राकेश शर्मा (जसूर) 26 जून 2020
जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है प्रदेश में विकास की गति ठप्प होकर रह गई है। वहीँ नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी प्रशासनिक अमले की अदलाबदली की अतिरिक्त कोई अन्य कार्य नहीं हो रहा। क्षेत्र की अधिकांश पंचायतें में भी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। यह कहना है जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का। महाजन ने नूरपुर के विधायक राकेश पठानियाँ पर आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक के कार्यकाल में नूरपुर के विकास की दिशा ही भटक गई है।
अजय महाजन ने कहा कि खण्ड विकास कार्यालय नूरपूर की हालत यह है कि ढाई साल में चार खण्ड अधिकारियों का तबादला हो चुका है और वर्तमान में भी यह पद अपने भरे जाने की बाट जोह रहा है। नगर परिषद नूरपुर में ईओ का पद लंबे समय से खाली पड़ा है जिससे ब्लाक व नगर परिषद के तहत होने वाले कार्यों पर भी ग्रहण लगा हुआ है।
महाजन ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में नया तो क्या कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं के काम भी अधूरे पड़े हैं। वहीं विकास खण्ड कार्यालय से अब तक चार विकास खण्ड अधिकारियों का यहां से तबादला हो चुका है तो एसबीपीओ सहित कनिष्ठ अभियंताओं के पद खाली हैं। महाजन ने कहा नगर परिषद नूरपुर में लंबे समय से ईओ का पद खाली पड़ा है और अधिकारियों व कर्मचारियों के अभाव में विकास कार्यों पर बुरा असर पड़ा है जिसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
अजय महाजन ने कहा कि क्षेत्र के बाहरी राज्यों में रोजगार की तलाश में गए क्षेत्र के लोग कोविड 19 के चलते भारी तादाद में बेरोजगार हो कर क्षेत्र में वापिस आए हैं उन्हें आशा थी कि अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए वे लोग मनरेगा में दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर लेंगे लेकिन विकास खण्ड में खण्ड अधिकारी व अन्य कर्मियों की कमी पंचायतों के विकास कार्यों पर भारी पड़ रही है विकास कार्य रुके पड़े हैं और लोगों को मनरेगा में भी रोजगार के लाले पड़ रहे हैं।
अजय महाजन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है उनके पंचायतों में सत्ता पक्ष की ओर से सरेआम धक्केशाही की जा रही है जोकि चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन है। महाजन ने कहा कि बदला और बदली की नीति से न तो विकास सम्भव हो सकता है न ही जनता का भला हो सकता है । अजय महाजन ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकारों से खिलवाड़ सहन नहीं किया जायेगा। महाजन ने कहा की यदि शीघ्र सौतेले व्यवहार को बंद नही किया गया तो कांग्रेस पार्टी संघर्ष के लिए मजबूर हो जाएगी।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बलदेव पप्पी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू, पंचायत समिति नूरपुर के अध्यक्ष सन्देश डडवाल, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतबीर सिंह, भलून पंचायत प्रधान राजीव मेहरा व कपिल सिंह भी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment