Monday, June 15, 2020

मिलिए एक दिन की एसडीएम पलक इंदौरिया से

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 15 जून 2020 

मेरे सपनों कि उड़ान आसमान तक है 
मुझे बनानी अपनी पहचान आसमां तक है।
मैं कैसे हार मान लूं और थक कर बैठ जाऊं,
मेरे हौसलों की बुलंदी आसमां तक है।
जब मन में कुछ करने की दृढ़ इच्छा और संकल्प हो तो जिंदगी में कोई भी बड़ा मुकाम हासिल करना मुश्किल नहीं होता है। इंदौरा उपमंडल के जनेरा गांव की पलक इंदौरिया आईएएस बनकर देश की सेवा करने के साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को सही मायनों में साकार करना चाहती है। समरहिल स्कूल लोधवां की छात्रा ने हाल ही में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के नतीजों में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर न सिर्फ  अपना, माता पिता बल्कि अपने स्कूल तथा अपने क्षेत्र  का नाम भी रोशन किया है।   
पलक एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं तथा प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना आज से ही अपने मन में संजो कर रखा है। पलक ने आज सोमवार को एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान उसके पिता संतोष कुमार भी साथ उपस्थित रहे।
एसडीएम ने पलक को उसकी सफलता पर बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने पलक को अपने साथ वाली कुर्सी में बैठा कर प्रशासनिक कार्यों बारे बारीकी से समझाया। उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में ले जाकर उसे हर प्रशासनिक कार्य को करने के तरीकों व उस पर एक प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर निर्णय लेने के गुर भी सिखाए।
सुरेंद्र ठाकुर ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पलक की लग्न और मेहनत से उसके सपनों की उड़ान को मंजिल अवश्य मिलेगी। उन्होंने पलक को भरोसा दिया कि भविष्य में जब भी उसे उनकी तरफ से किसी भी सहयोग की आवश्यकता होगी तो वह इसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

No comments:

Post a Comment