Tuesday, May 12, 2020

जसूर में पेट्रोल पम्प के पास रिहायशी मकान में आग: बड़ा हादसा टला

राकेश शर्मा (जसूर) 12 मई 2020
प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर स्थित हिमाचल फिलिंग स्टेशन के साथ लगते मकान के एक कमरे में सोमवार रात को अचानक आग लग जाने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। जिस कमरे में आग लगी उसकी दिवार के साथ ही पेट्रोल पम्प है। पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मियों रणधीर सिंह व् सुरेश कुमार ने धुंआ उठते देख तुरन्त फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। वहीँ पेट्रोल के मैनेजर राकेश शर्मा को भी सूचना दी। पेट्रोल पम्प कर्मियों ने अपने स्तर पर भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
जिस घर के कमरे में आग लगी उसकी मालकिन संतोष ने बताया कि उन्होंने वो कमरा किराये पर सीमा शर्मा को दिया हुआ है। सीमा 20 मार्च को अपने ससुराल बुंगल-बधानी गई थी लेकिन बाद में लॉक डाउन के चलते वहीँ रह गईं।  
अग्निशमन विभाग की सहायता से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कमरे में रखा लग़भग सारा समान आग की भेंट चढ़ चुका था। गनीमत रही कि जिस समय कमरे में आग लगी उस समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था। वहीँ अगर समय रहते अगर आग पर काबू न पाया जाता तो आग साथ सटे पेट्रोल पम्प तक भी पहुँच सकती थी और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। आग से हुए सुक्सान का आंकलन किया जा रहा है।
मंगलवार सुबह नूरपूर के विधायक राकेश पठानिया ने एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्दर ठाकुर के साथ घटनास्थल का दौरा किया। विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जायेगा। बहीं  एसडीएम नूरपूर डॉ सुरिंदर ठाकुर ने कहा कि पेट्रोल पम्प पर तैनात कर्मियों को कस्वे को बड़ी दुर्घटना से बचाने के लिए प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment