Friday, June 12, 2020

काँगड़ा की अनदेखी पर भाजपा विधायकों की मोहर:अजय महाजन

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 12  जून 2020  

केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में कांगड़ा की हो रही घोर अनदेखी की भाजपा के विधायक ही पुष्टि कर कांग्रेस के दाबे पर अपनी मोहर लगा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी काँगड़ा की अनदेखी पर काफी अरसे से आवाज उठा रही थी। प्रदेश में भाजपा के ढाई साल के कार्यकाल में विकास के मामले में कांगड़ा पिछड़ कर रह गया है जो योजनाएं कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लाई गई थी वर्तमान सरकार में उनकी शिलान्यास पट्टिकाएं बदलना या उखाड़ना ही भाजपा की एकमात्र उपलब्धि है। यह कहना है जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर विधायक अजय महाजन का। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिला काँगड़ा को हमेषा राजनीतिक और विकास के मामले में अग्रणी पंक्ति में रखा गया। 
महाजन ने आरोप लगाया कि 4 करोड़ से नूरपुर शहर में बन रही पार्किंग की शिलान्यास पट्टिका तोड़ना और उस जगह में अवैध कब्जा स्पष्ट प्रमाण है । महाजन ने कहा कि इस समय भाजपा में मचा घमासान उसका आंतरिक मामला है पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला की अनदेखी की बात को सरकार के नुमाइंदे अब खुद कर वास्तविक स्थिति बता रहे हैं इससे साफ सिद्द होता है कि जिला कांगड़ा किस मुहाने पर खड़ा है । 
महाजन ने कहा कि डब्बल इंजन की सरकार होने के बावजूद जिला कांगड़ा के बड़े प्रोजेक्टों में शुमार सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मटौर शिमला व पठानकोट मंडी फोरलेन योजना, धर्मशाला में मिनी ट्यूलिप गार्डन, रोपवे, स्मार्ट सिटी आदि अनेक बड़ी योजनाएं खटाई में पड़ी हुई हैं तो ब्रिक्स के तहत जिला कांगड़ा को मिलने वाले पैसे का भी हक नही मिल पाया । उसके विपरीत फतेहपुर में स्थित तीन बड़े प्रोजेक्टों का कार्यालय मंडी शिफ्ट कर दिया गया जिससे साफ जाहिर है कि जिला कांगड़ा के विकास के लिए भाजपा सरकार की क्या मंशा है ।
महाजन ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र के जसूर में आधुनिक बस स्टैंड पर विधायक राकेश पठानिया की टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले विधायक राकेश पठानिया ने नूरपुर में मुख्यमंत्री के समक्ष बस स्टैंड का काम शुरू होने की बात सार्वजनिक मंच पर कही थी लेकिन अब असलियत बताते हुए एक पत्थर न लगने की बात स्वीकार कर रहे हैं तो विधायक यह स्पष्ट करें कि उन्होंने झूठ बोलकर जनता को गुमराह क्यों किया? उन्होंने कहा कि केवल लारों और नारों को विकास नही कहा जाता । महाजन ने कहा कि कोविड के संकट में केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता को राहत के नाम पर पैट्रोल , डीजल और रसोई गैस की कीमतों में भारी वृद्धि कर उनपर भारी आर्थिक बोझ डाला है। महाजन ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार की आंखों के सामने स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले ने देवभूमि को शर्मसार कर दिया है । सरकार इस मामले पर पूरी पारदर्शिता से जांच करवाएं ताकि असलियत जनता के सामने आए । महाजन ने कहा कि महामाारी केे कारण प्रदेश में लाखों लोग रोजगार से हाथ धो बैठे हैं उनको आशा थी कि सरकार उनके लिए खड़ी होगी लेकिन 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज भी आंकड़ों का ही मायाजाल निकला और राहत के नाम पर लोगों को ऋण देने को राहत का नाम दे दिया गया ।
महाजन ने कहा कि देश इस समय गम्भीर स्थिति से गुजर रहा है केंद्र की सत्ता सीन सरकार को महामारी से शीघ्र उभरने के लिए और अधिक समुचित कदम उठाने चाहिए थे लेकिन लगातार बढ़ती जा रही बीमारी के बीच जनता को अपने हाल पर छोड़कर बिहार व अन्य राज्यों में करोड़ों फूंककर वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं । महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार आपदा के समय सरकार में खाली मंत्री पदों के लिए विधायकों में सरेआम नूराकुश्ती हो रही है । भाजपा विधायकों में मंत्री पद के लिए एक अनार सौ बीमार की स्थिति है । लोगों की समस्याओं को हल करने की बजाय विधायक मंत्री पद पाने की भागदौड़ में व्यस्त हैं ।
महाजन ने कहा कि कांग्रेस एक जिम्मेदार विपक्ष होकर आम जनता की आवाज को लगातार उठाती आ रही है । सरकार के गलत कृत्यों और विकास में हो रही अनदेखी पर विपक्ष चुप नही बैठेगा ।

No comments:

Post a Comment