Friday, May 29, 2020

यहां भी हैं रोजगार के अवसर:अभिलाष शर्मा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 29 मई 2020  


-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद-जिला संयोजक अभिलाष शर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश रहा है भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि की विशेष भूमिका है। स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारत की रीड की हड्डी कृषि को कहा जाता था लेकिन वर्तमान समय में प्राथमिक क्षेत्र को छोड़कर तृतीयक क्षेत्र पर अर्थात सेवा क्षेत्र में भारतीय लोग अधिक सेवाएं दे रहे हैं वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण कई लोग बेरोजगार हो गए है इस महामारी के चलते लोग अपनी कंपनियों को छोड़कर घर वापस आ चुके है तथा वह जीवन के निर्वाह के लिए कृषि सबसे सुखद रोजगार रहेगा।
इस वैश्विक महामारी ने ना केवल भारत बल्कि पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था तथा रोजगार में उथल-पुथल ला दी है तथा भारत में कोरोना का प्रभाव काफी महीनों तक रहेगा तो इसके चलते भारत के लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। हमारे पास रोजगार का साधन तथा सबसे मजबूत साधन कृषि हमारा रोजगार बन सकता है क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश रहा है तथा कृषि के कारण हम घर में रहकर अपने जीवन निर्वाह के लिए प्रयास कर सकते हैं और मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं.
अभिलाष शर्मा ने कहां कि हमें इस समय राजनीतिक भेदभाव को त्याग कर देश की उन्नति - विकास तथा कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सभी लोगों को प्रयास करने चाहिए विश्व भर की सरकारें इस महामारी से लग रही है और हमारी भारत सरकार तथा प्रशासन ने इस महामारी पर काफी हद तक अंकुश लगाया है जोकि सहारनीय कार्य है तथा जनता ने भी भारत सरकार तथा प्रशासन का पूरा पूरा सहयोग दिया है लेकिन यह महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है तो मुझे आशा है की आगे भी समाज देश के लिए एक जुट होकर सहयोग देता रहेगा देश जीतेगा कोरोना हारेगा घर पर रहें सुरक्षित रहें तथा सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

No comments:

Post a Comment