Tuesday, May 5, 2020

पुलिस द्वारा सील ठेका भी खुला: जाँच जारी



राकेश शर्मा: जसूर: 05 मई 2020


उपमण्डल नूरपुर के तहत नागाबाड़ी में लाकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा सील किये गए शराब के ठेके को मंगलवार को पुलिस और आबकारी कराधान विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में खोल दिया गया। इस दौरान ठेके के अंदर पड़े स्टॉक को भी चैक किया गया है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर ठेके के साथ सटे अहाते पर छापामारी कर अहाते से 45 बोतले अवैध शराब बरामद की थी। पूछताछ के दौरान अहाता संचालक ने उक्त ठेके से शराब लेने की बात मानी थी जिसके चलते पुलिस ने उक्त ठेके को भी सील कर दिया था। 


मंगलवार को आबकारी एवम कराधान विभाग, पुलिस और ठेका संचालक की मौजूदगी में ठेके को खोल दिया गया। ठेका संचालक कुर्शीद मुहम्मद ने बताया कि शराब किसी अन्य जगह पकड़ी गई लेकिन उनके ठेके को जबरन सील कर दिया गया। 


वहीँ अहाता संचालक प्रीतम सिंह निवासी कोटपलाहड़ी, तहसील नूरपुर का कहना है कि उसने एक शादी के लिए यह शराब खरीदी थी लेकिन फिर फिर लाकडाउन की बजह से वह उसे अपने घर नही ले जा पाया। प्रीतम ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उस समय बर्बरता दिखाते हुए उससे मारपीट की जिससे उसे चोटें भी भी आई हैं। प्रीतम का कहना है कि अगर पुलिस ने शराब पकड़ी थी तो कानूनी कार्यवाही करती लेकिन उसके साथ बेबजह मारपीट की गई। प्रीतम द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की गई है और न्याय की मांग की गई है।


इस मामले में मुकेश कुमार असिस्टेंट कमीशनर स्टेट एक्साईज एन्ड टेक्सेशन विभाग नूरपुर का कहना है कि लाकडाउन के दौरान सील ठेके को मंगलवार को खोल दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 


वहीँ इस मामले में डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा का कहना है कि लाकडाउन के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त शराब ठेके के साथ सटे अवैध तौर पर चलाये जा रहे अहाते में शराब बिक रही है जिस पर पुलिस ने रेड कर 45 बोतलें शराब की पकड़ी थी। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में उक्त ठेके से ही शराब लेने की बात कबूली थी जिसके चलते अहाता संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ठेके को भी सील कर दिया गया था। मंगलवार को ठेके को खोलकर सम्बन्धित विभाग और ठेका संचालक की मौजूदगी में स्टॉक व अन्य दस्तावेज की जाँच की जा रही है। 


No comments:

Post a Comment