Monday, May 18, 2020

समाजसेवा का जज्वा लिए बांटे सैंकड़ों मास्क

राकेश शर्मा (जसूर) 18 मई 2020
विकास खण्ड नूरपुर की पंचायत ठेहड़ की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बालंटियर रोजी जम्बाल  ने अपने हाथों से सैकड़ों मास्क तैयार कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किये हैं। इसके साथ साथ रोजी ने अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित किया है । रोजी जम्बाल ने बताया कि जब प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य व अन्य विभागों के कर्मचारी कोविड 19 के चलते पैदा हुई स्थिति के बाद दिन रात कार्य मे जुटे हैं तो ऐसे में हम सभी लोगों का भी दायित्व बनता है कि संकट की इस घड़ी में किसी न किसी रूप में सब लोग मिलकर प्रशासन को यथासम्भव अपना योगदान दें। 
रोजी ने बताया कि उसने अपने निजी खर्च से यह सेवा प्रदान की है ताकि लोग सुरक्षित रहें। रोजी जम्बाल ने तमाम एनआरएलएम की सदस्यों और क्षेत्रीय महिलाओं से आह्वाहन किया कि संकट की इस घड़ी में और भी अधिक ऊर्जा से कार्य करते हुए लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए जागरूक करने में अपनी और सक्रिय भूमिका अदा करें। रोजी ने लोगों से भी आग्रह है कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपनी और अन्य लोगों को सुरक्षित रखने में सहयोग करे।

No comments:

Post a Comment