Wednesday, May 13, 2020

ठेहड़ की रोज़ी जम्वाल को ब्लॉक महिला कांग्रेस की कमान

राकेश शर्मा (जसूर) 13 मई 2020

विकास खंड नूरपुर की पंचायत ठेहड़ निवासी रोज़ी जम्वाल को नूरपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पद से नवाजा गया है। रोज़ी जम्वाल ने अपनी इस नियुक्ति पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है उसे वे बखूबी और पूरी निष्ठा व लग्न के साथ निभाने का प्रयत्न करेंगी। रोजी ने कहा कि वे सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूत बनाने का भरसक प्रयास करेंगी। ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्होंने जैनब चंदेल व खासतौर पर नूरपुर के पूर्व बिधायक अजय महाजन का धन्यवाद किया।
रोज़ी जम्वाल पिछले लगभग 18 बर्षो से राजनीति से जुड़ी हुई है। वह एक कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता होने के साथ साथ समाजसेवी महिला है और लोगो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। यह उनकी मेहनत व लग्न ही है जिस से वे इस मुकाम पर पहुची हैं।

No comments:

Post a Comment