Thursday, May 7, 2020

कोटला के पास ट्रक सूमो भिड़ंत में दो की मौत

राकेश शर्मा: जसूर: 07 मई 2020
पुलिस चौकी कोटला के अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो जाने का समाचार है। दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि एक को मामूली चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटला के पास भेड़ खड्ड की ओर से आ रही सूमो नंबर एचपी 01डी2256 की पालमपुर की और से आ रहे ट्रक नंबर  एचपी 37एफ9878 के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई। 
दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। दुर्घटना में मृतकों की पहचान विशाल (23 साल) पुत्र बलदेव निवासी दोखड्डा (नजदीक भेड़खड्ड) जौंटा तथा अक्षय कुमार (22 साल) पुत्र जोगिन्दर निवासी दोखड्डा डाकघर मोरठू जिला (चंबा) बतायी जा रही है। जबकि परवीन कुमार (23 साल) पुत्र हरबंस  निवासी दोखड्डा डाकघर मोरठू जिला (चंबा)  गंभीर रूप से घायल हो गया वहीँ ट्रक चालक राज कुमार उम्र 55 को मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को सरकारी अस्पताल नूरपुर भेजा दिया है और घायलों को टीएमसी टांडा भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment