शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 15 जून 2020
आधुनिक पब्लिक स्कूल्, जसूर में रक्तदान-महादान पर चित्रकला व कविता गायन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। विश्व रक्तदान दिवस पर घर बैठो जीतो प्रतियोगिता में कक्षा एल.के.जी से दूसरी तक कविता गायन व गीत गायन और कक्षा तीसरी से दसवी तक रक्तदान-महादान पर चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमे लगभग 100 प्रतियोगियो ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम कक्षा एल.के.जी में कविता गायन में रेहान्श, यू.के.जी में हर्षिता व शिवान्श, गीत गायन में कक्षा पहली से कृतिका व आरव, दूसरी से सुधान्शु ने अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । कक्षा तीसरी से दसवी तक के छात्रो में रक्तदान महादान विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गयी। जिसमे कक्षा तीसरी से रुहानी व नमन, चौथी से राधिका, पाचवी से सिमरन, छठी से सिमरन कौर व रिधिमा, सातवी से अन्तरिक्ष,राशि, पलक, व कृतिका, आठवी से सुजल, महक, आस्था, कन्चन व वन्शिका , नवमी से भूमिका व दसवी से कशिश व कनिका ने अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी बच्चो को रक्तदान के बारे जागरूक करते हुए बताया कि अगर रक्तदान करने से किसी दूसरे व्यक्ति जिन्दगी बचई जा सके तो जरूर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने विशेष रुप से एन.वी.डी.सी.(नूरपुर ब्लड डोनर क्लब) के चेयरमैन श्री राजीव पठानिया जी द्वारा सन्चालित ब्लड डोनर क्लब के जीवन के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि वो किस तरह से इस ग्रुप को सन्चालित कर रहे है और न सिर्फ़ नूरपुर बल्कि हिमाचल, पूरे भारत अपितु विश्व के किसी कोने में भी जिन जरुरतमन्द लोगो को खून की जरुरत होती है उन्हें समय पर अपने अथक प्रयासो से खून उपलब्ध करवाकर मानवता का परिचय देते हैं। उन्होने सभी बच्चो व उनके अभिभावको को श्री राजीव पठानिया के पदचिन्हो पर चलने के लिए प्रेरित किया व किसी भी व्यक्ति जो कि बीमार पड़ा हो उसकी सहायता करने के लिए भी सभी लोगो से आग्रह किया कि जरुरी नही कि वो सहायता एक पैसे के रुप में ही हो, उस बीमार व्यक्ति की सहायता आप उसको रक्तदान करके भी कर सकते है।
इस विशेष मौके पर स्कूल के सभी अध्यापकों सुचेता, सुमन, लक्ष्मी, सिमरन, पूनम, डिम्पल, मन्जु, पूनम, अदिति, सरला, रीना, अन्जु, वन्दना, रुपेन्द्र, मधु, बिन्दिया, लीना, मोनिका, राजेश व रवि का विशेष रुप से धन्यवाद किया जिन्होंने कोरोना नामक इस बीमारी के सन्कट में घर पर ही सभी बच्चो को रक्तदान महादान के इस विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित किया।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि सभी प्रतियोगी जिन्होंने अपनी कक्षा में इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उन सभी विध्यार्थियो को स्कूल खुलने पर पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में स्कूल प्रधानाध्यापक ने सभी लोगो को विश्व रक्तदान दिवस की शुभकामनाए दी ।
No comments:
Post a Comment