Sunday, July 28, 2019

एनएसयूआई इकाई नुरपुर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राकेश शर्मा: जसूर: 27.07.2019

एनएसयूआई इकाई राजकीय आर्य महाविद्यालय नुरपुर द्वारा एसडीएम महोदय नूरपुर को कॉलेज की समस्याओँ को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के दो मुख्य मुद्दों को उठाया  गया है। जिसमें कॉलेज के बाहर के रस्ते को जल्द से जल्द ठीक करनवाने की मांग की गई है। इकाई का कहना है कि आय दिन उक्त रस्ते पर कोई न कोई हादसा हो रहा है। अतः जितनी जल्दी हो इस रस्ते को ठीक करवाया जाये ताकि छात्रों को पेश आ रही समस्या का समाधान हो सके। वहीँ कॉलेज के साथ लगती बचत भवन की चार दिवारी को उँचा करनवाने की मांग की गई है। इकाई का कहना है कि वहाँ से कई शरारती तत्व और पशु वगैरह  कॉलेज में घुस जाते हैं। इस ज्ञापन में इकाई सहित सैन्कड़ौ छात्रों ने भी हस्ताक्षर किये और एसडीएम महोदय से इन विषयों पर शीघ्र ही कारवाई  करने के लिए आग्रह किया । वहीं इकाई ने EVM मशीनें कॉलेज से उठाने पर एसडीएम साहब को विशेष रूप से धन्यवाद कहा । इस मौके पर  जिला महासचिव एन एस यू आई अनमोल महाजन, दीपक मेहरा(अद्य्यक्ष), टिन्कू, राहुल, कुलबीर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Friday, July 26, 2019

अंचल दक्षता वर्ग का समापन

भूषण शर्मा: नूरपुर: 26.07.2019

एकल अभियान के अंतर्गत भाग नूरपुर के अंचल नगरोटा सूरियां का पांच दिवसीय अंचल दक्षता वर्ग गांव टियुकरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को समिति सदस्य तिलक शर्मा ने किया। 22 जुलाई से 26 जुलाई तक पांच दिन चले इस वर्ग में 25 शिक्षार्थीयों ने भाग लिया जिन्हे कि इस वर्ग में एकल की पांच गतिविधियों जैसे प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य, ग्रामोंथान, स्वमिमान जागरण और संस्कार शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अनिल शर्मा ने एकल अभियान की जानकारी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पांच दिन तक चले इस वर्ग में सुबह योग व् सूर्य नमस्कार के साथ शुरुआत होती और पूरा दिन अलग अलग बुद्विजीवियों द्वारा बौद्धिक ज्ञान का व्याख्यान किया जाता। वहीं सत्संग, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। समापन समारोह में समिति सदस्य सुनीता ने प्रमुख रूप से  भाग लिया और एकल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर अंचल अभियान प्रमुख निशा शर्मा, कार्यालय प्रमुख प्रदीप कुमार, गतिबिधि प्रमुख सूरम  सिंह, अंचल साधक कुमारी शीतल शर्मा, अंचल व्यास स्मृता राणा, और संचो के सेवाब्रती उपस्थित रहे। 

महिला ने कुएं में छलांग लगा की अपनी जीवनलीला समाप्त

अजय शर्मा: लंज: 25.07.2019
पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत गुरुवार को भटेहड़ में एक महिला ने कुएं में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपने ससुराल तहसील फतेहपुर के एक गांव से 3 दिन पहले अपने मायके आई थी। गुरुवार सुबह उक्त महिला ने अपने मायके से  लगभग 100 मीटर की दूरी पर बने शिव मंदिर के पास स्थित कुएं में छलांग लगा दी। महिला की आयु लगभग 43 वर्ष बताई जा रही है। महिला अपने पीछे 2 बेटियां छोड़ गई है। पुलिस के अनुसार महिला पिछले 18 सालों से मानसिक तौर से परेशान चल रही थी जिसका कि उसके परिवार वालों ने इलाज भी करवाया।
महिला द्वारा कुएं में छलांग लगाए जाने की जानकारी पुलिस थाना हरिपुर को दी गई। सूचना मिलने पर थाना हरिपुर के एएसआई नाजर सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने मौके पर जाकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए देहरा में भेज दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा एलएम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

