Monday, May 4, 2020

बेसहारा गौ वंश की सेवा में दिन रात लगे नूरपुर के यह युवा


राकेश शर्मा (जसूर) 04 मई 2020
एक और जहां पुरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जिंदगी अस्त व्यस्त हुई पड़ी है वहीं नूरपुर के निस्वार्थ गौ सेवकों के बेसहारा गौ बंश के प्रति यह युवा दिन हो या रात धूप हो या बारिश इनकी सेवा भाव में कोई कमी नही आती। कोरोना महामारी में भी ये युबा अलग अलग जगह बेसहारा जो वंश को अपनी अपनी सेवाएं दे रहें हैं। लॉक डाउन के चलते यह युवा नियमित समय में बेसहारा गौ बंशजो के खाने पीने की व्यबस्थाओं में लगे देखे जा सकते हैं। 


जिला परिषद सदस्य उदय सिंह पठनीया ने कहा कि आज सुबह उन्हें किसी ने सुचना दी कि 2 जगह घायल गौ बंशज पड़े हैं। सुचना मिलते ही तत्काल करवाई करते हुए ये युवा अपने सेवाएं देने पहुंच गए। जिला परिषद सदस्य उदय सिंह पठानिया ने कहा कि ये युबा दिन रात निस्वार्थ भाब से सेवाएं दे रहे है जो बहुत ही सराहनीय है। 


विश्व हिन्दू परिषद नूरपुर जिला महामंत्री सुनील दत्त ने भी इन युवाओं की सराहना की है। सुनील दत्त ने कहा कि एक बार इन युवाओं को इंदौरा से घायल गौ बंशज की सूचना मिली थी और ये युवा अपनी सेवाएं देने नूरपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर अपनी निस्वार्थ सेवा देने पहुँच गए थे। जिला महामंत्री ने कहा कि इन युवाओं को नूरपुर, ज्वाली, फतेहपुर,  इंदौरा में भी इस निस्वार्थ सेवा कार्य को करते देखा गया है। 


शिवसेना कांगड़ा जिला उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा ने बताया कि इन युवाओं को बस सूचना मिलनी चाहिए कि कोई गौ बंशज घायल है और ये युवा पहुंच जाते है अपनी सेवा देने के लिए। उन्होंने लोगों से आग्रह  कि बेसहारा जो वंश की यथासंभव मदद करें।  


हिन्दू जागरण मंच के बेटी बचाओ आयाम के प्रान्त प्रमुख प्रदीप चिब ने कहा कि इन युवाओं द्वारा निस्वार्थ सेवा कार्य किया जा रहा है ये एक सराहनीय कार्य है।  

विश्व हिन्दू परिषद जिला नूरपुर अध्य्क्ष सुरेश गुलेरिया ने इन युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि इस भागदौड़ वाली दुनिया में भी इस तरह के निस्वार्थ सेवा कार्य के लिए ये युवा समय निकाल रहें है ये सराहनीय है।  इन युवाओं द्वारा गौ बंशजो के गले मे रेडियम कॉलर लगाए गए है जिस से अंधेरे में बेसहारा गौ बंशज दिख जाते है और सड़क दुर्घटनाएं होने से बच जाती है नूरपुर के संदीप जरियाल ने कहा कि सड़क पर घूम रही बेसहारा गौ बंशज के गले में पहनाये रेडियम कॉलर के कारण एक बार उनकी गाड़ी की दुर्घटना होने से बची है अतः मैं सभी गौ सेवको का दिल से धन्यवाद करता हूँ ।


No comments:

Post a Comment