Tuesday, May 19, 2020

पूरा प्रदेश मेरा परिवार: डाक्टर अनुराधा शर्मा

राकेश शर्मा (जसूर) 19 मई 2020
नर सेवा नारायण सेवा को अपना ध्येय मानते हुए आयुर्वेद डिस्पेंसरी पनियाला में कार्यरत सीनियर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराधा शर्मा कोरोना काल के इस संकट भरे दौर में आजकल पंजाब की सीमा के साथ सटे हिमाचल प्रदेश के भदरोआ बैरियर पर पंजाब व अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों के स्वस्थ की प्रारंभिक जांच कर अपनी सेवाएं दे रही हैं। 
अपने परिवार से दूर डाक्टर अनुराधा शर्मा का कहना है कि मुझे गर्व है कि हमारे उच्च अधिकारियों ने मुझे इस सेवा का मौका दिया जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं। इस महामारी में पूरा प्रदेश ही मेरा परिवार है और उसकी सेवा करना मेरा सबसे पहला धर्म है। 
कोरोना से बचाव के लिए उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि हमें नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में व्यायामके साथ उन खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़े। उन्होंने कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए आरोग्य सेतु ऐप को भी डाउनलोड करना चाहिए ताकि समय-समय पर आयुष मंत्रालय द्वारा इस महामारी से बचने के लिए जो दिशा निर्देश दिए जाएं उनका पालन करते हुए हम अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकें।

No comments:

Post a Comment