Tuesday, July 23, 2019

न्यूनतम वेतनमान हो 18 हजार: भामस इकाई नूरपुर

राकेश शर्मा: जसूर: 23.07.2019 


भारतीय मजदूर संघ इकाई नूरपुर ने मंगलवार को जाच्छ स्थित राणा फार्म में संघ का 64वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान आयोजित विशेष बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला सहसचिव पुरषोतम शर्मा ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों पर गहन विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर पुरषोतम शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार से न्यूनतम वेतनमान 18 हजार करने, आशा वर्कर का मानदेय बढ़ाने तथा आंगनबाड़ी वर्करों के लिए बढ़ाये गए वेतनमान की अधिसूचना को शीघ्र लागू करने व  विभिन्न विभागों में चल रही स्टाफ की कमी को शीघ्र पूरा करे। 
इस अवसर पर सिंचाई एवम जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संघ इकाई नूरपुर के अध्यक्ष मदन सिंह, उपाध्यक्ष अनूप सिंह, आशा वर्कर संघ अध्यक्ष सिमरन, केवल सिंह, भाग सिंह, सुभाष, जीत सिंह, गुरबचन सिंह, संतोख सिंह, अभिषेक धीमान, लाल सिंह आदि अन्य कर्मी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।

Sunday, July 21, 2019

गौ संवर्धन एवं संवर्धन में युवाओं की भूमिका एक नये अध्याय की शुरुआत: डा वल्लभभाई कथीरिया

राकेश शर्मा: जसूर: 21.07.2019 

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष डॉ वल्लभभाई कथीरिया ने हिमाचल प्रदेश के युवा राजेश डोगरा, ऋषि डोगरा, पंकज ग्रोवर एवं दीपक वर्मा के हिमाचल की वादियों में गौशाला खोलकर उसे व्यवसायिक रूप देने का प्रतिमान स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयास के लिये  बधाई दी। दिल्ली स्तिथ अपने कार्यालय में इन युवजन के साथ एक मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि स्वदेशी कामधेनु गौशाला में गौ सेवा संरक्षण व संवर्धन पर किए जा रहे प्रयास युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
उन्होंने बताया कि गौ  सरंक्षण के माध्यम से ही स्वास्थ्य एवं खुशहाल ग्रामीण जीवन की परिकल्पना की जा सकती है। वर्तमान परिस्थितियों में युवा पीढ़ी का गौ सेवा में  पदार्पण एक नए अध्याय की शुरुआत है। इससे स्वस्थ, शुद्ध, स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध होने के साथ साथ हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
डॉ वल्लभभाई कथीरिया ने कहा कि गौ सरंक्षण में कार्यरत संस्थाओं को जैविक खाद बनाने, किसानों को प्रशिक्षित करने, गोचर विकास को बढ़ावा देने और अन्य प्रकार के ऑर्गेनिक उत्पादों को तैयार करने तथा उनके विपणन के साथ साथ प्रचार प्रसार में भी ध्यान देने की जरूरत होती है ।
डॉक्टर वल्लभभाई कथीरिया ने पंचगव्य औषधियों के उत्पादन पैकेजिंग, गुणवत्ता नियंत्रण तथा विपणन के बारे में बताते हुए गौ सरंक्षण की कई नई योजनायें बतायी और कहा कि आजकल काऊ टूरिज्म और काऊ  थेरेपी जैसे कार्यक्रम संचालित किए जाने चाहिए ताकि गौशालाओं के आर्थिक हालात को सुधारा जा सके। आयोग ने इसके लिए एक राष्ट्रीय अभियान चलाने का निर्णय लिया है। 
जिला काँगड़ा के उपमंडल नूरपुर के एक छोटे से गांव गनोह में स्वदेशी कामधेनु गौशाला की स्थापना 2 वर्ष पूर्व की गई थी। वर्तमान में इस गौशाला में कुल 55 देसी नस्ल की गाय हैं। डॉक्टर कथीरिया स्वदेशी कामधेनु गौशाला के संचालकों से प्रभावित हुए और उन्हें हिमाचल प्रदेश में आदर्श केंद्र स्थापित करने की सलाह दी और आयोग द्वारा हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
गौशाला में इस समय कुछ गोउत्पाद जैसे वैदिक घी, धूप, फिनायल, गौअर्क, गौमय वात नाशक तेल, गौतक्रासव, गौत्क्रारिषट सहित अन्य उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पूर्व मीडिया प्रमुख एवं प्रधान संस्थापक प्रधान संपादक डॉ आर पी चौधरी जी मौजूद रहे।

