राकेश शर्मा (जसूर) 16 मई 2020
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत पंचायत बदूही में वीरवार को दो पक्षों में हुई खूनी झड़प के मामले को लेकर एक पक्ष ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और एसपी कांगड़ा को भेजकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन पर तीन दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई पुख्ता कार्यवाही न करने का आरोप भी लगाया है।
शिकायतकर्ता सोनू धीमान पुत्र दरवारी लाल निवासी वार्ड नंबर 7 बदूही ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 14 मई शाम करीब साढ़े 6 बजे मेरा चचेरा भाई नूतन और साहिल अपनी बाइक पर घर के पास ही कही गए थे की इसी दौरान दिनेश कुमार पुत्र किशन चन्द ने उन दोनों का बेबजह रास्ता रोककर उनके साथ गाली गलौच और मारपीट की कोशिश की। मामला बढ़ता देख साहिल ने अपने घर फोन कर इस बारे सूचित किया।
इस दौरान वहां दिनेश कुमार और उसके परिवार के लग़भग 16 लोग डंडों, बेसवॉल, लोहे की रॉड आदि हथियारों से लैस हो कर वहां पहुँच गए।
सोनू के अनुसार जब हम वहां मौके पर पहुंचे तो दिनेश कुमार पुत्र किशन चन्द के साथ भारत भूषण पुत्र नेक राम, बिषय धीमान पुत्र नेक राम, गौरव धीमान पुत्र बिशन दास, विकास पुत्र संतोष लाल, विशाल पुत्र संतोष लाल, नेक पुत्र छज्जू राम, किशन चन्द पुत्र छज्जू राम, बिशन दास पुत्र छज्जू राम, संतोष लाल पुत्र छज्जू राम, नीलम पत्नी संतोष लाल, सन्देश कुमारी पत्नी नेक राम, सोमा देवी पत्नी किशन चन्द, उषा देवी पत्नी बिशन दास, सुमन पत्नी रिंकू ने हमारे परिवार पर जोरदार हमला कर दिया।
हमले में साहिल पुत्र प्रीतम चन्द, नूतन पुत्र मनोहर लाल, सोनू उर्फ नरेश कुमार पुत्र दरवारी लाल, दरवारी लाल पुत्र हंस राज, प्रीतम चन्द पुत्र हंस राज, सन्देश कुमारी पत्नी प्रीतम चन्द, सचिन कुमार पुत्र राम पाल इस जानलेवा हमले में बुरी तरह से घायल हो गए। हमले में दरवारी लाल 70, सुदेश कुमारी 58, नूतन 21 और सोनू उर्फ नरेश 42 को गम्भीर चोटे आई हैं। जिसमे नूतन नूरपुर सिविल अस्पताल में भर्ती है तो दरवारी लाल बाजू में फ्रैक्चर और सिर की चोट के चलते तथा सुदेश कुमारी पत्नी प्रीतम चन्द पेट मे आई गम्भीर चोटों के कारण टांडा मेडिकल कालेज में ही दाखिल है।
सोनू ने आरोप लगाया है की हमारी खड़ी कार को भी इन लोगों ने भारी नुकसान पहुंचाया गया है। सोनू उर्फ नरेश ने एसपी कांगड़ा और प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
इस मामले में स्थानीय पंचायत प्रधान विपन चौधरी का कहना है कि वीरवार शाम को पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर मैं मौके पर गया था तब तक घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया था।
वहीँ डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा का इस मामले में कहना है कि बदूही में हुए दो पक्षों के झगड़े को लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। घायलों का मेडिकल करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment