राकेश शर्मा (जसूर) 06 जून 2020
नूरपुर के युवा नेता डॉक्टर चिराग वैद्य गुप्ता को शहरी युवा कांग्रेस नूरपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉक्टर चिराग ने अपनी नियुक्ति के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन तथा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुनीश ठाकुर का आभार प्रकट किया है। चिराग ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें बड़ी अहम जिम्मेदारी सौंपी है जिस पर वे पूरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।
डॉक्टर चिराग ने कहा कि पूर्व विधायक अजय महाजन के नेतृत्व में शहरी युवा कांग्रेस में नई जान फूंकने और युवा वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में युवा कांग्रेस से जोड़ने का अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा ।
डॉक्टर चिराग ने कहा कि वर्तमान केंद्र व् प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा कांग्रेस की जनहितेषी नीतियों से जनता को अवगत करवाने का वे भरपूर प्रयास करेंगे इसके लिए युवा वर्ग को जागृत करने का अभियान छेड़ा जाएगा।
No comments:
Post a Comment