Friday, July 19, 2019

अगर टिकट हुई ब्लैक तो कंपनी होगी ब्लैक लिस्ट : उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया

भरमौर उपमंडल में श्री मणिमहेश यात्रा के पुख्ता प्रबंधों को लेकर उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने की बैठक की अध्यक्षता......
यात्रा के लिए हेली टैक्सी की ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं होगी पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होगी बुकिंग.... उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया 
दिनेश ठाकुर (भरमौर) 19 जुलाई 2019 

जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में 24 अगस्त से 6 सितंबर तक चलने वाली श्री मणिमहेश यात्रा के पुख्ता प्रबंधों को लेकर उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार भवन में बैठक आयोजित की गई इस बैठक में श्री मणिमहेश ट्रस्ट के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया  जिसमें यात्रा से संबंधित तमाम पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई यह यात्रा 13 सेक्टरों के माध्यम से आयोजित की जाएगी यह 13 सेक्टर श्री मणिमहेश यात्रा के मानचित्र पर पर अंकित रहेंगे ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस यात्रा में  एक सौ के करीब अधिकारी व कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे
यात्रा के दौरान 80 के करीब विभिन्न स्थलों पर लंगर  की व्यवस्था रहेगी बैठक में उपायुक्त चंबा विवेक भटिया ने एडीएम भरमौर को निर्देश दिए कि लंगर आयोजकों से शपथ पत्र लिया जाए कि इस मर्तबा स्टील के बर्तन ही लंगर में उपयोग किया जाए ताकि इस धार्मिक स्थल में प्रदूषण को कम किया जा सके। उपयुक्त चंबा ने कहा कि भरमाणी माता जल स्त्रोत के आस-पास नो लंगर जॉन रहेगा वह चाय ढाबे  खाने पीने की व्यवस्था पर भी रोक रहेगी ताकि मंदिर की पवित्रता कायम रह सके। उपायुक्त चंबा ने लोक निर्माण विभाग को भरमाणी माता परिसर में मॉडल शौचालय बनाने के लिए निर्देश दिए।
उपायुक्त भाटिया ने कहा कि इस मर्तबा हेलिटैक्सी की ऑनलाइन बुकिंग पर प्रतिबंध रहेगा पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर टिकट मिलेगी इस दौरान एक सेक्टर अधिकारी को टिकटों की सुविधा व रॉयल्टी पर कड़ी निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा अगर टिकटों के ब्लैक होने का मामला उजागर होता है तो  हेली टैक्सी कंपनी को ब्लैक लिस्ट घोषित कर दिया जाएगा और उसके  विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने चंबा से भी हवाई उड़ान करवाने की बात कही। 
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट के सभी मंदिरों के गर्भ गृह में दान पात्र स्थापित किए जाएंगे ताकि ट्रस की आमदनी को बढ़ाया जा सके।
राधा अष्टमी के दिन डल झील पर चढ़ावे की धनराशि के आवंटन के मुद्दे पर उपायुक्त ने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार धनराशि का आवंटन निर्धारित किया जाएगा । श्री मणिमहेश ट्रस्ट के गैर सरकारी सदस्यों ने सुझाव देते हुए कहा कि इस मामले पर सभी पुजारियों से सुझाव लेने के उपरांत ही मामले पर निर्णय लिया जा सकता है जिस पर उपायुक्त ने कहा कि इस बारे अलग से बैठक आयोजित की जाएगी। गैर सरकारी सदस्यों ने यात्रा की अवधि को बढ़ाने की भी मांग बैठक में रखी। बैठक में उपायुक्त चंबा ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को  बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी सामूहिक तौर पर आगे आए । उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं इस क्षेत्र में आसपास के ट्रैकिंग रूट चिन्हित किए जाएंगे और स्थानीय  युवकों को इस व्यवसाय से जुड़ी तमाम बारीकियों के वारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। बैठक में उन्होंने भरमौर के विकास कार्यों की भी मौजूद अधिकारियों से चर्चा की

Wednesday, July 17, 2019

श्री मणिमहेश यात्रा के पुख्ता प्रबंधों के लिए उपायुक्त चंबा 19 को करेंगे भरमौर में बैठक की अध्यक्षता

दिनेश ठाकुर (भरमौर) 17 जुलाई

भरमौर उपमंडल में श्री मणिमहेश यात्रा के पुख्ता प्रबंधों को लेकर 19 जुलाई को मिनी सचिवालय भरमौर के सभागार भवन में उपायुक्त चंबा कमिश्नर मंदिर एवं  न्यास श्री विवेक भाटिया की अध्यक्षता में दोपहर 12:00 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में मणिमहेश ट्रस्ट के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य भाग लेंगे । चेयरमैन श्री मणिमहेश ट्रस्ट  एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने बताया कि भरमौर उपमंडल के तमाम  कार्यालय अध्यक्ष यात्रा के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी की तैनाती के लिए लिए अपने विभागों से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की भी सूचियां बैठक में प्रस्तुत करेंगे ताकि श्री मणिमहेश यात्रा मेला का आयोजन सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
 गौरतलब है कि इस बार यात्रा 24 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी से 6  सितंबर राधा अष्टमी तक आधिकारिक तौर पर चलेगी

Monday, July 8, 2019

जानिए कहाँ रखी 10 बिस्तरों वाले राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल की आधारशिला

दिनेश ठाकुर (भरमौर):  8 जुलाई

जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के मुख्यालय में 76 लाख रुपए की अनुमानित धनराशि से निर्मित होने वाले 10 बिस्तरों के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल   भरमौर की प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य  एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री विपिन सिंह परमार ने आधारशिला रखी जिससे इस क्षेत्र के 50 हजार के करीब की आबादी को लाभ प्राप्त होगा इस अस्पताल भवन के निर्मित होने के बाद तीन विशेषज्ञ चिकित्सक काम करेंगे जिसमें शल्य चिकित्सक पंचकर्म चिकित्सक व महिला रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे इस मौके पर भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विक्रम सिंह जरियाल व भाजपा जिलाध्यक्ष डीएस ठाकुर ने आयुर्वेदिक अस्पताल  के भवन की आधारशिला रखने के लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है वर्ष 1950 से पहले पूरे भारतवर्ष में इसी पद्धति से लोगों का उपचार किया जाता था इस पद्धति को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार भी कृतसंकल्प है माननीय प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशों के अनुसार पूरे भारतवर्ष में 21 जून को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया जाता है जो की आयुर्वेद का अभिन्न अंग है इस चिकित्सा पद्धति का मुख्य उद्देश्य रोगों के उपचार के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य की भी रक्षा करना है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अगुवाई में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हर उप मंडल  स्तर पर नेशनल आयुष मिशन के तहत 50 बिस्तर वाले अस्पताल खोलने की योजना पर कार्य किया जा रहा है
इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी रामलोक राव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर    वाई डी शर्मा  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य प्रसाद शर्मा जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य राकेश जरियाल मीडिया प्रभारी अनिल ठाकुर व तमाम विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे

मेरे छोटे भाई मंत्री बनने की होड़ में भूले जनता का दर्द : अजय महाजन

राकेश शर्मा: जसूर: 08.07.2019

मेरे छोटे भाई राकेश पठानिया ने विधायक बनते ही नूरपुर शहर के लिए दिन में दो बार पीने का पानी मुहैया करवाने की बात कही थी लेकिन हालात यह हैं कि कई जगहों पर लोगों को  सप्ताह में भी दो दिन पानी नहीं मिल रहा। यह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कही। उन्होने कहा कि नूरपुर के इतिहास में पहली वार हो रहा है कि लोग पीने की पानी की समस्या से झूझ रहे हैं लेकिन पानी के किल्लत वाले स्थानों पर पानी के टैंकों द्वारा पानी की सप्पलाई तक पहुंचाने की जहमत तक नहीं उठाई गई ताकि लोगों को कुछ राहत मिल पाती। उन्होने कहा कि नए हैंडपंप लगवाना तो दूर की बात पहले से लगे हैंडपंपो को ठीक करवाने तक की जहमत तक नहीं उठाई जा रही जो कि शासन और प्रशासन की नाकामी का जीता जागता नमूना है। महाजन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक मंत्री बनने की होड़ में लगे हैं लेकिन अपनी पंचायत जाच्छ के लोगों तक की पीने की पानी की समस्या को हल नहीं कर पा रहे। जिससे परेशान लोगों द्वारा पेयजल योजना पर ताला तक लगाने की नौबत आ गई। महाजन ने कहा कि राकेश पठानिया मंत्री बने अच्छी बात है लेकिन लोगों को संतरी से भी बदतर न बनाएं। महाजन ने विधायक को लोगों का दुख दर्द समझने की नसीहत देते हुए कहा कि जिन लोगों ने आपको बोट दिये उन्हे पेश आ रही मूलभूत समस्याओं के समाधान का प्रयास करें। 
इस मौके पर सुदर्शन शर्मा, सूरेश पठानिया, राजीव रज्जू, राजन शर्मा व संजीव ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

जिला चम्बा में 15वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन

दिनेश ठाकुर (भरमौर) 07 जुलाई 2019 


जिला  चम्बा में 15 वां जनमंच कार्यक्रम आज विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत भरमौर हेलीपैड में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद, चिकित्सा शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री  श्री विपिन सिंह परमार ने की । जनमंच कार्यक्रम में लोगों ने भारी तादाद में हिस्सा लिया। कार्यक्रम से ग्राम पंचायत गरिमा, खणी, भरमौर, सचूई, प्रंघाला, हड़सर, घरेड़, चौबिया, पूलन, बड़ग्रां, तुनदाह व कुगती के लोग लाभान्वित हुए। 
इस जनमंच कार्यक्रम में शिकायतों व मांगों के लगभग 271आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया तथा अन्य को समाधान के लिए विभिन्न विभागों को भेज दिया गया। इस अवसर पर लोगों ने अपनी शिकायतों और समस्याओं को लेकर आवेदन मौके पर भी प्रस्तुत किये। 
इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर में  भी लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। वहीं मौके पर विभिन्न तरह के प्रमाण-प्रत्र भी जारी किये गये। 
इस अवसर पर श्री विपिन सिंह परमार ने सभी अधिकारियों को जनमंच में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित व समयबद्ध तरीके से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी जनमंच के दौरान प्राप्त आदेशों की अवहेलना करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जनमंच के आदेशों की अनुपालना के प्रति जरा सी भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परमार ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा और उनकी शिकायतों का तय समय में निराकरण करना किसी भी संवेदनशील शासन के लिए अति आवश्यक है इसलिए प्रदेश सरकार ने जन मंच कार्यक्रम आरंभ किया है।
परमार ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र को अपनाते हुए वर्तमान सरकार ने एक ऐसे हिमाचल के निर्माण का संकल्प लिया है, जहां प्रत्येक नागरिक राज्य के विकास में समान रूप से भागीदार हो और आम व्यक्ति का हित एवं कल्याण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा महत्वकांक्षी कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जा रहा है तथा दूरदराज के क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है ताकि उनके घर द्वार के समीप गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। प्रदेश भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा स्वास्थ्य उप केंद्रों का चरणबद्घ तरीके से उन्नयन कर स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य एवं वैलनेस केंद्रों में परिवर्तित करने पर दक्षतापूर्ण कार्य किया जा रहा है। जिला चम्बा में 65 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों को स्वास्थ्य एवम  वैलनेस केंद्रों में परिवर्तित करने की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। योजना के तहत उज्जवला योजना से छूट गये ऐसे सभी हिमाचली परिवारों को शामिल किया गया है, जिनके पास अपना घरेलू गैस कनेक्शन नहीं हैं। 
स्वास्थ्य मंत्री ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को  निशुल्क गैस कनेक्शन तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत लाभार्थियों को एफडी भी प्रदान की। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को कागजात भी प्रदान किए। उन्होंने जनमंच के अवसर पर बनाए गए आयुष्मान कार्ड, हिम केअर कार्ड तथा आधार कार्ड भी लोगों को मौके पर प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने श्री रूमी राम निवासी संधि भरमौर द्वारा प्राकृतिक आपदा से घर को नुकसान होने पर प्रशासन द्वारा लंबे अरसे तक सहायता न देने की शिकायत पर  राजस्व विभाग को मौके पर राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए  ₹101900 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक तैयार कर  स्वास्थ्य मंत्री के माध्यम से श्री रूमी राम को प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। जनमंच कार्यक्रम में विधायक श्री जिया लाल कपूर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र के बारे में विभिन्न जानकारियां प्रदान की।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के लिए विभागीय सहायता डेस्क, प्रदर्शनी व स्टाॅल भी स्थापित किये गये। स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग द्वारा चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। जनमंच कार्यक्रम में विधायक श्री जिया लाल कपूर, बिक्रम सिंह जरयाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री डी एस ठाकुर, अतिरिक्ति उपायुक्त श्री हेम राज बैरवा, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका, एडीएम भरमौर श्री पीपी सिंह, टीएसी सदस्य, जिला के उच्च अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Sunday, July 7, 2019

