राकेश शर्मा (जसूर) 13 मई 2020
पुलिस थाना फतेहपुर में बुधबार को सुनेट निबासी कुलबिन्दर सिंह ने उसके साथ गाली गलौज़ करने और जान से मारने की धमकी देने पर एक लिखित शिकायत पत्र सौंप कर कर कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र में कुलविंदर ने आरोप लगते हुए कहा है कि गत देर शाम राहुल चौहान नामक व्यक्ति ने उसे घर से बुलाकर उसके साथ गाली गलौज़ करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
कुलबिंदर ने आरोप लगाया है कि धमेटा निबासी सूरज कान्त ने भी राहुल का साथ दिया। कुलबिंदर ने आरोप लगते हुए कहा है कि सूरज कान्त ने भी धमकी देते कहा उसकी पत्नी कांग्रेस पार्टी की सचिब हैं इसलिये उसे किसी भी केस में फंसाया जा सकता है ।
कुलबिन्दर ने डीएसपी ज्वाली ब एस एच ओ फतेहपुर से उक्त लोगों के खिलाफ कारबाई की अपील की है। वहीं थाना में तैनात मुंशी दबिन्दर सिंह ने कुलबिन्दर दबारा दी गई शिकायत की पुष्टि की है ।
No comments:
Post a Comment