Monday, May 4, 2020

ट्राई-सिटी से 1239 लोगों को लाया गया हिमाचल: मुख्यमंत्री




राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 04 मई 2020 
ट्राई-सिटी (चंडीगढ़, मोहाली व पंचकुला) में फंसे हिमाचल प्रदेश के चार जिलों के 1239 लोगों को आज 49 बसों के माध्यम से वापिस लाया गया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वापिस लाए गए इन लोगों में 622 मंडी जिला, 365 बिलासपुर जिला, 191 कुल्लू जिला और 61 लाहौल-स्पीति जिला से संबंधित हैं।


उन्होंने कहा कि वापिस बुलाए गए सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी, ताकि उनमें जुकाम जैसी बीमारी के लक्षणों का पता लगाया जा सके और उसके उपरांत उन्हें होम क्वारन्टीन में रखा जाएगा।

जय राम ठाकुर ने कहा कि बाहरी राज्यों विशेषकर रेड या ऑरेंज जोन से वापिस हिमाचल आने वाले लोगों को होम क्वारन्टीन में रहना होगा और इसके अलावा, वे अपने परिजनों के साथ भी उचित दूरी बनाएं रखें। इन लोगों की यह नैतिक जिम्मेवारी है कि वे प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और होम क्वारन्टीन में रहने के लिए सरकार को सहयोग दें।


मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रदेश के लोगों को वापिस लाने में विशेष सेवाएं प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों के चालकों और परिचालकों का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाहरी राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।


No comments:

Post a Comment