आम बजट : आम व गरीब जनता पर बढ़ेगा बोझ - अजय महाजन

राकेश शर्मा: जसूर: 06.07.2019
पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से हर क्षेत्र पर महंगाई की मार पड़ेगी जिसका सीधा असर आम व गरीब जनता पर पड़ेगा केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार का  छठा आम बजट बेहद ही निराशाजनक है। इससे महंगाई को और अधिक बढ़ावा मिलेगा और सारा बोझ आम जनता को झेलना पड़ेगा। यह बात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने केंद्र सरकार के बजट पर टिप्पणी करते हुए कही। उन्होने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ेगी जिसका सारा असर आम व गरीब जनता पर ही पड़ेगा । छोटे वमध्यम वर्ग के कारोबारियों के लिए बजट में कोई राहत नही दी गई है। बेरोजगार युवा वर्ग के लिए बजट फिर से छलावा सावित होगा । उन्होंने कहा कि बजट में हिमाचल का जिक्र तक न करना इस बात को सिद्ध करता है कि केंद्र सरकार इस पहाड़ी राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए कितनी संजीदा है । प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेल विस्तारीकरण बहुत जरूरी है जिसके चलते रेल सेवा विस्तार के लिए बजट का प्रावधान होना चाहिए था लेकिन एक बार प्रदेश को फिर झुनझुना ही हाथ लगा है । उन्होंने कहा कि दिशाहीन बजट अर्थव्यवस्था के लिए अशुभ है ।  बजट में किसानों के लिए कोई ठोस योजना उभर कर सामने नही आ रही जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी  हो सके, जबकि डीजल व पेट्रोल की मूल्यवृद्धि देश के किसानों पर बहुत बड़ा असर डालेगी। महाजन ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में गरीब व पात्र लोगों के लिए आवेदन मंगवाए गए थे जिनकी प्रदेश भर में संख्या लाखों में थी लेकिन वे लोग अभी तक पक्के मकान मिलने का इंतजार कर रहे हैं। महाजन ने आम बजट को मात्र जुबानी जमाखर्च और आंकड़ों का मायाजाल बताया और कहा कि बजट आम व गरीब आदमी पर ही बोझ डालेगा।

Wednesday, July 3, 2019

विडंबना: जाच्छ में टैंक लबालब लेकिन लोगों के हलक सूखे

राकेश शर्मा: जसूर: 02.07.2019

मस्त राम मस्ती में आग लगे बस्ती में। पेयजल आपूर्ति विभाग पर कमोवेश यह बात सही उतरती है। पेयजल आपूर्ति करने वाली योजना भी बिल्कुल चुस्त और दुरुस्त लेकिन लोगों के हल्क फिर भी प्यासे। हम बात कर रहे हैं उपमंडल नूरपुर की ग्राम पंचायत जाच्छ की जहां लोग पानी होने के बाबजूर भी पेयजल किल्लत से झूझ रहे है। आलम यह है कि टैंक में पानी तो भरपूर लेकिन सह लोगों के नल तक नहीुं पहुंच पा रहा। जिन कर्मचारियों पर समय पर पानी छोड़ने का जिम्मा है वह ही नदारद हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले काफी समस से वे इस समस्या से झूझ रहे हैं। लेकिन पिछले दो दिनों से लगातार पानी नहीं आ रहा है जिस कारण लोगों को इस भरी गर्मी के मौसम में भारी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। 
लोगों को कहना है कि जब पेयजल योजना पर जाकर स्थिति का जायजा लेना चाहा तो योजना की मोटरें बन्द पड़ी थी। जवकि पम्प हाउस के सारे दरवाजे खुले हुए थे लेकिन मौके पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नही था। इस बारे लोगों ने विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित किया तो विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन विभाग ने टेंडर प्रक्रिया के चलते पानी छोड़ने के लिए जो आपरेटर रखे थे वो मौके पर नदारद थे। लोगों ने सख्त लहजे में कहा है कि अगर विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधान नहीं करता है तो उसका कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। विभाग के निठल्लेपन का खमियाजा आम जनता को न भुगतना पड़े लोगों ने इस वारे भी कड़ी चेतावनी दी है। 
इस सारे मामले में विभाग के एक्सियन केके कपूर का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओ व जेई को स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा है। पेयजल आपूर्ति में कोई बाधा न आए इसका पूरा प्रयास किया जाएगा।