिला देवी।
हमीरपुर मंडल :-
पुष्पा कुमारी प्रभारी मातृशक्ति, मीना कुमारी, रीना कुमारी ।
शिमला मंडल :-
रामपुर से कनिका राठौड़ प्रभारी, रीना कुमारी, कृष्णा देवी, ममता देवी आदि विश्व हिंदू महासंघ की मातृशक्ति बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गए और माताओं बहनों द्वारा समाज के सेवा कार्यों में लगे भाईयों की लम्बी उम्र की प्रार्थना की गई।

Sunday, August 27, 2023

dhd

jdzj ckzh zkz kcjhkhv zhkk  

 n

Tuesday, August 22, 2023

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

22 August 2023


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में बरसात के इस मौसम में राज्य में भारी बारिश के कारण हुई जान-माल की व्यापक क्षति पर दुःख व्यक्त किया गया तथा इस आपदा में काल का ग्रास बने लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। राजस्व विभाग ने आपदा प्रबन्धन और सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्ति को हुए नुकसान पर एक विस्तृत प्रस्तुति भी दी।
मंत्रिमण्डल ने स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति में संशोधन का निर्णय लिया। इसके तहत समझौता ज्ञापन 40 वर्षों के लिए होगा और रॉयल्टी की दरें 12 वर्ष के लिए 15 प्रतिशत, अगले 18 वर्षों के लिए 20 प्रतिशत तथा शेष 10 वर्षों के लिए 30 प्रतिशत होंगी। इसके उपरांत परियोजना राज्य सरकार को बिना किसी लागत तथा सभी तरह की देनदारियों और ऋण भार से मुक्त वापिस मिल जाएगी। हालांकि, बढ़ी हुई अवधि के लिए राज्य को अदा की जाने वाली रॉयल्टी 50 प्रतिशत से कम नहीं होगी।


बैठक में 210 मेगावाट क्षमता की लुहरी चरण-1, 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध, 382 मेगावाट क्षमता की सुन्नी बांध तथा 500 मेगावाट क्षमता की डुगर जल विद्युत परियोजना के लिए सतलुज जल विद्युत निगम एवं एन.एच.पी.सी को प्रदत्त बाधा रहित निःशुल्क विद्युत रॉयल्टी की छूट वापस लेने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जल विद्युत परियोजनाओं से लिए जाने वाले जल उपकर की दरों का युक्तिकरण करने का भी निर्णय लिया।
बैठक में हिमाचल प्रदेश विधवा पुनर्विवाह योजना के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता 65 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने वर्ष 2023-24 के लिए राज्य में मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब, आम और नींबू प्रजाति के फलों के समर्थन मूल्य में बढ़ौत्तरी करने का भी निर्णय लिया। इसके तहत अब सेब और आम का समर्थन मूल्य 10.50 रुपये के बजाय 12 रुपये प्रति किलोग्राम होगा। इसके अतिरिक्त किन्नू, माल्टा और संतरे के लिए समर्थन मूल्य 9.50 रुपये से बढ़कर 12 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि नींबू एवं गलगल का समर्थन मूल्य आठ रुपये से बढ़कर 10 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगा।
बैठक में मिड-डे-मील योजना के तहत कुक-सह-हेल्पर के मानदेय में प्रथम अप्रैल, 2023 से 500 रुपये प्रतिमाह की बढ़ौत्तरी को स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे उन्हें प्रतिमाह 3500 रुपये से बढ़कर 4000 रुपये का मानदेय प्राप्त होगा। इस निर्णय से इस योजना के तहत कार्यरत 21431 व्यक्तियों को लाभ मिलेगा।
मंत्रिमण्डल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोज़गार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 15 अगस्त, 2023 से गैर जनजातीय क्षेत्रों में दिहाड़ी की दरें 224 रुपये बढ़ाकर 240 रुपये करने तथा जनजातीय क्षेत्रों में 280 रुपये से बढ़ाकर 294 रुपये करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में राज्य में सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में 874 उम्मीदवारों को पटवारी के रूप में और 16 पात्र चेनमैन को चयनित और प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया जिन्हें अगले पांच वर्षों में राज्य में तैनात किया जाएगा।
मंत्रिमण्डल ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियमों के उल्लंघन को कम करने और सड़क सुरक्षा मानदण्डों को सुनिश्चित करने के लिए तीन नए स्थापित यातायात सह पर्यटक पुलिस स्टेशनों के प्रबन्धन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 48 पद सृजित कर भरने को भी मंजूरी प्रदान की।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग में जूनियर ऑफिस एसिस्टेंट (आईटी) के 35 पद भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने शिक्षा विभाग में 31 मार्च, 2023 और 30 सितम्बर, 2023 तक संयुक्त रूप से 11 वर्ष की दैनिक भोगी और अंशकालिक सेवाओं को पूर्ण करने वाले अंशकालिक जलवाहकों की सेवाओं को नियमित करने की स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने वन भूमि में गिरे पेड़ों की गणना, चिन्हांकन, निष्कर्षण और निपटान के लिए मानक संचालन प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान की। इससे स्थानीय स्तर पर लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और इसे अपरिष्कृत रूप में ढालने में भी मदद मिलेगी। साथ ही परिवहन लागत में कमी आएगी और राजस्व में भी वृद्धि होगी। इससे फील्ड स्टाफ की दक्षता में भी वृद्धि होगी।
बैठक में राजीव गांधी स्वरोजगार योजना-2023 के तहत सरकारी विभागों, स्थानीय प्राधिकरणों, स्वायत्त निकायों, बोर्ड, निगमों, सरकारी उपक्रमों और अन्य संस्थानों में ई-टैक्सी किराये पर लेने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया को अनुमति प्रदान की गई। इस योजना से युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और राज्य सरकार ई-टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत उपदान प्रदान करेगी। यह निर्णय वाहन प्रदूषण को कम करने तथा हरित राज्य बनने की ओर आगे बढ़ने में दूरगामी भूमिका निभाएगा। यह योजना 2 अक्तूबर, 2023 से कार्यान्वित की जाएगी।
मंत्रिमण्डल ने श्रम एवं रोजगार विभाग का नामकरण श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजन (प्लेसमेंट) विभाग के रूप में करने को मंजूरी प्रदान की।

Friday, August 11, 2023

प्रदेश के कांग्रेस सरकार कर रही आस्था पर प्रहार: डॉ राजीव भरद्वाज

समाचार हिमाचल: 11 अगस्त 2023 
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने मंदिरों में वीआईपी व्यवस्था और उसके लिए शुल्क निर्धारित करना प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एक अति निंदनीय निर्णय बताया है।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह आस्था के ऊपर प्रहार है। प्रदेश में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ आते हैं और देवी देवताओं का आशीर्वाद लेकर जाते हैं, परंतु प्रदेश की कांग्रेस सरकार नई तरह की व्यवस्थाएं खड़ी कर धार्मिक आस्था का व्यवसायीकरण करना चाहती है। भरद्वाज ने कहा कि सरकार अपनी घोषित गारंटीयों को तो पूरा कर नहीं पा रही है और उसकी तरफ से ध्यान हटाने के लिए ऐसे निंदनीय कार्य कर रही है जिन से कि आम  जनमानस की आस्था पर चोट पहुंचे। 
उन्होंने कहा कि जीतने के बाद मुख्यमंत्री का यह बयान देना कि हम 97% हिंदू बहुल प्रदेश से हिंदूवादी सोच को हरा कर के आए हैं, यह कहीं ना कहीं सच होती दिखाई दे रही है। भरद्वाज ने सवाल करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि प्रदेश में हिंदू देवी देवताओं के स्थान के अतिरिक्त वह और किन-किन धार्मिक स्थानों के ऊपर ऐसी व्यवस्था लागू करेंगे। 
राजीव भरद्वाज ने कहा कि हिमाचल एक शांत प्रदेश है और देवी-देवताओं में यहां के नागरिकों की असीम श्रद्धा व विश्वास है अतः मुख्यमंत्री से निवेदन है कि ऐसे फैसले लेने से परहेज करें और ऐसे अप्रासंगिक निर्णय लागू करने से पहले विचार भी करें, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी ऐसे निर्णयों के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने से पीछे नहीं हटेगी।

किसान ने विद्यालय को भेंट किया कमरा

समाचार हिमाचल : 11 अगस्त 2023 
विकास खंड नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहीं लगोड़ को एक किसान निक्का राम द्वारा एक कमरे का निर्माण करवा कर स्कूल को समर्पित किया। कमरा स्कूल को समर्पित करने से पहले पूरे वैदिक विधिनुसार यज्ञ अनुष्ठान अदि किया गया। इस मौके पर निक्का राम ने कहा कि यह भेंट विद्यालय को समर्पित करते हुए उन्हें अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। विद्यालय के प्रिंसिपल हरीश शर्मा ने स्टाफ सहित किसान निक्का राम और उनके बेटे श्रवण ठेकेदार का इस कार्य के लिए आभार जताया।
वहीं ब्लॉक समिति सदस्य संजीव जम्वाल, समाजसेवी हरनाम वर्मा और गौ सेवा दल नूरपुर के अध्यक्ष अर्पण चावला, आर्य समाज आश्रम बागनी के स्वामी वेद प्रकाश ने भी इस अवसर मौजूद रहकर किसान निक्का राम और उनके बेटे श्रवण कुमार ठेकेदार का आभार जताया।
गौ सेवा दल अध्यक्ष अर्पण चावला ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बहुत ऊंचा रहता है लेकिन उसमें कहीं ना कहीं बुनियादी ढांचे में कमी रहती है और ऐसे में अगर साधन संपन्न लोग शिक्षण संस्थानों के उत्थान के लिए अपनी सहभागिता निभाएं तो सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र इससे लाभांवित होंगे।

Wednesday, August 9, 2023

10वीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का मौका: भरे जायेंगे 30000+ पद, हिमाचल........


भारतीय डाक सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) [शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक] अनुसूची- II, के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद:30041
जरूरी तिथियाँ:
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 03/08/2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 23/08/2023
आयु सीमा:
न्यूनतम : 18 वर्ष
अधिकतम : 40 वर्ष
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान

Monday, July 31, 2023

नूरपुर: कोपड़ा में दराट से हमला कर पति पत्नी की निर्मम हत्या

समाचार हिमाचल: 31 जुलाई 2023 
विकास खंड नूरपुर की पंचायत कोपड़ा में एक दिल दहला देने वाली वारदात में एक युवक ने दराट से हमला कर दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुर की पंचायत कोपडा में सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे कोपड़ा वार्ड नंबर 2 निवासी हरनाम सिंह सुपुत्र जैसी राम, आयु लगभग 75 वर्ष व उनकी पत्नी शकुंतला देवी (लगभग 70 वर्ष) अपने घर के पास खेतों में काम कर रहे थे कि  अचानक अंकुश कुमार (22 बर्ष) पुत्र धर्म चंद निवासी कोपड़ा ने हरनाम सिंह और उनकी पत्नी पर दराट से हमला कर दिया। हमले में दोनों पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय प्रधान ने नूरपुर पुलिस को घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी। 
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Tuesday, July 25, 2023

अब पलायन नहीं पराक्रम होगा: नीरज दौनेरिया

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 25 जुलाई 2023 अब पलायन नहीं पराक्रम होगा: नीरज दौनेरिया
विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल प्रांत बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग जसूर स्थित सेंट जेवियर स्कूल में सम्पन्न हुआ। 7 दिन तक चले इस वर्ग में हिमाचल प्रांत के विभिन्न जिलों से दायित्व वान कार्यकर्ताओं ने लिया भाग।
इस वर्ग में शिक्षार्थियों को शारीरिक, नियुद्ध, बाधा दौड़, लक्ष्य भेद, दंड आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त भारतीय समाजिक परिस्थितयां, सामाजिक एवं सांस्कृतिक चुनौतियाँ, भारतीय अतीत एवं सांस्कृतिक इतिहास के साथ साथ युवाओं के स्वास्थ्य सबंधी विभिन्न बिषयों के शिक्षण का लाभ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के शिक्षार्थियों को प्राप्त हुआ। 
मंगलवार को वर्ग समापन पर शिक्षार्थियों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। उन्होने वर्ग समापन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल देश का सबसे बड़ा ग़ैर राजनीतिक युवाओं का संगठन है जो देश की हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा करने के लिए समाज के सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल का प्रश्न हिंदू युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत और युवाओं को साहसी पराक्रमी और वह शौर्य वान बनाने का कार्य करता है। 
उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष में हिंदू दुर्गम से दुर्गम स्थानों पर अपने आराध्य की दर्शन के लिए यात्राएं करता है अतः यात्राओं के माध्यम से अपने आप को सम्पूर्ण देश से जोड़ता है। इसी प्रकार बजरंग दल अपने राष्ट्रीय साहसिक यात्रा बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा करेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी पूंछ क्षेत्र में हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है और उनका वहाँ से पलायन न हो इसी विषय को ध्यान में रखते हुए पलायन नहीं पराक्रम करेंगे के भाव से प्रति वर्ष साहसिक यात्रा निकालता है जिसके लिए इस वर्ष 17 अगस्त से 27 अगस्त की तिथि घोषित की गई है। 
उन्होंने कहा कि बजरंग दल ने इस वर्ष यात्राओं के माध्यम से हिन्दू युवाओं का जनजागरण करने के लिए शौर्य यात्राएं निकालने का निर्णय लिया है इन यात्राओं के माध्यम से अपने देश के पराक्रमी महापुरुष जिन्होंने मुगलों व  अंग्रेजों के अत्याचारों का जमकर विरोध किया ऐसे महापुरुषों का समरण उनकी जीवनी उनके पराक्रम व उनकी शौर्य गाथा के माध्यम से जनजागरण करेंगे व हिंदू युवाओं में, हिंदू जनमानस में पराक्रम का भाव जागृत करेंगे। 
दौनेरिया ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितिओं व मूसलाधार बरसात के मौसम में इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन व् कार्यकर्त्ताओं का इस प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेना दोनों ही अतुलनीय, प्रेरणात्मक स्वरुप प्रदर्शित करता है। हिमाचल प्रान्त के 27 संगठनात्मक जिलों से इतनी संख्या में युवाओं का इस तरह से इतने मनोयोग एवं प्रेरणा से उपस्थिति, संगठन की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की रचना व् योजना को सार्थक करता है।
इस मौके पर सेंट जेवियर स्कूल के चेयरमैन विकास चिव, सेंट जेवियर स्कूल की प्रिंसिपल कविता चिव, विश्व हिंदू परिषद प्रांत प्रांत सह मंत्री तुषार डोगरा, प्रांत सह संपर्क प्रमुख उदय पठानिया, संयोजक सभ्य लहोटिया, विभाग मंत्री सुनील दत्त, सेवा विभाग प्रमुख अर्पण चावला, विभाग उपाध्यक्ष सुरेश गुलेरिया, पूर्णकालिक शिव गोरी, जिला अध्यक्ष राजीव वशिष्ट, जिला सह मंत्री अंकुश शर्मा, राहुल कालिया, पूर्णकालिक भानु पराशर, बलोपासना प्रमुख रोहित चौहान, सह गौ रक्षा प्रमुख चंदन, सह विद्यार्थी प्रमुख मंजीत, शिक्षक कमलकांत, शिक्षक आदित्य, प्रवंधक राहुल चौहान, आकाश, प्रखंड सह मंत्री रणजीत रिंकू आदि कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजीव भरद्वाज भी उपस्थित रहे। 
🔴मणिपुर एक षड्यंत्र: नीरज दौनेरिया