Sunday, June 7, 2020

जसूर की बेटी ने यूरोप में गाड़े सफलता के झंडे

राकेश शर्मा (जसूर) 06 जून 2020
हिमाचल की एक बेटी ने यूरोप में अपनी काबलियत का परचम फहराया है। मूल रूप से जसूर निवासी ऋचा पठानिया (राणावत) की काबलियत को देखते हुए प्रतिष्ठित आईटी कम्पनी (AVANADE) ने यूरोप प्रमुख का कार्यभार सौंपा है।  AVANADE  की स्थापना दो दिग्गज कंपनियों एक्सेंचर और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अप्रैल 2000 की गई थी। गाड़े सफलता के झंडे 
ऋचा पठानिया (राणावत) हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की तहसील नूरपुर के प्रमुख व्यापकरि कस्बा जसूर निवासी श्री गोविन्द सिंह पठानिया और INTACH की प्रदेश संयोजिका एवम महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा मालविका पठानिया की बेटी है। ऋचा की इस कामयावी पर न कस्वे में ख़ुशी की लहर है।  
ऋचा को कम्पनी को आगे बढ़ाने और इस कम्पनी में महिलाओं को आई टी सेक्टर में प्रेरित करने के लिये दिसम्बर 2019 में 'द स्टार ऑफ यूरोप' अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है। अब AVANADE ने ऋचा को यूरोप प्रमुख की जिम्मेवारी सौंपी है। ऋचा अब 15 देशो जिनमें ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, स्पेन,  स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड और इंग्लैंड जैसे देश शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment