Friday, May 15, 2020

दिल्ली से लौटा फतेहपुर (काँगड़ा) का युवक कोरोना पॉजिटिव

राकेश शर्मा (जसूर) 15 मई 2020   
हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। दिल्ली से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक जिला काँगड़ा की तहसील फतेहपुर के गोलवां गॉव का निवासी है। 22 वर्षीय यह युवक एक विद्यार्थी है और 8 मई को अपने पिता जो की लैब टेक्नीशियन हैं के साथ दिल्ली नंबर की टैक्सी से आया था। 
डीसी काँगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया है की युवक को होम क्वारंटाइन में रखा गया था। इसी दौरान उसमे कोरोना के हल्के लक्षण आने पर उसके सैंपल लिए गए। सैंपल जाँच में पॉजिटिव पाए गए है। युवक को फतेहपुर से बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है। युवक के परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment