राकेश शर्मा (जसूर) 11 मई 2020
लाक डाउन के चलते पैदा हुई स्थिति के कारण पठानकोट के व्यापारी प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर नहीं आ पा रहे। इसी सम्बन्ध में व्यवसायिक कस्बा जसूर स्थित आईपीएच विश्राम गृह में व्यापार मंडल के साथ एक अहम बैठक नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने की। बैठक में नूरपुर एसडीएम डा सुरेन्द्र ठाकुर, डीएसपी नूरपुर डा साहिल अरोड़ा, नूरपुर सिविल अस्पताल एस एम ओ डा.दिलबर सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
विधायक राकेश पठानिया ने पठानकोट से आने वाले सभी व्यापारियों के सम्बन्ध में कहा कि वह जसूर में अपनी दुकानों को आ कर खोल सकते हैं और अपना काम कर सकते लेकिन उन्हें पहले कोरोना टेस्ट करवाने के पश्चात और उसकी रिपोर्ट दिखने पर ही प्रवेश मिलेगा लेकिन उसके बाद भी उन्हें जब-तक लाक डाउन है तब तक यही रहना पड़ेगा उन्हें रोज आने जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि पठानकोट से आने वाले व्यापारियों से हमारे प्रशासन की कोई खुन्नस नहीं जैसा कि बढ़ा चढा कर दर्शाया जा रहा है, वह भी हमारे ही भाई हैं। लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए हम खतरा मोल नहीं ले सकते। पठानकोट से आने वाले तमाम व्यापारियों का जसूर में स्वागत है लेकिन उन्हें नियमों का पालन करना ही पड़ेगा।
पठानिया ने एक सवाल के जवाब में कहा की डमटाल की तर्ज पर जसूर आने वाले व्यापारियों को छूट नहीं दी जा सकती। डमटाल और जसूर की स्थिति में काफी फर्क है। डमटाल से पठानकोट की दूरी एक या दो किलोमीटर से ज्यादा नहीं है और रिहायशी इलाके भी वहां से काफी दूर पड़ते हैं जबकि जसूर तक आने के लिए कई रिहायशी इलाकों को पर करना पड़ता है जिस से खतरा बढ़ जाता है।
No comments:
Post a Comment